1. हाल ही में FIU-IND और IRDAI के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन (MoU) का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(a) बीमा प्रीमियम में कमी
(b) मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद के वित्तपोषण के खिलाफ लड़ाई में सहयोग बढ़ाना
(c) बीमा योजनाओं का विस्तार करना
(d) वित्तीय समावेशन को प्रोत्साहित करना
2. किस केन्द्रीय मंत्री ने भारतपोल पोर्टल को लांच किया?
(a) अमित शाह
(b) एस जयशंकर
(c) चिराग पासवान
(d) ज्योतिरादित्य सिंधिया
3. किस केंद्रीय मंत्री द्वारा इंडसफूड 2025 प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जायेगा?
(a) निर्मला सीतारमण
(b) चिराग पासवान
(c) एस जयशंकर
(d) ज्योतिरादित्य सिंधिया
4. दिल्ली में राजघाट के पास गांधी दर्शन आर्ट गैलरी का उद्घाटन किसने किया?
(a) अमित शाह
(b) राजनाथ सिंह
(c) ओम बिरला
(d) ज्योतिरादित्य सिंधिया
5. ब्रिक्स समूह का दसवां पूर्ण सदस्य हाल ही में कौन सा देश बना है?
(a) नेपाल
(b) फ्रांस
(c) अर्जेंटीना
(d) इंडोनेशिया
6. गंगा नदी डॉल्फिन टैगिंग परियोजना किस मंत्रालय की पहल है?
(a) केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय
(b) केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय
(c) केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(d) केंद्रीय कृषि मंत्रालय
7. हिंदी के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार 2024 किसे प्रदान किया गया?
(a) गगन गिल
(b) अरूंधती राय
(c) कमला त्रिपाठी
(d) अभिनव जयकर
8. हाल ही में 'आर्कटिक रिपोर्ट कार्ड' किस संगठन द्वारा प्रकाशित किया गया है?
(a) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
(b) विश्व मौसम विज्ञान संगठन
(c) राष्ट्रीय महासागरीय और वायुमंडलीय प्रशासन
(d) ग्रीनपीस
9. एचएसबीसी इंडिया ने एचएसबीसी ताज क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए किस कंपनी के साथ साझेदारी की है?
(a) इंडिगो एयरलाइन
(b) इंडियन होटल कंपनी
(c) इंडियन रेलवे
(d) एयर इंडिया
10. हाल ही में 10वें अंतर्राष्ट्रीय वन मेला का आयोजन कहां किया गया?
(a) पंजाब
(b) हरियाण
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर:-
1. (b) मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद के वित्तपोषण के खिलाफ लड़ाई में सहयोग बढ़ाना
हाल ही में वित्तीय खुफिया इकाई-भारत (FIU-IND) और भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद के वित्तपोषण के खिलाफ लड़ाई में सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए. इस समझौते को FIU-IND के निदेशक विवेक अग्रवाल और IRDAI के सदस्य (वितरण) सत्यजीत त्रिपाठी ने औपचारिक रूप दिया.
2. (a) अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारतपोल पोर्टल लॉन्च किया, जो अंतरराष्ट्रीय अपराध जांच में भारत की क्षमताओं को बढ़ाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा विकसित इस पोर्टल को भारतीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों और इंटरपोल के बीच संचार को सुव्यवस्थित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है
3. (b) चिराग पासवान
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान इंडसफूड 2025 प्रदर्शनी का उद्घाटन 8 जनवरी को ग्रेटर नोएडा में करेंगे. यह आयोजन 8 जनवरी से 10 जनवरी, 2025 तक चलेगा. यह कार्यक्रम इंडसफूड के 8वें संस्करण का प्रतीक है, जिसे एशिया के प्रमुख खाद्य और पेय व्यापार शो के रूप में मान्यता प्राप्त है.
