प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(21-12-2024)

1. हाल ही में 'बांग्लार बारी' आवास योजना किस राज्य में शुरू की गयी?
(a) तमिलनाडु
(b) हरियाणा
(c) पश्चिम बंगाल
(d) असम

2. भारत में नेपाल के राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) राम अवध सिंह
(b) डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा
(c) रामबरन यादव
(d) अभिमन्यु सिंह

3. इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था की कितनी वृद्धि का अनुमान लगाया है?
(a) 6.2%
(b) 6.3%
(c) 6.4%
(d) 6.6%

4. एशियाई रोल बॉल चैंपियनशिप का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) गोवा
(d) तमिलनाडु

5. भारतीय महिला टीम ने T20I क्रिकेट इतिहास का अपना सबसे बड़ा स्कोर किस टीम के खिलाफ बनाया?
(a) इंग्लैंड
(b) पाकिस्तान
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) वेस्टइंडीज

6. एशियन यूथ और जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2024 का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) दोहा
(b) मुंबई
(c) काठमांडू
(d) दुबई

7. साल 2025 के खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पैरा गेम्स की मेजबानी कौनसा राज्य करेगा?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) बिहार
(d) असम  

8. हाल ही में इसरो ने 'गगनयान' मिशन के लिए किस देश की स्पेस एजेंसी के साथ समझौता किया है?
(a) जापान
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) चीन
(d) जर्मनी   

9. किस देश आईसीए वैश्विक सहकारी सम्मेलन की मेजबानी की?
(a) जापान
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) भारत
(d) जर्मनी  

10. हाल ही में कौनसा देश आईएसए का पूर्ण सदस्य बना है?
(a) न्यूजीलैंड
(b) गयाना
(c) जिम्बाब्वे
(d) आर्मेनिया

उत्तर:-

1. (c) पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांग्लार बारी आवास पहल शुरू की है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है. इस योजना के तहत, प्रत्येक पात्र परिवार को कुल ₹1.20 लाख मिलेंगे, जो ₹60,000 प्रत्येक की दो किस्तों में वितरित किए जाएंगे.

2. (b) डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा

नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने 18 दिसंबर 2024 को डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा को भारत में नेपाल का राजदूत पुनः नियुक्त किया. यह जानकारी राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी एक नोटिस में दी गई है, जिसमें बताया गया कि शर्मा की नियुक्ति मंत्रिपरिषद की सिफारिश पर की गई है. उनका पिछला कार्यकाल मार्च 2022 से जुलाई 2024 तक था.

3. (d) 6.6%

इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (इंड-रा) ने वित्तीय वर्ष 2025-26 (FY26) में भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए 6.6% की वृद्धि का अनुमान लगाया है, जो कि चालू वित्तीय वर्ष (FY25) 13 में अनुमानित 6.4% की वृद्धि से अधिक है. यह वृद्धि मुख्य रूप से निवेश में उल्लेखनीय वृद्धि से प्रेरित होने की उम्मीद है. सकल स्थिर पूंजी निर्माण (जीएफसीएफ) के 7.2% की वृद्धि का अनुमान है.  

4. (c) गोवा

चौथी एशियाई रोल बॉल चैंपियनशिप गोवा में शुरू हो गई है, जो मडगांव के मनोहर पर्रिकर स्टेडियम में हो रही है. यह कार्यक्रम 17 दिसंबर, 2024 को मुख्य अतिथि गोवा के खेल और युवा मामलों के मंत्री गोविंद गौडे के नेतृत्व में शुरू हुआ. यह चैंपियनशिप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ध्यान आकर्षित कर रही है.

5. (d) वेस्टइंडीज

भारत ने महिला T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना सबसे बड़ा स्कोर 217/4 दर्ज किया है, भारत ने यह मुकाम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और निर्णायक T20 मैच में हासिल किया. यह मैच नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला गया. मैच में स्मृति मंधाना ने 47 गेंदों पर 77 रन बनाए.

6. (a) दोहा

एशियन यूथ और जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2024 का आयोजन 19 दिसंबर से 25 दिसंबर, 2024 तक दोहा, कतर में हो रहा है. चैंपियनशिप में 28 सदस्यीय भारतीय दल सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी शामिल हो रहे है.

7. (c) बिहार

साल 2025 के प्रतिष्ठित खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) और खेलो इंडिया पैरा गेम्स (KIPG) की मेजबानी बिहार राज्य करने जा रहा है. इस पहल से बिहार में खेलों को बढ़ावा मिलेगा. बता दें कि अभी हाल ही में राजगीर में महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का सफल आयोजन किया गया.  

8. (b) ऑस्ट्रेलिया

इसरो और ऑस्ट्रेलियाई अंतरिक्ष एजेंसी (एएसए) ने हाल ही में गगनयान मिशन के लिए चालक दल और मॉड्यूल रिकवरी पर सहयोग करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. आईए पर मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र (एचएसएफसी) के निदेशक डी के सिंह और अंतरिक्ष क्षमता शाखा के महाप्रबंधक जारोड पॉवेल ने हस्ताक्षर किए.     

9. (c) भारत

भारत 25 से 30 नवंबर, 2024 तक नई दिल्ली में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन (आईसीए) वैश्विक सहकारी सम्मेलन की मेजबानी की. कार्यक्रम के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारी वर्ष 2025 का शुभारंभ करेंगे.   

10. (d) आर्मेनिया

आर्मेनिया अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) का 104वां पूर्ण सदस्य बना है, जो जो वैश्विक सौर ऊर्जा सहयोग के लिए एक मील का पत्थर है. बता दें कि आईएसए की स्थापना 30 नवंबर 2015 को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद द्वारा की गई थी.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

RPSC School Lecturer Grade-I Paper-I Previous Year Solved Papers 2025

  RPSC School Lecturer Grade-I Paper-I Previous Year Solved Papers 2025 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts