प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(27-12-2024)

1. हाल ही में केन-बेतवा रिवर लिंक प्रोजेक्ट का शिलान्यास किसने किया?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) अमित शाह
(c) मोहन यादव
(d) ज्योतिरादित्य सिंधिया

2. एशियन यूथ और जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में मार्टिना देवी मैबाम ने कौन-सा पदक जीता?
(a) स्वर्ण
(b) रजत
(c) कांस्य
(d) रजत और कांस्य दोनों

3. अमिताव चटर्जी को हाल ही में किस बैंक का नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है?
(a) आईसीआईसीआई बैंक   
(b) पंजाब नेशनल बैंक
(c) जम्मू और कश्मीर बैंक
(d) बंधन बैंक

4. हाल ही में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया?
(a) वी. रामासुब्रमण्यम
(b) शरद अरविंद बोबडे
(c) एन वी रमण
(d) उदय उमेश ललित


5. केन्द्रीय वित्त मंत्रालय में नए राजस्व सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
(a) राजीव कुमार
(b) नृपेन्द्र मिश्रा
(c) अरुणीश चावला
(d) सोनल गोयल

6. हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किस शहर में किया गया?
(a) कानपुर
(b) वाराणसी
(c) लखनऊ
(d) मेरठ

7. हाल ही में 'बांग्लार बारी' आवास योजना किस राज्य में शुरू की गयी?
(a) तमिलनाडु
(b) हरियाणा
(c) पश्चिम बंगाल
(d) असम

8. भारत में नेपाल के राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) राम अवध सिंह
(b) डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा
(c) रामबरन यादव
(d) अभिमन्यु सिंह

9. इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था की कितनी वृद्धि का अनुमान लगाया है?
(a) 6.2%
(b) 6.3%
(c) 6.4%
(d) 6.6%

10. एशियाई रोल बॉल चैंपियनशिप का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) गोवा
(d) तमिलनाडु


उत्तर:

1. (a) नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में मध्य प्रदेश के खजुराहो में ₹49,000 करोड़ की केन-बेतवा रिवर लिंक परियोजना का शिलान्यास किया. यह परियोजना बुंदेलखंड क्षेत्र के 13 जिलों में जल संकट को हल करने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जिससे लगभग 65 लाख लोगों को लाभ होगा. यह परियोजना बुंदेलखंड क्षेत्र में पानी की कमी को पूरा करेगी, जो लंबे समय से सूखे और जल संकट का सामना कर रहा है.


2. (b) रजत

भारत की 18 वर्षीय भारोत्तोलक मार्टिना देवी मैबाम ने एशियन यूथ और जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीता. उन्होंने महिलाओं की +87 किलोग्राम श्रेणी में कुल 225 किलोग्राम वजन उठाया, जिसमें स्नैच में 96 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 129 किलोग्राम शामिल थे. मार्टिना ने इस प्रतियोगिता में स्नैच में कांस्य पदक भी हासिल किया, जबकि क्लीन एंड जर्क में रजत पदक प्राप्त किया.


3. (c) जम्मू और कश्मीर बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अमिताव चटर्जी को जम्मू और कश्मीर बैंक (J&K बैंक) का नया प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त करने की मंजूरी दी. उनकी नियुक्ति 30 दिसंबर 2024 से प्रभावी होगी, जो तीन साल के लिए है. अमिताव चटर्जी का बैंकिंग क्षेत्र में तीन दशकों से अधिक का अनुभव है.

4. (a) वी. रामासुब्रमण्यम

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस वी. रामासुब्रमण्यम को 23 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. यह नियुक्ति राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 के तहत की गई है. NHRC का यह पद पिछले जून से खाली था, जब पूर्व अध्यक्ष जस्टिस अरुण मिश्रा का कार्यकाल समाप्त हुआ था.

5. (c) अरुणीश चावला

हाल ही में भारत सरकार द्वारा घोषित एक महत्वपूर्ण नौकरशाही फेरबदल के बाद अरुणीश चावला को वित्त मंत्रालय में नए राजस्व सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है. चावला, बिहार कैडर के 1992 बैच के एक वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं.



6. (c) लखनऊ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 दिसंबर, 2024 को लखनऊ के कुड़िया घाट पर पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया. यह कार्यक्रम वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले समारोह का हिस्सा था.

7. (c) पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांग्लार बारी आवास पहल शुरू की है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है. इस योजना के तहत, प्रत्येक पात्र परिवार को कुल ₹1.20 लाख मिलेंगे, जो ₹60,000 प्रत्येक की दो किस्तों में वितरित किए जाएंगे.


8. (b) डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा

नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने 18 दिसंबर 2024 को डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा को भारत में नेपाल का राजदूत पुनः नियुक्त किया. यह जानकारी राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी एक नोटिस में दी गई है, जिसमें बताया गया कि शर्मा की नियुक्ति मंत्रिपरिषद की सिफारिश पर की गई है. उनका पिछला कार्यकाल मार्च 2022 से जुलाई 2024 तक था.


9. (d) 6.6%

इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (इंड-रा) ने वित्तीय वर्ष 2025-26 (FY26) में भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए 6.6% की वृद्धि का अनुमान लगाया है, जो कि चालू वित्तीय वर्ष (FY25) 13 में अनुमानित 6.4% की वृद्धि से अधिक है. यह वृद्धि मुख्य रूप से निवेश में उल्लेखनीय वृद्धि से प्रेरित होने की उम्मीद है. सकल स्थिर पूंजी निर्माण (जीएफसीएफ) के 7.2% की वृद्धि का अनुमान है.  

10. (c) गोवा

चौथी एशियाई रोल बॉल चैंपियनशिप गोवा में शुरू हो गई है, जो मडगांव के मनोहर पर्रिकर स्टेडियम में हो रही है. यह कार्यक्रम 17 दिसंबर, 2024 को मुख्य अतिथि गोवा के खेल और युवा मामलों के मंत्री गोविंद गौडे के नेतृत्व में शुरू हुआ. यह चैंपियनशिप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ध्यान आकर्षित कर रही है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

India Open Badminton Tournament

The India Open badminton tournament began on January 13 at the Indira Gandhi Indoor Stadium in New Delhi. Two-time Olympic medalist PV Sindh...

Popular Posts