किरण जाधव

  • 18 दिसंबर को किरण जाधव ने एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर और पेरिस 2024 ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता स्वप्निल कुसाले को हराकर राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप 2024 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन का खिताब जीता।
  • भोपाल स्थित एमपी शूटिंग अकादमी में खेले गए मुकाबले में किरण ने घुटने टेक कर 155.8, लेटकर 155.3 और खड़े होकर 155.2 अंक बनाए।
  • इसके साथ ही उन्होंने कुल 465.8 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया।
  • ऐश्वर्य प्रताप सिंह 463.1 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और स्वप्निल कुसाले ने कुल 451.8 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता।
  • इससे पहले क्वालीफिकेशन में स्वप्निल कुसाले ने 600 में से 593 अंक हासिल कर राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी की।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

KGMU LUCKNOW Pharmacist Gr.II Practice Book 15 Sets (2025) English Medium

KGMU LUCKNOW Pharmacist Gr.II Practice Book 15 Sets (2025) English Medium Purchase Book Online Click Here

Popular Posts