प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(07-01-2025)

1. हाल ही में पीएम मोदी ने किस शहर में केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान (CARI) की आधारशिला रखी.
(a) मुंबई
(b) चेन्नई
(c) नई दिल्ली
(d) वाराणसी

2. पंचायत से संसद 2.0 पहल का उद्घाटन किसने किया?
(a) जगदीप धनखड़
(b) ओम बिरला
(c) राजनाथ सिंह
(d) अमित शाह

3. 38वें राष्ट्रीय खेलों की 'मशाल' को क्या नाम दिया गया है?
(a) 'अचल'
(b) 'प्रबल'
(c) 'भारत'
(d) 'तेजस्विनी'

4. हाल ही में किस शहर को दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर घोषित किया गया है?
 (a) नई दिल्ली
(b) हनोई
(c) पेरिस
(d) ढाका

5. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने हाल ही में कितने लोगों को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया?
 (a) 10
(b) 14
(c) 17
(d) 19

6. संयुक्त राष्ट्र नारकोटिक ड्रग्स आयोग के 68वें सत्र की अध्यक्षता कौन-सा देश करेगा?
(a) भारत
(b) जर्मनी
(c) ब्राजील
(d) यूएई

7. एसीसी पुरुष अंडर-19  क्रिकेट एशिया कप का टाइटल किसने जीता?
(a) भारत
(b) बांग्लादेश
(c) पाकिस्तान
(d) श्रीलंका  

8. एशियाई क्रिकेट परिषद का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया?
(a) जय शाह
(b) राहुल द्रविड़
(c) शम्मी सिल्वा
(d) रोजर बिन्नी

9. महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
(a) एकनाथ शिंदे
(b) आदित्य ठाकरे
(c) अजित पवार
(d) राहुल नार्वेकर

10. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण कहां किया?
(a) वाराणसी
(b) जोधपुर
(c) जयपुर
(d) पटना

उत्तर:-

1. (c) नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 जनवरी, 2025 को रोहिणी, नई दिल्ली में केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान (CARI) की आधारशिला रखी. यह नई सुविधा, जो 2.92 एकड़ क्षेत्र को कवर करेगी और लगभग ₹187 करोड़ की लागत से बनाई जा रही है. इसका उद्देश्य आयुर्वेद में अनुसंधान और स्वास्थ्य सेवा को आगे बढ़ाना है.

2. (b) ओम बिरला

पंचायत से संसद 2.0 (Panchayat Se Parliament 2.0) पहल का उद्घाटन 6 जनवरी, 2025 को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम का लक्ष्य भारत के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अनुसूचित जनजातियों की 502 निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों को सशक्त बनाना है. इसका आयोजन राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) द्वारा लोकसभा सचिवालय और जनजातीय मामलों के मंत्रालय के सहयोग से किया जाता है.

3. (d) 'तेजस्विनी'

38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल, जिसका नाम तेजस्विनी है, ने पूरे उत्तराखंड में अपनी यात्रा शुरू कर दी है, जो राज्य के विभिन्न शहरों का भ्रमण करेगी. यह मशाल रिले राष्ट्रीय खेलों की तैयारी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो यहां 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक होने वाले हैं.

4. (b) हनोई

वियतनाम की राजधानी हनोई को हाल ही में दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर घोषित किया गया है. इस खतरनाक स्थिति की पुष्टि AirVisual और IQAir के आंकड़ों से हुई, जिसमें बताया गया कि हवा में PM2.5 कणों की सांद्रता काफी हद तक पहुंच गई है जो सुरक्षित सीमा से ऊपर. शहर में विशेष रूप से, PM2.5 का स्तर 266 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा अनुशंसित अधिकतम दैनिक जोखिम से 15 गुना अधिक है.

5. (d) 19

राष्ट्रपति जो बाइडन ने हाल ही में 4 जनवरी, 2025 को व्हाइट हाउस में आयोजित एक समारोह के दौरान 19 प्रतिष्ठित व्यक्तियों को संयुक्त राज्य अमेरिका के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ़ फ़्रीडम से सम्मानित किया.

6. (a) भारत

हाल ही में, भारत को संयुक्त राष्ट्र नारकोटिक ड्रग्स आयोग (सीएनडी) के 68वें सत्र की अध्यक्षता के लिए चुना गया है. यह नशीली दवाओं से संबंधित मामलों पर संयुक्त राष्ट्र की प्रमुख नीति-निर्धारक संस्था है. इसकी स्थापना 1946 में संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद (ECOSOC) के प्रस्ताव द्वारा की गई थी.

7. (b) बांग्लादेश

बांग्लादेश ने 8 दिसंबर, 2024 को दुबई में आयोजित फाइनल में भारत को 59 रन से हराकर 2024 एसीसी पुरुष अंडर-19 एशिया कप जीता. पहले बल्लेबाजी करते हुए, बांग्लादेश ने 198 रन बनाए, जवाब में भारतीय टीम 139 रन ही बना सकी. इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश का यह लगातार दूसरा खिताब है.

8. (c) शम्मी सिल्वा

शम्मी सिल्वा (Shammi Silva) को एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, वह जय शाह का स्थान लेंगे, जो हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष बने हैं. सिल्वा इससे पहले एसीसी की वित्त और विपणन समिति के अध्यक्ष थे.  

9. (d) राहुल नार्वेकर

राहुल नार्वेकर को महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया. इस भूमिका में उनका लगातार दूसरा कार्यकाल है. कोलाबा से भाजपा विधायक नार्वेकर पहले विधानसभा अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे. हाल के चुनावों में अपने कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 48,500 से अधिक वोटों के महत्वपूर्ण अंतर से अपनी विधानसभा सीट जीती थी.

10. (b) जोधपुर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में एक विशेष समारोह के दौरान जोधपुर में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया. इस अवसर पर शाह ने भारत के एकीकरण में पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद थे.   

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

REET Level-I Pedagogy All Subject + Reet Level I-V Solved & Practice Book (2025)

REET Level-I Pedagogy All Subject + Reet Level I-V Solved & Practice Book (2025) Purchase Book Online Click Here

Popular Posts