प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(10-01-2025)

1. 18वें प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है?
(a) वाराणसी
(b) पटना
(c) भुवनेश्वर
(d) भोपाल

2. जॉन ड्रामानी महामा ने हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली है?
(a) केन्या
(b) अर्जेंटीना
(c)  घाना
(d) दक्षिण अफ्रीका

3. वित्त मंत्रालय के तहत नए राजस्व सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अरुणीश चावला
(b) अजय कुमार शर्मा
(c)  तुहिन कांता पांडे
(d) राजीव रंजन

4. विश्व हिंदी दिवस 2025 का थीम क्या है?
(a) हिंदी भाषा के लिए वैश्विक पहल
(b) हिंदी एकता और वैश्विक भागीदारी  
(c)  हिंदी एकता और सांस्कृतिक गौरव की वैश्विक आवाज
(d) हिंदी एकता विश्व एकता

5. एयरो इंडिया 2025 का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) श्रीनगर
(b) मुंबई
(c)  हैदराबाद
(d) बेंगलुरु

6. हाल ही में चर्चा में रहा गुरुवयूर मंदिर किस राज्य में स्थित है?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) असम
(d) कर्नाटक

7. एक कैलेंडर वर्ष में 4 वनडे शतक जड़ने वाली पहली महिला क्रिकेटर कौन बनी है?
(a) हरमनप्रीत कौर
(b) बेथ मूनी
(c) स्मृति मंधाना
(d) एलिसे पेरी

8. डायरेक्टर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका अवार्ड्स में किसे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा?
(a) अमिताभ बच्चन
(b) रॉबर्ट डाउने जूनियर
(c) एंग ली
(d) विन डीजल

9. एशियाई महिला हैंडबॉल चैम्पियनशिप 2024 में भारत ने कौन सा स्थान हासिल किया?
(a) दूसरा
(b) तीसरा
(c) पांचवां
(d) छठा

10. गुजरात जायंट्स ने किसे अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है?
(a) प्रवीण कुमार
(b) निखिल चोपड़ा
(c) जवागल श्रीनाथ
(d) प्रवीण तांबे

उत्तर:-

1. (c) भुवनेश्वर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ओडिशा के भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) सम्मेलन का उद्घाटन किया। 8 से 10 जनवरी, 2025 तक चलने वाला यह कार्यक्रम भारतीय प्रवासियों के योगदान का जश्न मनाता है और इसमें 75 से अधिक देशों के प्रतिभागियों ने भाग लिया है. इस वर्ष के सम्मेलन का विषय "विकसित भारत में प्रवासी भारतीयों का योगदान" है, जो भारत के विकास में प्रवासी भारतीयों की भूमिका पर जोर देता है.

2. (c)  घाना

दिसंबर 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद जॉन ड्रामानी महामा ने आधिकारिक तौर पर दूसरे कार्यकाल के लिए घाना के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है. उनका शपथ ग्रहण समारोह 7 जनवरी, 2025 को अकरा के ब्लैक स्टार स्क्वायर में हुआ, जिसमें लगभग 20 अफ्रीकी राष्ट्राध्यक्षों और हजारों समर्थकों सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए.

3. (c)  तुहिन कांता पांडे

भारत सरकार ने वित्त मंत्रालय के भीतर महत्वपूर्ण नियुक्तियाँ की हैं, तुहिन कांता पांडे को नए राजस्व सचिव के रूप में और अरुणीश चावला को निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) के सचिव के रूप में नियुक्त किया है. बता दें कि यह फेरबदल 1 फरवरी, 2025 को पेश होने वाले केंद्रीय बजट से कुछ हफ्ते पहले हुआ है.     

4. (c)  हिंदी एकता और सांस्कृतिक गौरव की वैश्विक आवाज

विश्व हिंदी दिवस 2025 की थीम "हिंदी एकता और सांस्कृतिक गौरव की वैश्विक आवाज" (A Global Voice of Unity and Cultural Pride) है. यह  दिवस हर साल 10 जनवरी को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य हिंदी भाषा का प्रचार-प्रसार करना और उसकी सांस्कृतिक महत्वता को उजागर करना है.

5. (d) बेंगलुरु

एयरो इंडिया 2025 का आयोजन 10 से 14 फरवरी 2025 तक बेंगलुरु के येलहंका एयर फोर्स स्टेशन में किया जाएगा. यह एशिया का सबसे बड़ा एयरोस्पेस शो है और इसका 15वां संस्करण है. इस वर्ष का थीम "द रनवे टू ए बिलियन ऑपॉर्चुनिटीज" है, जो भारत के एयरोस्पेस क्षेत्र में नवाचार और वैश्विक साझेदारी को बढ़ावा देने पर केंद्रित है. पहले तीन दिन व्यावसायिक गतिविधियों के लिए निर्धारित हैं, जबकि 13 और 14 फरवरी को आम जनता के लिए कार्यक्रम होंगे.

6. (a) केरल

सुप्रीम कोर्ट हाल ही में गुरुवयूर मंदिर के प्रशासन के पक्ष में केरल उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ एक याचिका पर विचार करने के लिए सहमत हुआ, जिसने भीड़ प्रबंधन के मुद्दों का हवाला देते हुए, एकादशी पर "उदयस्थामन पूजा" के प्राचीन अनुष्ठान को बंद करने का फैसला किया था. गुरुवयूर श्री कृष्ण स्वामी मंदिर को 'दक्षिण का द्वारका' भी कहा जाता है, जो भगवान कृष्ण को समर्पित है. यह केरल के त्रिशूर जिले के छोटे से शहर गुरुवायूर में स्थित है.

7. (c) स्मृति मंधाना

भारत की स्टार महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने वर्ड क्रिकेट में एक और उपलब्धि हासिल करते हुए, एक कैलेंडर वर्ष में चार शतक लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गयी है. विजडन के अनुसार, इस उल्लेखनीय उपलब्धि ने महिलाओं के एकदिवसीय मैचों में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक शतक बनाने का नया रिकॉर्ड बनाया है.

8. (c) एंग ली

दिग्गज फिल्म निर्माता एंग ली को 8 फरवरी, 2025 को होने वाले 77वें वार्षिक डायरेक्टर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका (डीजीए) अवार्ड्स में प्रतिष्ठित लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. डीजीए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड साल 1953 में पहली बार प्रदान किया गया था.

9. (d) छठा

भारत की महिला हैंडबॉल टीम ने एशियाई महिला हैंडबॉल चैम्पियनशिप 2024 में छठे स्थान पर रहकर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की, जो टूर्नामेंट के इतिहास में उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. टीम को 5वें/6वें स्थान के प्लेऑफ़ में चीन के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा था, चीन ने यह मैच जीत लिया था.

10. (d) प्रवीण तांबे

गुजरात जायंट्स ने हाल ही में प्रवीण तांबे को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है वहीं ऑस्ट्रेलियाई डेनियल मार्श महिला प्रीमियर लीग 2025 से पहले बल्लेबाजी कोच के रूप में टीम में शामिल हुए है. माइकल क्लिंगर, जो पिछले सीज़न में टीम में शामिल हुए थे, जायंट्स के मुख्य कोच बने रहेंगे.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Asian Women's Kabaddi Championship 2025

India retained the Asian Women's Kabaddi Championship 2025 title by defeating Iran in the final. India defeated Iran 32-25 in the final....

Popular Posts