- 25 नवंबर को, अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन (आईसीए) वैश्विक सहकारी शिखर सम्मेलन 2024 का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में किया और संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 का भी शुभारंभ किया।
- वैश्विक स्तर पर सहकारिताओं के शीर्ष संगठन आईसीए के 130 साल के इतिहास में आईसीए वैश्विक सहकारी सम्मेलन और आईसीए आम सभा पहली बार भारत में आयोजित की जा रही है।
- वैश्विक सम्मेलन का आयोजन भारतीय कृषक उर्वरक सहकारी लिमिटेड (इफको) द्वारा आईसीए और भारत सरकार तथा भारतीय सहकारी संस्थाओं अमूल और कृभको के सहयोग से किया जा रहा है।
- इसका आयोजन 25-30 नवंबर तक किया जाएगा।
- सम्मेलन का विषय, ‘‘सहकारिता सभी के लिए समृद्धि का निर्माण है”, जो भारत सरकार के ‘‘सहकार से समृद्धि” (सहकारिता के माध्यम से समृद्धि) के दृष्टिकोण के अनुरूप है।
Tags:
सम्मेलन/समारोह