प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(26-12-2024)

1. रातापानी वन्यजीव अभयारण्य को किस राज्य का आठवां टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है?
(a) राजस्थान
(b) महाराष्ट्र
(c) मध्य प्रदेश
(d) छत्तीसगढ़

2. यूनेस्को ने हाल ही में किस भारतीय राज्य को हेरिटेज पर्यटन के लिए टॉप डेस्टिनेशन घोषित किया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) पश्चिम बंगाल  

3. हाल ही में यूएसए ने यूक्रेन के लिए कितने मिलियन डॉलर की सैन्य सहायता प्रदान की?
(a) 525 मिलियन डॉलर
(b) 625 मिलियन डॉलर
(c) 725 मिलियन डॉलर
(d) 825 मिलियन डॉलर

4. बिहार पवेलियन को 43वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) सिल्वर
(b) गोल्ड
(c) ब्रॉन्ज
(d) प्लेटिनम

5. वर्ल्ड मेरीटाइम कांफ्रेंस 2024 की मेजबानी कौन-सा शहर कर रहा है?
(a) कोलकाता
(b) मुंबई
(c) चेन्नई
(d) गोवा

6. हाल ही में किसे देश का नया नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) नियुक्त किया गया?
(a) नृपेन्द्र मिश्रा
(b) राजीव सिन्हा
(c) राघव गोयल
(d) संजय मूर्ति    

7. भारत का 56वां टाइगर रिजर्व कौन सा है?
(a) काजीरंगा टाइगर रिजर्व
(b) गुरु घासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व
(c) बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व
(d) रणथंभौर टाइगर रिजर्व

8. शिकायत निवारण मूल्यांकन और सूचकांक (GRAI) को शुरू करने की सिफारिश किस समिति ने की थी?
(a) नीति आयोग
(b) प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद
(c) संसदीय स्थायी समिति
(d) चुनाव आयोग

9. हाल ही में भारत के किस संचार उपग्रह को स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट द्वारा लॉन्च किया गया है?
(a) जीसैट-एन2 (GSAT-20)
(b) जीसैट-12
(c) जीसैट-30
(d) जीसैट-6

10. हाल ही में किस देश ने एक नए संविधान को मंजूरी दी है?
(a) केन्या
(b) गैबॉन
(c) मालदीव
(d) श्रीलंका

उत्तर:-

1. (c) मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश सरकार ने आधिकारिक तौर पर रातापानी वन्यजीव अभयारण्य को टाइगर रिजर्व के रूप में अधिसूचित किया, जो लंबे समय से लंबित था. 90 बाघों की अनुमानित आबादी के साथ, रातापानी अब राज्य का आठवां बाघ अभयारण्य बन गया है.

2. (d) पश्चिम बंगाल  

यूनेस्को ने पश्चिम बंगाल को हेरिटेज पर्यटन के लिए टॉप डेस्टिनेशन के रूप में घोषित किया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने धार्मिक, विरासत और चाय पर्यटन में राज्य की महत्वपूर्ण प्रगति पर जोर दिया.

3. (c) 725 मिलियन डॉलर

अमेरिका ने यूक्रेन के लिए 725 मिलियन डॉलर की सैन्य सहायता प्रदान की है. इसमें बारूदी सुरंगें, वायुरोधी और कवचरोधी हथियार शामिल हैं. बिडेन प्रशासन का यह कदम रूसी आक्रामकता के खिलाफ यूक्रेन की रक्षा को मजबूत करने और संभावित नीति परिवर्तनों से पहले समर्थन बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है.

4. (b) गोल्ड

बिहार पवेलियन को उसके असाधारण डिजाइन, विषयगत प्रस्तुति के प्रदर्शन के लिए बुधवार को 43वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में प्रतिष्ठित 'गोल्ड' पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 43वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2024 में 3,500 से अधिक प्रदर्शकों ने भाग लिया, जिनमें नौ विदेशी प्रदर्शकों के साथ-साथ 33 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश शामिल थे.

5. (c) चेन्नई

वर्ल्ड मेरीटाइम कांफ्रेंस 2024 का आयोजन 15 साल के अंतराल के बाद, चेन्नई में 4-6 दिसंबर तक आयोजित किया जायेगा. शिपिंग के महानिदेशक श्याम जगन्नाथन सम्मानित अतिथि होंगे, जिसमें 300 से अधिक वैश्विक प्रतिनिधि भाग लेंगे.

6. (d) संजय मूर्ति    

केंद्र सरकार ने हाल ही में आईएएस के संजय मूर्ति को गिरीश चंद्र मुर्मू की जगह नया नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) नियुक्त किया. मुर्मू पहले जम्मू और कश्मीर के नए केंद्र शासित प्रदेश के गठन के बाद जम्मू और कश्मीर के पहले उपराज्यपाल थे. वर्तमान में, मूर्ति शिक्षा मंत्रालय में उच्च शिक्षा विभाग के सचिव के रूप में कार्यरत हैं.

7. (b) गुरु घासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व

छत्तीसगढ़ के गुरु घासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व को देश के 56वें टाइगर रिजर्व के रूप में अधिसूचित किया गया है. केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने इसकी जानकारी दी है.  गुरु घासीदास - तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व 2800 वर्ग किलोमीटर से अधिक विस्तार के साथ देश का तीसरा सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व होगा.

8. (c) संसदीय स्थायी समिति

हाल ही में, केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विज्ञान और प्रौद्योगिकी ने शिकायत निवारण मूल्यांकन और सूचकांक (GRAI) 2023 लॉन्च किया है. इसे भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (DARPG) द्वारा अवधारणा और डिजाइन किया गया था. जिसे कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय की संसदीय स्थायी समिति की सिफारिश पर लौन्च्ज किया गया था.

9. (a) जीसैट-एन2 (GSAT-20)

भारत के जीसैट-एन2 (GSAT-20) संचार उपग्रह को हाल ही में स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट द्वारा सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया. यह भारत का उन्नत संचार उपग्रह है. इसे अंतरिक्ष विभाग के तहत इसरो की वाणिज्यिक शाखा न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) द्वारा विकसित किया गया था.

10. (b) गैबॉन

गैबॉन में एक ऐतिहासिक जनमत संग्रह का आयोजन किया गया, जिसमें 91% मतदाताओं ने नए संविधान के पक्ष में मतदान किया. इस संविधान का उद्देश्य 55 वर्षों से जारी वंशानुगत शासन को समाप्त कर, लोकतांत्रिक नागरिक सरकार की बहाली सुनिश्चित करना है। अगस्त 2023 में तख्तापलट के जरिए सत्ता में आई सत्तारूढ़ सैन्य जुंटा ने यह जनमत संग्रह कराया है. यह कदम देश के राजनीतिक परिदृश्य में बड़े बदलाव का प्रतीक है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

M.S. Dhoni has become the goodwill ambassador for the Bajaj Pune Grand Tour 2026

India is set to take a historic step on the global professional cycling stage. Through the Pune Grand Tour 2026, India will host an internat...

Popular Posts