प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(30-12-2024)

1. हाल ही में केन-बेतवा रिवर लिंक प्रोजेक्ट का शिलान्यास किसने किया?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) अमित शाह
(c) मोहन यादव
(d) ज्योतिरादित्य सिंधिया

2. एशियन यूथ और जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में मार्टिना देवी मैबाम ने कौन-सा पदक जीता?
(a) स्वर्ण
(b) रजत
(c) कांस्य
(d) रजत और कांस्य दोनों

3. अमिताव चटर्जी को हाल ही में किस बैंक का नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है?
(a) आईसीआईसीआई बैंक   
(b) पंजाब नेशनल बैंक
(c) जम्मू और कश्मीर बैंक
(d) बंधन बैंक

4. हाल ही में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया?
(a) वी. रामासुब्रमण्यम
(b) शरद अरविंद बोबडे
(c) एन वी रमण
(d) उदय उमेश ललित

5. केन्द्रीय वित्त मंत्रालय में नए राजस्व सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
(a) राजीव कुमार
(b) नृपेन्द्र मिश्रा
(c) अरुणीश चावला
(d) सोनल गोयल

6. हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किस शहर में किया गया?
(a) कानपुर
(b) वाराणसी
(c) लखनऊ
(d) मेरठ

7. हाल ही में बाल्ड ईगल को आधिकारिक तौर पर किस देश का राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया गया है?
(a) श्रीलंका
(b) फ्रांस
(c) अर्जेंटीना
(d) यूएसए    

8. हाल ही में चर्चा में रहा कावेरी इंजन को किस संस्था द्वारा विकसित किया गया है?
(a) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन
(b) भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
(c) गैस टर्बाइन अनुसंधान संस्थान
(d) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड

9. दुनिया के सबसे बड़े जलविद्युत बांध का निर्माण कौन-सादेश कर रहा है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) यूएसए
(d) जर्मनी

10. 'स्लाइनेक्स' द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास भारत और किस देश के बीच आयोजित किया जाता है?
(a) सिंगापुर
(b) श्रीलंका
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) इटली

उत्तर:

1. (a) नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में मध्य प्रदेश के खजुराहो में ₹49,000 करोड़ की केन-बेतवा रिवर लिंक परियोजना का शिलान्यास किया. यह परियोजना बुंदेलखंड क्षेत्र के 13 जिलों में जल संकट को हल करने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जिससे लगभग 65 लाख लोगों को लाभ होगा. यह परियोजना बुंदेलखंड क्षेत्र में पानी की कमी को पूरा करेगी, जो लंबे समय से सूखे और जल संकट का सामना कर रहा है.

2. (b) रजत

भारत की 18 वर्षीय भारोत्तोलक मार्टिना देवी मैबाम ने एशियन यूथ और जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीता. उन्होंने महिलाओं की +87 किलोग्राम श्रेणी में कुल 225 किलोग्राम वजन उठाया, जिसमें स्नैच में 96 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 129 किलोग्राम शामिल थे. मार्टिना ने इस प्रतियोगिता में स्नैच में कांस्य पदक भी हासिल किया, जबकि क्लीन एंड जर्क में रजत पदक प्राप्त किया.

3. (c) जम्मू और कश्मीर बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अमिताव चटर्जी को जम्मू और कश्मीर बैंक (J&K बैंक) का नया प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त करने की मंजूरी दी. उनकी नियुक्ति 30 दिसंबर 2024 से प्रभावी होगी, जो तीन साल के लिए है. अमिताव चटर्जी का बैंकिंग क्षेत्र में तीन दशकों से अधिक का अनुभव है.

4. (a) वी. रामासुब्रमण्यम

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस वी. रामासुब्रमण्यम को 23 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. यह नियुक्ति राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 के तहत की गई है. NHRC का यह पद पिछले जून से खाली था, जब पूर्व अध्यक्ष जस्टिस अरुण मिश्रा का कार्यकाल समाप्त हुआ था.

5. (c) अरुणीश चावला

हाल ही में भारत सरकार द्वारा घोषित एक महत्वपूर्ण नौकरशाही फेरबदल के बाद अरुणीश चावला को वित्त मंत्रालय में नए राजस्व सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है. चावला, बिहार कैडर के 1992 बैच के एक वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं.

6. (c) लखनऊ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 दिसंबर, 2024 को लखनऊ के कुड़िया घाट पर पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया. यह कार्यक्रम वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले समारोह का हिस्सा था.

7. (d) यूएसए    

24 दिसंबर, 2024 को, राष्ट्रपति जो बाइडन ने बाल्ड ईगल को आधिकारिक तौर पर संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रीय पक्षी के रूप में नामित करने वाले एक महत्वपूर्ण कानून पर हस्ताक्षर किए. यह निर्णय लंबे समय से चली आ रही भूल को सुधारता है, क्योंकि गंजा ईगल लगभग 250 वर्षों से अमेरिकी ताकत और स्वतंत्रता का प्रतीक रहा है, लेकिन अमेरिकी कानून में इसे कभी भी राष्ट्रीय पक्षी के रूप में औपचारिक रूप से मान्यता नहीं दी गई थी.

8. (c) गैस टर्बाइन अनुसंधान संस्थान

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) का हिस्सा, भारत के गैस टर्बाइन अनुसंधान संस्थान (जीटीआरई) ने घोषणा की है कि कावेरी इंजन को इनफ्लाइट परीक्षण के लिए मंजूरी दे दी गई है. कावेरी इंजन परियोजना 1980 के दशक के अंत में लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) तेजस को शक्ति देने के लक्ष्य के साथ शुरू हुई थी. इसे डीआरडीओ के तहत गैस टर्बाइन अनुसंधान प्रतिष्ठान द्वारा विकसित किया गया है.

9. (b) चीन

चीन ने आधिकारिक तौर पर यारलुंग त्संगपो नदी के निचले हिस्से पर दुनिया के सबसे बड़े जलविद्युत बांध के निर्माण को मंजूरी दे दी है. इस महत्वाकांक्षी परियोजना से सालाना लगभग 300 अरब किलोवाट-घंटे बिजली पैदा होने की उम्मीद है, जो कि मध्य चीन में वर्तमान सबसे बड़े बांध, थ्री गोरजेस बांध की क्षमता से तीन गुना अधिक है.

10. (b) श्रीलंका

भारत और श्रीलंका के बीच द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास, SLINEX 24 (श्रीलंका-भारत अभ्यास 2024) का आयोजन 17 से 20 दिसंबर तक विशाखापत्तनम में पूर्वी नौसेना कमान के तत्वावधान में दो फेज में हुआ. बंदरगाह चरण 17 से 18 दिसंबर तक और समुद्री चरण 19 से 20 दिसंबर तक आयोजित किया गया. दोनों देशों के बीच साल 2005 में इसकी शुरुआत हुई थी. 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Declaration to make English the official language of USA

On March 1, 2025, U.S. President Donald Trump took a historic step by declaring English as the official language of the United States. This ...

Popular Posts