चौथी राष्ट्रीय फिनस्विमिंग चैम्पियनशिप,2024

  • पश्चिम बंगाल के तैराकों ने चौथी राष्ट्रीय फ़िनस्विमिंग चैंपियनशिप 2024 में पूर्ण प्रभुत्व प्रदर्शित किया।
  • पश्चिम बंगाल ने 67 स्वर्ण, 43 रजत और 41 कांस्य सहित 151 पदकों के साथ टीम चैम्पियनशिप का खिताब जीता।
  • कर्नाटक 50 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। उनके तैराकों ने 17 स्वर्ण, 18 रजत और 15 कांस्य पदक जीते।
  • उत्तराखंड ने 8 स्वर्ण, 6 रजत और 7 कांस्य पदक सहित 21 पदकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
  • हरियाणा ने भी 21 पदक (6 स्वर्ण, 10 रजत और 5 कांस्य) जीते, लेकिन उत्तराखंड से 2 स्वर्ण कम जीतने के कारण चौथे स्थान पर रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Competition Commission of India (CCI) imposes ₹213.14 crore fine on Meta (formerly Facebook)

The Competition Commission of India (CCI) has imposed a fine of ₹213.14 crores on Meta (formerly Facebook) .  This fine was imposed due to...

Popular Posts