प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(1-2-2025)

 1. ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को किस निजी अंतरिक्ष मिशन के लिए पायलट के रूप में चुना गया है?

(a) गगनयान
(b) एक्सिओम मिशन 4 (एक्स-4)
(c) अपोलो मिशन
(d) आर्टेमिस मिशन

2. हाल ही में हथकरघा सम्मेलन-मंथन का उद्घाटन किसने किया?

(a) अनुराग ठाकुर  

(b) ज्योतिरादित्य सिंधिया  

(c) गिरिराज सिंह

(d) चिराग पासवान

3. ब्रिक्स युवा परिषद उद्यमिता कार्य समूह की बैठक की अध्यक्षता कौन करेगा?

(a) चीन

(b) दक्षिण अफ्रीका

(c) भारत

(d) रूस  

4. हाल ही में किस राज्य ने नियंत्रित भांग की खेती के लिए एक पायलट अध्ययन को मंजूरी दी?

(a) असम

(b) हिमाचल प्रदेश

(c) राजस्थान

(d) मध्य प्रदेश 

5. सोनी ग्रुप कॉर्प ने किसे अपना नया सीईओ नियुक्त किया है?

(a) हिरोकी टोटोकी

(b) केनिचिरो योशिदा

(c) अभय सिन्हा

(d) इनमें से कोई नहीं

6. हिमाचल प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन का नाम किसके सम्मान में बदला है?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) इंदिरा गांधी
(c) डॉ. मनमोहन सिंह
(d) अटल बिहारी वाजपेयी

7. भारत के पहले केबल-स्टे रेलवे ब्रिज का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) तमिलनाडु
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) अरुणाचल प्रदेश

8. पीएम मोदी ने भारत के पहले ग्रीन हाइड्रोजन हब की आधारशिला कहां रखी?
(a) अहमदाबाद
(b) मुंबई
(c) विशाखापत्तनम
(d) चेन्नई

9. उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने किस शहर में ऑल इंडिया रेडियो के विशेष 'कुंभवाणी' चैनल का उद्घाटन किया?
(a) लखनऊ
(b) वाराणसी
(c) प्रयागराज
(d) गोरखपुर

10. विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) हरिद्वार
(b) नासिक
(c) नई दिल्ली
(d) भोपाल

उत्तर:-

1. (b) एक्सिओम मिशन 4 (एक्स-4)

भारतीय वायु सेना (आईएएफ) अधिकारी और इसरो अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को एक्सिओम मिशन 4 (एक्स-4) के लिए पायलट के रूप में चुना गया है, जो अंतरिक्ष अन्वेषण में भारत के लिए एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है. नासा ने 30 जनवरी, 2025 को इस चयन की घोषणा की, जिससे शुक्ला एक निजी मिशन पर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) की यात्रा करने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री बन गए.

2. (cगिरिराज सिंह

हाल ही में केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने नई दिल्ली में जनपथ स्थित डॉ. अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में हथकरघा सम्मेलन-मंथन का उद्घाटन किया. केंद्रीय कपड़ा मंत्री ने हथकरघा बुनकर ई-पहचान पोर्टल और हथकरघा पुरस्कारों के लिए ऑनलाइन मॉड्यूल का भी शुभारंभ किया.

3(c) भारत 

भारत सरकार का युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय का युवा मामला विभाग 3 से 7 मार्च 2025 तक ब्रिक्स युवा परिषद उद्यमिता कार्य समूह की बैठक का आयोजन करेगा. बैठक का थीम "सतत विकास के लिए युवा उद्यमिता" है. बैठक में ब्रिक्स देशों के लगभग 45 युवा प्रतिनिधि भाग लेंगे.

4(b) हिमाचल प्रदेश

हाल ही में हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में नियंत्रित भांग की खेती के लिए एक पायलट अध्ययन को मंजूरी दी, जिसका उद्देश्य इसके औषधीय और औद्योगिक अनुप्रयोगों की खोज करना है। यह पहल राज्य में भांग की खेती को वैध बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

5. (a) हिरोकी टोटोकी

सोनी ग्रुप कॉर्प ने हाल ही में हिरोकी टोटोकी (Hiroki Totoki) को अपना नया सीईओ नियुक्त किया है, वह केनिचिरो योशिदा की जगह लेंगे, जो बोर्ड के अध्यक्ष बने रहेंगे. तोतोकी मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) के पद पर रहते हुए अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) के रूप में कार्यरत रहे हैं.

6. (c) डॉ. मनमोहन सिंह

हिमाचल प्रदेश सरकार ने पूर्व प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के सम्मान में आधिकारिक तौर पर हिमाचल प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (HIPA) का नाम बदल दिया है. यह निर्णय हाल ही में हिमाचल प्रदेश की 50वीं वर्षगांठ समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के दौरान लिया गया.

7. (c) जम्मू और कश्मीर

हाल ही में भारत के पहले केबल-स्टे रेलवे ब्रिज अंजी खड्ड ब्रिज (Anji Khad Bridge) का उद्घाटन जम्मू और कश्मीर में किया गया जो भारतीय रेलवे के बुनियादी ढांचे के विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. यह पुल जम्मू और कश्मीर में उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक (यूएसबीआरएल) के कटरा और रियासी खंड को जोड़ता है.

8. (c) विशाखापत्तनम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन मिशन के तहत आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में भारत के पहले ग्रीन हाइड्रोजन हब की आधारशिला रखी. आंध्र प्रदेश के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा विकास निगम (एनआरईडीसीएपी) के सहयोग से एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड द्वारा विकसित यह प्रोजेक्ट, भारत में टिकाऊ ऊर्जा विकास की दिशा में एक बड़ी पहल है.

9. (c) प्रयागराज

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में महाकुंभ 2025 को समर्पित ऑल इंडिया रेडियो के विशेष कुंभवाणी चैनल (एफएम 103.5 MHz) का उद्घाटन किया. इसके प्रसारण 10 जनवरी, 2025 से 26 फरवरी, 2025 तक किया जायेगा. एक प्रसारण समय सुबह 5:55 बजे से रात 10:05 बजे तक है.

10. (c) नई दिल्ली

केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया के नेतृत्व में 10-12 जनवरी 2025 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग का आयोजन किया जा जा रहा है. इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को विकसित भारत के लिए नवीन समाधान प्रस्तुत करने के लिए बेहतर मंच प्रदान करना है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

MPESB Laboratory Technician Solved & Practice Book 2025

MPESB Laboratory Technician Solved & Practice Book 2025 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts