प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(02-12-2024)

1. किस हाल ही में ब्रह्मोस एयरोस्पेस का नया प्रमुख नियुक्त किया गया?
(a) एस सोमनाथ
(b) अनिल कुमार शर्मा
(c) डॉ. जयतीर्थ राघवेंद्र जोशी
(d) डॉ. समीर वी. कामत

2. भारत के पहले ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल स्टेशन का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) जयपुर
(b) शिमला
(c) गुवाहाटी
(d) लेह

3. झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?
(a) कल्पना सोरेन
(b) नीतीश कुमार
(c) हेमंत सोरेन
(d) संतोष कुमार गंगवार

4. 'वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन' योजना के तहत कितने कैलेंडर वर्षों के लिए धनराशि आवंटित की गई?
(a) 2 वर्ष
(b) 3 वर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) 4 वर्ष

5. अटल इनोवेशन मिशन के लिए सरकार ने कितने करोड़ मंजूर किये है?
(a)  ₹2,650 करोड़
(b)  ₹2,750 करोड़
(c) ₹2,850 करोड़     
(d) ₹2,950 करोड़

6. सरकार ने हाल ही में पैन 2.0 प्रोजेक्ट के लिए कितने करोड़ मंजूर किये है?
(a)  ₹1,235 करोड़
(b)  ₹1,335 करोड़
(c) ₹1,435 करोड़     
(d) ₹1,535 करोड़

7. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने किस कंपनी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
(a) टाटा स्टील
(b) जॉन कॉकरिल इंडिया लिमिटेड
(c) लार्सन एंड टुब्रो
(d) हिंदुस्तान इस्पात लिमिटेड

8. 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का गोल्डन पीकॉक पुरस्कार किस फिल्म को मिला?
(a) द न्यू ईयर दैट नेवर केम
(b) टॉक्सिक
(c) लाइफ ऑफ पाई
(d) पैरासाइट

9. 'एकलव्य' ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म हाल ही में किसके द्वारा लांच किया गया?
(a) भारतीय वायुसेना
(b) भारतीय नौसेना
(c) भारतीय थलसेना
(d) भारतीय तटरक्षक बल

10. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मार्ट का आयोजन कहां किया गया?
(a) कॉर्बेट नेशनल पार्क
(b) काजीरंगा नेशनल पार्क
(c) कान्हा नेशनल पार्क
(d) ताडोबा नेशनल पार्क

उत्तर:-

1. (c) डॉ. जयतीर्थ राघवेंद्र जोशी

हाल ही में डॉ. जयतीर्थ राघवेंद्र जोशी को सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल प्रणाली के निर्माणकर्ता संगठन ब्रह्मोस एयरोस्पेस का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है. उन्होंने भारत के मिसाइल कार्यक्रमों, विशेषकर पृथ्वी और अग्नि मिसाइल प्रणालियों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

2. (d) लेह

भारत के पहले ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल स्टेशन का उद्घाटन लेह, लद्दाख में किया गया जो प्रतिदिन 80 किलोग्राम ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन करेगा. यह सेंटर पांच हाइड्रोजन ईंधन सेल बसों को बिजली देगा. इसका निर्माण अमारा राजा इंफ्रा ने एनटीपीसी लिमिटेड के लिए किया है.

3. (c) हेमंत सोरेन

झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता हेमंत सोरेन ने चौथी बार झारखंड के सीएम के तौर पर शपथ ली है. सोरेन की पार्टी ने हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव इ शानदार जीत दर्ज की थी. हेमंत सोरेन राज्य की बरहेट सीट से विधायक चुने गए था. वह साल 2013 में पहली बार राज्य के मुख्यमंत्री बने थे.

4. (b) 3 वर्ष

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 'वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन' को मंजूरी दे दी है. नई केंद्रीय क्षेत्र योजना के रूप में 3 कैलेंडर वर्षों, 2025, 2026 और 2027 के लिए वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन के लिए कुल लगभग 6,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. यह योजना, शोध लेखों और जर्नल प्रकाशनों तक देशव्यापी के लिए लांच की गयी है.  

5. (b)  ₹2,750 करोड़

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में नीति आयोग के तहत चल रहे, अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) को 31 मार्च, 2028 तक ₹2,750 करोड़ के आवंटन के साथ जारी रखने की मंजूरी दी. एआईएम 2016 में नीति आयोग द्वारा स्थापित एक प्रमुख पहल है.  

6. (c) ₹1,435 करोड़

सरकार ने हाल ही में पैन 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है, पैन 2.0 का लक्ष्य टेक्नोलॉजी के माध्यम से करदाता पंजीकरण सिस्टम को बदलना है. इस समय देश में कुल 78 करोड़ पैन जारी है जिनमें 98% व्यक्तियों के लिए जारी किये गए है. डिजिटल इंडिया के लक्ष्यों के अनुरूप यह फैसला लिया गया है.   

7. (b) जॉन कॉकरिल इंडिया लिमिटेड

महारत्न, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL), ने मुंबई में वैश्विक जॉन कॉकरिल समूह की भारतीय शाखा, जॉन कॉकरिल इंडिया लिमिटेड (JCIL) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए. इसका उद्देश्य व्यापक उद्योग विशेषज्ञता और नवाचार और स्थिरता के लिए काम करना है.

8. (b) टॉक्सिक

55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में लिथुआनिया की फिल्म "टॉक्सिक" को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का प्रतिष्ठित गोल्डन पीकॉक पुरस्कार दिया गया , जबकि रोमानिया के निर्देशक बोगदान मुरेसनु को उनकी फिल्म "द न्यू ईयर दैट नेवर केम" के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का सिल्वर पीकॉक पुरस्कार मिला.   

9. (c) भारतीय थलसेना

भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने हाल ही में भारतीय सेना के लिए “एकलव्य” ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म शुरू किया है. इस प्लेटफॉर्म को आर्मी डेटा नेटवर्क पर होस्ट किया गया है और इसमें एक स्केलेबल आर्किटेक्चर है. एकलव्य सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म एक ट्रेनिंग प्लेटफ़ॉर्म है.

10. (b) काजीरंगा नेशनल पार्क

 देश के पूर्वोत्तर भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मार्ट (आईटीएम) का 12वां संस्करण 27 नवंबर, 2024 को असम के काजीरंगा में शुरू हुआ. इसका आयोजन पर्यटन मंत्रालय द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है.  

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Major Dhyan Chand Khel Ratna Award

Gukesh D (chess), Harmanpreet Singh (hockey), Manu Bhaker (shooting) and Praveen Kumar (Paralympic high jumper) received the Major Dhyan Cha...

Popular Posts