1. हॉकी इंडिया लीग 2024-25 का आयोजन कहां किया जायेगा?
(a) लखनऊ
(b) जयपुर
(c) राउरकेला
(d) कोलकाता
2. हाल ही में बाल्ड ईगल को आधिकारिक तौर पर किस देश का राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया गया है?
(a) श्रीलंका
(b) फ्रांस
(c) अर्जेंटीना
(d) यूएसए
3. हाल ही में चर्चा में रहा कावेरी इंजन को किस संस्था द्वारा विकसित किया गया है?
(a) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन
(b) भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
(c) गैस टर्बाइन अनुसंधान संस्थान
(d) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
4. दुनिया के सबसे बड़े जलविद्युत बांध का निर्माण कौन-सादेश कर रहा है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) यूएसए
(d) जर्मनी
5. 'स्लाइनेक्स' द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास भारत और किस देश के बीच आयोजित किया जाता है?
(a) सिंगापुर
(b) श्रीलंका
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) इटली
6. झारखंड विधानसभा का अध्यक्ष किसे चुना गया है?
(a) रबींद्र नाथ महतो
(b) अर्जुन मुंडा
(c) हेमन्त सोरेन
(d) चंपई सोरेन
7. भारतीय रिजर्व बैंक का नया गवर्नर किसे नियुक्त किया गया है?
(a) नृपेन्द्र मिश्रा
(b) उर्जित पटेल
(c) संजय मल्होत्रा
(d) राजीव सिन्हा
8. भारतीय नौसेना शामिल आईएनएस तुशिल का निर्माण किस देश के सहयोग से किया गया है?
(a) फ्रांस
(b) रूस
(c) जापान
(d) यूएसए
9. जॉन महामा हाल ही में किस देश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बने है?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) केन्या
(c) घाना
(d) अर्जेन्टीना
10. अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 9 दिसंबर
(b) 10 दिसंबर
(c) 11 दिसंबर
(d) 12 दिसंबर
उत्तर:
1. (c) राउरकेला
हॉकी इंडिया लीग 2024-25 28 दिसंबर, 2024 को राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में शुरू होने वाली है. यह लीग सात साल के अंतराल के बाद टूर्नामेंट की वापसी का प्रतीक है, और इसमें पहली बार पुरुषों और महिलाओं दोनों की प्रतियोगिताएं शामिल होंगी.
2. (d) यूएसए
24 दिसंबर, 2024 को, राष्ट्रपति जो बाइडन ने बाल्ड ईगल को आधिकारिक तौर पर संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रीय पक्षी के रूप में नामित करने वाले एक महत्वपूर्ण कानून पर हस्ताक्षर किए. यह निर्णय लंबे समय से चली आ रही भूल को सुधारता है, क्योंकि गंजा ईगल लगभग 250 वर्षों से अमेरिकी ताकत और स्वतंत्रता का प्रतीक रहा है, लेकिन अमेरिकी कानून में इसे कभी भी राष्ट्रीय पक्षी के रूप में औपचारिक रूप से मान्यता नहीं दी गई थी.
3. (c) गैस टर्बाइन अनुसंधान संस्थान
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) का हिस्सा, भारत के गैस टर्बाइन अनुसंधान संस्थान (जीटीआरई) ने घोषणा की है कि कावेरी इंजन को इनफ्लाइट परीक्षण के लिए मंजूरी दे दी गई है. कावेरी इंजन परियोजना 1980 के दशक के अंत में लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) तेजस को शक्ति देने के लक्ष्य के साथ शुरू हुई थी. इसे डीआरडीओ के तहत गैस टर्बाइन अनुसंधान प्रतिष्ठान द्वारा विकसित किया गया है.
4. (b) चीन
चीन ने आधिकारिक तौर पर यारलुंग त्संगपो नदी के निचले हिस्से पर दुनिया के सबसे बड़े जलविद्युत बांध के निर्माण को मंजूरी दे दी है. इस महत्वाकांक्षी परियोजना से सालाना लगभग 300 अरब किलोवाट-घंटे बिजली पैदा होने की उम्मीद है, जो कि मध्य चीन में वर्तमान सबसे बड़े बांध, थ्री गोरजेस बांध की क्षमता से तीन गुना अधिक है.
5. (b) श्रीलंका
भारत और श्रीलंका के बीच द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास, SLINEX 24 (श्रीलंका-भारत अभ्यास 2024) का आयोजन 17 से 20 दिसंबर तक विशाखापत्तनम में पूर्वी नौसेना कमान के तत्वावधान में दो फेज में हुआ. बंदरगाह चरण 17 से 18 दिसंबर तक और समुद्री चरण 19 से 20 दिसंबर तक आयोजित किया गया. दोनों देशों के बीच साल 2005 में इसकी शुरुआत हुई थी.
6. (a) रबींद्र नाथ महतो
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के विधायक रबींद्र नाथ महतो को लगातार दूसरी बार झारखंड विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया है. उन्हें निर्विरोध चुना गया क्योंकि विपक्ष ने कोई उम्मीदवार नहीं खड़ा करने का फैसला किया था. विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस पद के लिए उनके नाम का प्रस्ताव रखा था.
7. (c) संजय मल्होत्रा
संजय मल्होत्रा को शक्तिकांत दास के स्थान पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है, जिनका कार्यकाल 10 दिसंबर, 2024 को समाप्त हो रहा है. मल्होत्रा, वर्तमान में राजस्व सचिव है और 11 दिसंबर, 2024 को आधिकारिक तौर पर कार्यभार संभालेंगे. वह राजस्थान कैडर के 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.
8. (b) रूस
भारतीय नौसेना के लिए रूस निर्मित युद्धपोत आईएनएस तुशिल का रूस के तटीय शहर कलिनिनग्राद में जलावतरण किया गया. इस युद्धपोत का निर्माण रूस में 2.5 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक के समझौते के तहत किया गया है. रडार से बचने में सक्षम और मिसाइल क्षमता से लैस इस युद्धपोत के जलावतरण समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी और कई अन्य वरिष्ठ भारतीय अधिकारी मौजूद थे.
9. (c) घाना
जॉन ड्रामानी महामा (John Dramani Mahama) ने घाना के 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की है, जो आठ साल के अंतराल के बाद कार्यालय में उनकी वापसी हो रही है. उन्होंने लगभग 56.55% यानी 6.33 मिलियन वोट हासिल किए और उपराष्ट्रपति महामुदु बावुमिया को हराया. घाना गणराज्य, पश्चिम अफ्रीका में एक देश है.
10. (b) 10 दिसंबर
मानव अधिकारों को महत्व देते हुए हर साल 10 दिसंबर को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस मनाया जाता है. यह दिवस 1948 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा मानव अधिकारों की सार्वभौम घोषणा (यूडीएचआर) को अपनाने की याद में मनाया जाता है. यह दिवस मानव अधिकारों के मुद्दों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने और समानता और सम्मान की वकालत को प्रोत्साहित करने का कार्य करता है.