प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(11-01-2025)

1. हिमाचल प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन का नाम किसके सम्मान में बदला है?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) इंदिरा गांधी
(c) डॉ. मनमोहन सिंह
(d) अटल बिहारी वाजपेयी

2. भारत के पहले केबल-स्टे रेलवे ब्रिज का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) तमिलनाडु
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) अरुणाचल प्रदेश

3. पीएम मोदी ने भारत के पहले ग्रीन हाइड्रोजन हब की आधारशिला कहां रखी?
(a) अहमदाबाद
(b) मुंबई
(c) विशाखापत्तनम
(d) चेन्नई

4. उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने किस शहर में ऑल इंडिया रेडियो के विशेष 'कुंभवाणी' चैनल का उद्घाटन किया?
(a) लखनऊ
(b) वाराणसी
(c) प्रयागराज
(d) गोरखपुर

5. विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) हरिद्वार
(b) नासिक
(c) नई दिल्ली
(d) भोपाल

 6. दुनिया के सबसे युवा वर्ल्ड चेस चैंपियन कौन बने है?
(a) डी गुकेश
(b) विदित गुजराती
(c) प्रग्गनानंद रमेशबाबू
(d) अर्जुन एरीगैसी

7. बीएमडब्ल्यू ग्रुप ने ग्रामीण भारत में शैक्षिक परिदृश्य को बदलने के उद्देश्य से किसके साथ समझौता किया है?
(a) मेटा
(b) वर्ड बैंक
(c) यूनिसेफ
(d) यूनेस्को

8. राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू ने किस देश के सेना प्रमुख को 'भारतीय सेना के जनरल' की मानद रैंक से सम्मानित किया?
(a) फ्रांस
(b) रूस
(c) भूटान
(d) नेपाल

9. येस बैंक के नए कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) रजनीश कुमार
(b) आलोक मंडल
(c) मनीष जैन
(d) राजीव सिन्हा

10. नवंबर 2024 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड किसे दिया गया?
(a) जसप्रीत बुमराह
(b) यशस्वी जायसवाल
(c) हारिस रऊफ
(d) पैट कमिंस

उत्तर:-

1. (c) डॉ. मनमोहन सिंह

हिमाचल प्रदेश सरकार ने पूर्व प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के सम्मान में आधिकारिक तौर पर हिमाचल प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (HIPA) का नाम बदल दिया है. यह निर्णय हाल ही में हिमाचल प्रदेश की 50वीं वर्षगांठ समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के दौरान लिया गया.

2. (c) जम्मू और कश्मीर

हाल ही में भारत के पहले केबल-स्टे रेलवे ब्रिज अंजी खड्ड ब्रिज (Anji Khad Bridge) का उद्घाटन जम्मू और कश्मीर में किया गया जो भारतीय रेलवे के बुनियादी ढांचे के विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. यह पुल जम्मू और कश्मीर में उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक (यूएसबीआरएल) के कटरा और रियासी खंड को जोड़ता है.

3. (c) विशाखापत्तनम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन मिशन के तहत आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में भारत के पहले ग्रीन हाइड्रोजन हब की आधारशिला रखी. आंध्र प्रदेश के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा विकास निगम (एनआरईडीसीएपी) के सहयोग से एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड द्वारा विकसित यह प्रोजेक्ट, भारत में टिकाऊ ऊर्जा विकास की दिशा में एक बड़ी पहल है.

4. (c) प्रयागराज

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में महाकुंभ 2025 को समर्पित ऑल इंडिया रेडियो के विशेष कुंभवाणी चैनल (एफएम 103.5 MHz) का उद्घाटन किया. इसके प्रसारण 10 जनवरी, 2025 से 26 फरवरी, 2025 तक किया जायेगा. एक प्रसारण समय सुबह 5:55 बजे से रात 10:05 बजे तक है.

5. (c) नई दिल्ली

केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया के नेतृत्व में 10-12 जनवरी 2025 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग का आयोजन किया जा जा रहा है. इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को विकसित भारत के लिए नवीन समाधान प्रस्तुत करने के लिए बेहतर मंच प्रदान करना है.

6. (a) डी गुकेश

डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में इतिहास रचते हुए चीन के डिंग लिरेन को हराकर वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 का खिताब अपने नाम किया. विश्वनाथन आनंद के बाद भारत के दूसरे विश्व चैंपियन बने गुकेश ने गैरी कास्परोव का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे कम उम्र में यह उपलब्धि हासिल की। उनकी इस जीत ने भारत का गौरव बढ़ाया.

7. (c) यूनिसेफ

बीएमडब्ल्यू गुप ने गुणवत्तापूर्ण एसटीईएम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) शिक्षा प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करने के उद्देश्य से यूनिसेफके साथ हाथ मिलाया है. इसके तहत ग्रामीण भारत में 100,000 बच्चों के लिए शैक्षिक परिदृश्य में क्रांति लाने का लक्ष्य है. यह कार्यक्रम असम, झारखंड, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में शुरू किये जायेंगे.     

8. (d) नेपाल

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नेपाल के सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिगडेल को 'भारतीय सेना के जनरल' की प्रतिष्ठित मानद रैंक से सम्मानित किया. राष्ट्रपति भवन में आयोजित यह कार्यक्रम भारत-नेपाल के आपसी सम्मान और गहरे सैन्य संबंधों की स्थायी परंपरा को दर्शाता है.

9. (c) मनीष जैन

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने येस बैंक के नए कार्यकारी निदेशक के रूप में मनीष जैन की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है, जो 11 दिसंबर, 2024 से 10 दिसंबर, 2027 तक प्रभावी रहेगा. जैन सितंबर 2023 से येस बैंक से जुड़े हुए है और कॉर्पोरेट और थोक बैंकिंग प्रभाग का नेतृत्व कर रहे हैं.

10. (c) हारिस रऊफ  

नवंबर 2024 के लिए ICC प्लेयर्स ऑफ द मंथ की घोषणा कर दी गई है. इस बार पाकिस्तान के हारिस रऊफ को पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड से सम्मानित किया गया. वहीं इंग्लैंड की डैनी व्याट-हॉज को मंथ की महिला प्लेयर का खिताब दिया गया.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

KGMU LUCKNOW Pharmacist Gr.II Practice Book 15 Sets (2025) English Medium

KGMU LUCKNOW Pharmacist Gr.II Practice Book 15 Sets (2025) English Medium Purchase Book Online Click Here

Popular Posts