संयुक्त टेबलटॉप अभ्यास सिनबैक्स,2024

  • भारतीय सेना और कंबोडियाई सेना के बीच संयुक्त टेबल टॉप अभ्यास सिनबैक्स का पहला संस्करण रविवार को पुणे में शुरू हो गया है। 
  • यह अभ्यास 1 से 8 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा। 
  • कंबोडियाई सेना की टुकड़ी में 20 सैनिक हैं और भारतीय सेना की टुकड़ी में भी एक इन्फैंट्री ब्रिगेड के 20 सैनिक शामिल हैं।
  •  इस अभ्यास में भारतीय हथियारों और उपकरणों का प्रदर्शन भी किया जाएगा जिससे रक्षा उत्पादन में ‘आत्मनिर्भरता’ और स्वदेशी क्षमताओं को बढ़ावा मिलेगा।
  • सिनबैक्स एक योजना अभ्यास है जिसका उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अध्याय VII के तहत संयुक्त आतंकवाद रोधी (सीटी) अभियानों का युद्ध अभ्यास करना है।
  • यह अभ्यास तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। 
  • पहला चरण संयुक्त राष्ट्र शांति मिशनों के दौरान सीटी संचालन के लिए प्रतिभागियों की तैयारी और उन्मुखीकरण के बारे में होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Major Dhyan Chand Khel Ratna Award

Gukesh D (chess), Harmanpreet Singh (hockey), Manu Bhaker (shooting) and Praveen Kumar (Paralympic high jumper) received the Major Dhyan Cha...

Popular Posts