4. (c) ओम बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नई दिल्ली में राजघाट के पास स्थित गांधी दर्शन आर्ट गैलरी का उद्घाटन किया. इस गैलरी में 80 से अधिक कलाकारों की कृतियाँ प्रदर्शित की गई हैं और इसका उद्देश्य कला के माध्यम से महात्मा गांधी की विरासत का जश्न मनाना है.
5. (d) इंडोनेशिया
इंडोनेशिया आधिकारिक तौर पर ब्रिक्स समूह का दसवां पूर्ण सदस्य बन गया है, जिसमें ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ़्रीका शामिल हैं. यह घोषणा 2025 के लिए ब्रिक्स के वर्तमान अध्यक्ष ब्राज़ील द्वारा की गयी. जोहान्सबर्ग में आयोजित 2023 ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान मौजूदा सदस्यों द्वारा इंडोनेशिया की सदस्यता को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया था.
6. (b) केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय
भारत ने असम में गंगा नदी डॉल्फिन को पहली बार टैग करके वन्यजीव संरक्षण में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय द्वारा 19 दिसंबर, 2024 को घोषित इस पहल का उद्देश्य डॉल्फिन के प्रवासी पैटर्न और आवास उपयोग के बारे में समझ बढ़ाना है. टैगिंग का कार्य राष्ट्रीय कैम्पा प्राधिकरण द्वारा वित्तपोषित परियोजना के तहत भारतीय वन्यजीव संस्थान (डब्ल्यूआईआई) द्वारा असम वन विभाग और आरण्यक के सहयोग से किया गया.
7. (a) गगन गिल
साहित्य अकादमी पुरस्कार 2024 का ऐलान कर दिया गया है. हिंदी में गगन गिल और अंग्रेजी में ईस्टरिन किरे को यह पुरस्कार दिया जाएगा. यह अवार्ड भारतीय भाषाओं में उत्कृष्ट साहित्यिक योगदान के लिए दिया गया. इन पुरस्कारों में उपन्यास, लघु कथाएँ, कविता, निबंध और नाटक सहित कई विधाएँ शामिल हैं. इस वर्ष कुल आठ कविता पुस्तकें, तीन उपन्यास, दो लघु कथा संग्रह, तीन निबंध और साहित्यिक आलोचना की तीन कृतियाँ सम्मानित की गईं.
8. (c) राष्ट्रीय महासागरीय और वायुमंडलीय प्रशासन
आर्कटिक टुंड्रा कार्बन सिंक से कार्बन उत्सर्जक में परिवर्तित हो गया है, जैसा कि राष्ट्रीय महासागरीय और वायुमंडलीय प्रशासन (NOAA) द्वारा ‘आर्कटिक रिपोर्ट कार्ड’ (Arctic Report Card) में एक नए विश्लेषण से पुष्टि होती है. आर्कटिक टुंड्रा एक विशाल, वृक्षविहीन बायोम है, जो विशेष रूप से ठंडी, शुष्क और चट्टानी भूमि है.
9. (b) इंडियन होटल कंपनी
एचएसबीसी इंडिया ने भारतीय होटल कंपनी (आईएचसीएल) के साथ साझेदारी कर एचएसबीसी ताज क्रेडिट कार्ड लांच किया है. यह एक को-ब्रांडेड लक्जरी कार्ड है, जो हाईप्रोफाइल और संपन्न भारतीयों के लिए तैयार किया गया है. वीज़ा के साथ इस सहयोग का उद्देश्य भारत के अभिजात वर्ग के बीच विशिष्ट सेवाओं और यात्रा अनुभवों की बढ़ती मांग को पूरा करना है.
10. (d) मध्य प्रदेश
भोपाल, मध्य प्रदेश में 10वां अंतर्राष्ट्रीय वन मेला 17 दिसंबर, 2024 को शुरू हुआ और 23 दिसंबर, 2024 तक हुआ. इस आयोजन का उद्देश्य उत्पादकों, व्यापारियों, उद्यमियों सहित वानिकी क्षेत्र के विभिन्न हितधारकों के बीच संवाद को बढ़ावा देना है. मेले में श्रीलंका, नेपाल और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.