1. वाइडबैंड स्पेक्ट्रम-सेंसर एएसआईसी-चिप विकसित करने के लिए सी-डॉट ने किन संस्थानों के साथ समझौता किया है?
(a) आईआईटी दिल्ली और आईआईटी कानपुर
(b) आईआईटी जम्मू और आईआईटी मंडी
(c) आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी मद्रास
(d) आईआईटी खड़गपुर और आईआईटी हैदराबाद
2. आईपीएल टीम पंजाब किंग्स का नया कप्तान किसे नियुक्त किया गया है?
(a) यजुवेंद्र चहल
(b) स्टीव स्मिथ
(c) श्रेयस अय्यर
(d) अक्षर पटेल
3. हाल ही में नवाफ सलाम को किस देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) क़तर
(b) लेबनान
(c) पाकिस्तान
(d) बहरीन
4. नाग मार्क 2 (Nag Mark 2) एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल किस संगठन द्वारा विकसित की गई है?
(a) इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्ट्री
(b) बीईएल
(c) डीआरडीओ
(d) इसरो
5. एएफआई के नवगठित एथलीट आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) नीरज चोपड़ा
(b) बजरंग पुनिया
(c) पीटी उषा
(d) अंजू बॉबी जॉर्ज
6. भारत का पहला डायबिटीज बायोबैंक किस शहर में स्थापित किया गया है?
(a) नई दिल्ली
(b) कोलकाता
(c) चेन्नई
(d) पुणे
7. ICC महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाली नैट साइवर-ब्रंट किस देश की खिलाड़ी है?
(a) इंग्लैंड
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) न्यूजीलैंड
8. हाल ही में बांग्लादेश के किस खिलाड़ी को गेंदबाजी करने से बैन कर दिया गया है?
(a) सौम्या सरकार
(b) मेहदी हसन मिराज
(c) शाकिब अल हसन
(d) इनमें से कोई नहीं
9. आईएनएस 'निर्देशक' किस उद्देश्य के लिए डिज़ाइन किया गया है?
(a) युद्धपोत संचालन
(b) हवाई निगरानी
(c) हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण और नेविगेशन में सहायता
(d) परमाणु परीक्षण
10. ई-एनडब्ल्यूआर आधारित प्रतिज्ञा वित्तपोषण (सीजीएस-एनपीएफ) योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(a) बड़े किसानों को सब्सिडी प्रदान करना
(b) छोटे किसानों को संकट में फसल बेचने से बचाना
(c) कृषि आयात को बढ़ावा देना
(d) नई कृषि तकनीकों का विकास
उत्तर:-
1. (b) आईआईटी जम्मू और आईआईटी मंडी
दूरसंचार विभाग (डीओटी) की प्रमुख इकाई सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमेटिक्स (सी-डॉट) ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जम्मू (IIT जम्मू) के सहयोग से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी (IIT मंडी) के साथ स्पेक्ट्रम उपयोग को बढ़ावा देने के लिए वाइडबैंड स्पेक्ट्रम-सेंसर एएसआईसी-चिप विकसित करने के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इसका उद्देश्य अत्याधुनिक अगली पीढ़ी की दूरसंचार स्वदेशी प्रौद्योगिकी विकसित करना है.
2. (c) श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर को आधिकारिक तौर पर 2025 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीज़न के लिए पंजाब किंग्स का कप्तान नामित किया गया है.अय्यर तीन अलग-अलग आईपीएल फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. श्रेयस, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की कप्तानी भी कर चुके है और पिछले संस्करण के विजेता कप्तान भी है.
3. (b) लेबनान
नवाफ सलाम (Nawaf Salam) को लेबनान के नए प्रधान मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति जोसेफ औन ने हाल ही में इसकी घोषणा की है. वह वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) के अध्यक्ष हैं. उन्होंने राष्ट्रपति द्वारा आयोजित परामर्श मतदान के दौरान 128 में से 84 वोट हासिल किए.
4. (c) डीआरडीओ
भारत ने अपनी रक्षा क्षमताओं में महत्वपूर्ण प्रगति का प्रदर्शन करते हुए, तीसरी पीढ़ी की एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल, नाग मार्क 2 (Nag Mark 2) का सफलतापूर्वक फील्ड परीक्षण किया है। नाग एमके 2 भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित तीसरी पीढ़ी की एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम) है.
5. (d) अंजू बॉबी जॉर्ज
हाल ही में अंजू बॉबी जॉर्ज को एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) के नवगठित एथलीट आयोग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. इस आयोग में छह महिलाओं सहित नौ सदस्य शामिल हैं. दो बार के ओलंपिक पदक विजेता और स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा नामांकित सदस्यों में से एक हैं.
6. (c) चेन्नई
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के सहयोग से चेन्नई में मद्रास डायबिटीज रिसर्च फाउंडेशन (MDRF) में देश का पहला डायबिटीज बायोबैंक (Diabetes biobank ) स्थापित किया गया है. डायबिटीज बायोबैंक वैज्ञानिक अनुसंधान में सहायता के लिए विभिन्न आबादी से एकत्र किए गए जैविक नमूनों का भंडार है.
7. (a) इंग्लैंड
इंग्लैंड की बैटर नैट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) ने महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाकर इतिहास रच दिया. उन्होंने यहउपलब्धि ब्लोमफोंटेन के मैंगौंग ओवल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के दौरान मात्र 96 गेंदों में हासिल की. इस प्रदर्शन ने न केवल उनका दूसरा टेस्ट शतक बनाया, बल्कि श्रीलंका की चमनी सेनेविरत्ना का 26 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया, जिन्होंने 1998 में 106 गेंदों पर शतक बनाया था.
8. (c) शाकिब अल हसन
बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर, शाकिब अल हसन को हाल ही में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी करने से बैन कर दिया गया है. यह निर्णय इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) द्वारा उनके गेंदबाजी एक्शन को अवैध करार दिए जाने के बाद लिया गया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भी इस फैसले की पुष्टि करते हुए शाकिब को सभी प्रतियोगिताओं में गेंदबाजी करने से रोक दिया है.
9. (c) हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण और नेविगेशन में सहायता
आईएनएस निर्देशक (INS Nirdeshak) को 18 दिसंबर को विशाखापत्तनम के नौसेना डॉकयार्ड में कमीशन किया जाएगा. INS निर्देशक भारतीय नौसेना के सर्वेक्षण पोत (बड़े) प्रोजेक्ट के तहत दूसरा जहाज है. इसे हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण करने, नेविगेशन में सहायता करने और समुद्री संचालन के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसे गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE), कोलकाता द्वारा बनाया गया है.
10. (b) छोटे किसानों को संकट में फसल बेचने से बचाना
हाल ही में, केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने ई-एनडब्ल्यूआर आधारित प्रतिज्ञा वित्तपोषण (सीजीएस-एनपीएफ) के लिए ऋण गारंटी योजना शुरू की. इसका उद्देश्य छोटे किसानों को संकट में बेचने से बचाने के लिए ऋण सुविधा प्रदान करना है. इसके तहत कृषि उद्देश्यों के लिए 75 लाख तक का ऋण और गैर-कृषि उद्देश्यों के लिए 200 लाख रुपये तक का ऋण दिया जायेगा.