जनजातीय गौरव दिवस

  • जनजातीय गौरव दिवस (Tribal Pride Day) भारत में हर साल 15 नवम्बर को मनाया जाता है। 
    इस दिन का उद्देश्य देश के जनजातीय समुदायों के योगदान, उनकी संस्कृति, और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना है।

  • 15 नवम्बर को संताल आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के अग्रदूत विरसा मुंडा की जयंती होती है, जिन्होंने आदिवासी समाज के अधिकारों के लिए संघर्ष किया और अंग्रेजी शासन के खिलाफ विद्रोह किया। 

  • वह 'मुंडा आंदोलन' के प्रमुख नेता थे, जिन्होंने आदिवासी समाज के लिए एक स्वतंत्र और सम्मानजनक जीवन की ख्वाहिश की थी।

  • विरसा मुंडा को आदिवासी समुदाय में एक महान नेता और नायक के रूप में सम्मानित किया जाता है, और उनके योगदान को याद करते हुए यह दिन मनाया जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

SAMAPA Awards,2024

The winners of the 2024 SaMaPa Awards have been announced. Nityanand Haldipur, Shashi Vyas, Kamalini Dutt, Harish Tiwari and Bashir Arif wil...

Popular Posts