1. हाल ही में FIU-IND और IRDAI के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन (MoU) का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(a) बीमा प्रीमियम में कमी
(b) मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद के वित्तपोषण के खिलाफ लड़ाई में सहयोग बढ़ाना
(c) बीमा योजनाओं का विस्तार करना
(d) वित्तीय समावेशन को प्रोत्साहित करना
2. किस केन्द्रीय मंत्री ने भारतपोल पोर्टल को लांच किया?
(a) अमित शाह
(b) एस जयशंकर
(c) चिराग पासवान
(d) ज्योतिरादित्य सिंधिया
3. किस केंद्रीय मंत्री द्वारा इंडसफूड 2025 प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जायेगा?
(a) निर्मला सीतारमण
(b) चिराग पासवान
(c) एस जयशंकर
(d) ज्योतिरादित्य सिंधिया
4. दिल्ली में राजघाट के पास गांधी दर्शन आर्ट गैलरी का उद्घाटन किसने किया?
(a) अमित शाह
(b) राजनाथ सिंह
(c) ओम बिरला
(d) ज्योतिरादित्य सिंधिया
5. ब्रिक्स समूह का दसवां पूर्ण सदस्य हाल ही में कौन सा देश बना है?
(a) नेपाल
(b) फ्रांस
(c) अर्जेंटीना
(d) इंडोनेशिया
6. हाल ही में भारत और अमेरिका ने भारतीय नौसेना के लिए किस तकनीक के सह-उत्पादन की घोषणा की है?
(a) हाइपरसोनिक मिसाइल
(b) अमेरिकी सोनोबॉय
(c) जलवायु निगरानी प्रणाली
(d) समुद्री ड्रोन
7. अंडर-17 जूनियर स्क्वैश ओपन 2025 का टाइटल किसने जीता?
(a) मलिका एल कराक्सी
(b) अनाहत सिंह
(c) रुकय्या सलेम
(d) इनमें से कोई नहीं
8. वित्तीय वर्ष 2024-25 (FY25) के लिए भारत की वास्तविक जीडीपी वृद्धि का अनुमान एनएसओ ने कितना लगाया है?
(a) 8.2%
(b) 6.4%
(c) 7.5%
(d) 5.9%
9. सिग्नेचर ग्लोबल के नए सीएफओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) नितेश मुखर्जी
(b) संजीव कुमार शर्मा
(c) राघव शर्मा
(d) रजनीश कुमार
10. माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में एआई और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पर अगले दो वर्षों में कितना निवेश करने की घोषणा की है?
(a) $1 बिलियन
(b) $2 बिलियन
(c) $3 बिलियन
(d) $4 बिलियन
उत्तर:-
1. (b) मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद के वित्तपोषण के खिलाफ लड़ाई में सहयोग बढ़ाना
हाल ही में वित्तीय खुफिया इकाई-भारत (FIU-IND) और भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद के वित्तपोषण के खिलाफ लड़ाई में सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए. इस समझौते को FIU-IND के निदेशक विवेक अग्रवाल और IRDAI के सदस्य (वितरण) सत्यजीत त्रिपाठी ने औपचारिक रूप दिया.
2. (a) अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारतपोल पोर्टल लॉन्च किया, जो अंतरराष्ट्रीय अपराध जांच में भारत की क्षमताओं को बढ़ाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा विकसित इस पोर्टल को भारतीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों और इंटरपोल के बीच संचार को सुव्यवस्थित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है
3. (b) चिराग पासवान
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान इंडसफूड 2025 प्रदर्शनी का उद्घाटन 8 जनवरी को ग्रेटर नोएडा में करेंगे. यह आयोजन 8 जनवरी से 10 जनवरी, 2025 तक चलेगा. यह कार्यक्रम इंडसफूड के 8वें संस्करण का प्रतीक है, जिसे एशिया के प्रमुख खाद्य और पेय व्यापार शो के रूप में मान्यता प्राप्त है.
4. (c) ओम बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नई दिल्ली में राजघाट के पास स्थित गांधी दर्शन आर्ट गैलरी का उद्घाटन किया. इस गैलरी में 80 से अधिक कलाकारों की कृतियाँ प्रदर्शित की गई हैं और इसका उद्देश्य कला के माध्यम से महात्मा गांधी की विरासत का जश्न मनाना है.
5. (d) इंडोनेशिया
इंडोनेशिया आधिकारिक तौर पर ब्रिक्स समूह का दसवां पूर्ण सदस्य बन गया है, जिसमें ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ़्रीका शामिल हैं. यह घोषणा 2025 के लिए ब्रिक्स के वर्तमान अध्यक्ष ब्राज़ील द्वारा की गयी. जोहान्सबर्ग में आयोजित 2023 ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान मौजूदा सदस्यों द्वारा इंडोनेशिया की सदस्यता को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया था.
6. (b) अमेरिकी सोनोबॉय
भारत और अमेरिका ने हाल ही में भारतीय नौसेना के लिए अंडरसी डोमेन अवेयरनेस (यूडीए) के लिए अमेरिकी सोनोबॉय के सह-उत्पादन पर सहयोग की घोषणा की, जो एक हाई टेक्नोलॉजी है जो गहरे समुद्र और महासागरों में पनडुब्बियों को ट्रैक करने का कार्य करता है.
7. (b) अनाहत सिंह
भारत के एक होनहार युवा स्क्वैश खिलाड़ी अनाहत सिंह (Anahat Singh) ने बर्मिंघम में आयोजित ब्रिटिश जूनियर ओपन 2025 में अंडर-17 खिताब जीता है. यह जीत इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में उनका तीसरा खिताब है, इससे पहले उन्होंने अंडर-11 और अंडर-15 श्रेणियों में खिताब जीता था.
8. (b) 6.4%
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2024-25 (FY25) के लिए भारत की वास्तविक जीडीपी वृद्धि धीमी होकर 6.4% होने का अनुमान है, जो वित्त वर्ष 24 में 8.2% से कम है. यह चार वर्षों में सबसे कम विकास दर है. आर्थिक गति में मंदी को दर्शाता है.
9. (b) संजीव कुमार शर्मा
संजीव कुमार शर्मा को हाल ही में सिग्नेचर ग्लोबल के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) के रूप में नियुक्त किया गया है. शर्मा को वित्त भूमिकाओं में लगभग 30 वर्षों से अधिक का अनुभव है. वह 1997 से चार्टर्ड अकाउंटेंट है. उनके करियर में विनिर्माण और बैंकिंग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी संगठनों में महत्वपूर्ण पद शामिल हैं.
10. (c) $3 बिलियन
माइक्रोसॉफ्ट ने देश की एआई क्षमताओं को बढ़ाने के उद्देश्य से पर्याप्त निवेश और साझेदारी की एक पहल की घोषणा करके भारत के साथ अपने सहयोग को काफी गहरा कर दिया है. 7 जनवरी, 2025 को, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने भारत में एआई और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पर केंद्रित अगले दो वर्षों में 3 बिलियन डॉलर के निवेश का खुलासा किया है.