1. संयुक्त सैन्य अभ्यास हरिमाऊ शक्ति का आयोजन भारत किस देश के साथ करता है?
(a) सिंगापुर
(b) श्रीलंका
(c) मलेशिया
(d) मालदीव
2. आईसीसी के सबसे युवा अध्यक्ष के तौर पर किसने पदभार संभाला है?
(a) सौरव गांगुली
(b) जय शाह
(c) ग्रेग चैपल
(d) रोजर बिन्नी
3. नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने किसे एफबीआई निदेशक के रूप में नामित किया है?
(a) विवेक रामास्वामी
(b) एलन मस्क
(c) काश पटेल
(d) इनमें से कोई नहीं
4. सैयद मोदी इंटरनैशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में किसने गोल्ड मेडल जीता?
(a) पीवी सिंधु
(b) अंकिता रैना
(c) साइना नेहवाल
(d) अदिति अशोक
5. अर्जुन एरिगैसी क्लासिकल शतरंज में 2800 एलो रेटिंग हासिल करने वाले कौन से भारतीय खिलाड़ी हैं?
(a) पहले
(b) दूसरे
(c) तीसरे
(d) चौथे
6. गेल ने किस कंपनी के साथ एलएनजी जहाज के लिए दीर्घकालिक चार्टर अनुबंध पर हस्ताक्षर किए?
(a) मित्सुबिशी कॉर्पोरेशन
(b) "के" लाइन
(c) रिलायंस इंडस्ट्रीज
(d) शेवरॉन
7. राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 28 नवंबर
(b) 29 नवंबर
(c) 01 दिसंबर
(d) 02 दिसंबर
8. विश्व का पहला हाई-ऐल्टिट्यूड वाला पैरा स्पोर्ट्स सेंटर कहां स्थापित किया जाएगा?
(a) श्रीनगर
(b) लेह
(c) ईटानगर
(d) गंगटोक
9. राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण का नया कार्यकारी अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई
(b) जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़
(c) जस्टिस संजीव खन्ना
(d) जस्टिस राजीव सिन्हा
10. हाल ही में मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग का नया ब्रांड एम्बेसडर किसे नियुक्त किया गया है?
(a) विक्रांत मेस्सी
(b) मनोज वाजपेयी
(c) पंकज त्रिपाठी
(d) नवाजुद्दीन सिद्दीकी
उत्तर:-
1. (c) मलेशिया
भारत-मलेशिया संयुक्त सैन्य अभ्यास हरिमाऊ शक्ति (Military Exercise HARIMAU SHAKTI) का चौथा संस्करण आज मलेशिया के पहांग जिले के बेंटोंग कैंप में शुरू हुआ. यह अभ्यास 2 दिसंबर से 15 दिसंबर 2024 तक आयोजित किया जाएगा. इसमें भारतीय टुकड़ी का प्रतिनिधित्व महार रेजिमेंट की एक बटालियन कर रही है.
2. (b) जय शाह
जय शाह ने 1 दिसंबर को आधिकारिक तौर पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला है, जो वैश्विक क्रिकेट प्रशासन में एक नया अध्याय है. वह ग्रेग बार्कले की जगह आईसीसी के नए अध्यक्ष बने है. ICC प्रमुख का लक्ष्य LA28 ओलंपिक और महिला खेल के माध्यम से क्रिकेट को बढ़ावा देना है.
3. (c) काश पटेल
हाल ही में भारतीय-अमेरिकी कश्यप "काश" पटेल को नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एफबीआई निदेशक के रूप में नामित किया. अरबपति और एक्स के मालिक एलन मस्क ने उन्हें बधाई दी है. उनका जन्म 1980 में न्यूयॉर्क में गुजराती मूल के माता-पिता के घर हुआ था, जो पूर्वी अफ्रीका से आए थे.
4. (a) पीवी सिंधु
भारत की स्टार बैडमिंटन महिला प्लेयर पीवी सिंधु अपने करियर में तीसरी बार सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता है. सिंधु ने फाइनल मुकाबले में चीन की खिलाड़ी को मात दी. भारत के लिए ओलंपिक में 2 बार मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु के लिए साल 2024 का यह पहला बड़ा ख़िताब है.
5. (b) दूसरे
अर्जुन एरिगैसी (Arjun Erigaisi) 2800 एलो रेटिंग हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बन गए है. वह इस प्रतिष्ठित क्लब में विश्वनाथन आनंद के साथ शामिल हुए. 21 वर्षीय वारंगल के खिलाड़ी ने शतरंज ओलंपियाड में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीते और विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंचकर इतिहास में 16वें खिलाड़ी बने.
6. (b) "के" लाइन
गेल ने सिंगापुर स्थित "के" लाइन के साथ अपने पहले दीर्घकालिक एलएनजी जहाज चार्टर अनुबंध पर हस्ताक्षर किए. इस जहाज की टैंक क्षमता 1,74,000 क्यूबिक मीटर होगी और इसे सैमसंग हेवी इंडस्ट्रीज द्वारा निर्मित किया जाएगा. यह सौदा 2027 तक चालू होने की योजना के साथ गेल की परिवहन क्षमताओं को मजबूत करेगा.
7. (d) 02 दिसंबर
भारत में हर साल 2 दिसंबर को राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया जाता है, यह दिवस 1984 की भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों के सम्मान में आयोजित किया जाता है. यह दिवस प्रभावी प्रदूषण नियंत्रण उपायों की आवश्यकता पर बल देते हुए स्वास्थ्य और पर्यावरण पर प्रदूषण के गंभीर प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाता है.
8. (b) लेह
देश में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, लेह, लद्दाख में जल्द ही विश्व का पहला हाई-ऐल्टिट्यूड वाला पैरा स्पोर्ट्स सेंटर स्थापित किया जाएगा. इसके लिए लद्दाख ऑटोनॉमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल (LAHDC), लेह, और आदित्य मेहता फाउंडेशन (AMF) के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए है.
9. (a) जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश भूषण रामकृष्ण गवई को राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (NALSA) के नए कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नामित किया है. न्यायमूर्ति गवई भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना का स्थान लेंगे, जो पहले यह पद संभाल चुके थे. NALSA की परंपरा के अनुसार, कार्यकारी अध्यक्ष का पद भारत के सर्वोच्च न्यायालय के दूसरे वरिष्ठतम न्यायाधीश के पास होता है.
10. (c) पंकज त्रिपाठी
बॉलीवुड स्टार पंकज त्रिपाठी को हाल ही में मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है. मध्य प्रदेश को अपने जीवंत वन्य जीवन, और ऐतिहासिक स्थलों के लिए अक्सर भारत का दिल कहा जाता है. इस फैसले से राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.