प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(23-01-2025)

1. हाल ही में चर्चा में रहा ऐतिहासिक रत्नागिरी स्थल किस राज्य में स्थित है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) ओडिशा
(c) असम
(d) राजस्थान

2. हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने ब्रिज लेइंग टैंक के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) हैवी व्हीकल्स फैक्ट्री
(b) लॉकहीड मार्टिन
(c) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स
(d) एल&टी

3. महाराष्ट्र ने दावोस में विश्व आर्थिक मंच 2025 में कितने मूल्य के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
(a) ₹4 लाख करोड़
(b) ₹5.5 लाख करोड़
(c) ₹6.25 लाख करोड़
(d) ₹7 लाख करोड़

4. जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने प्रधानमंत्री जनमन पर जिलाधिकारियों (डीएम) का राष्ट्रीय सम्मेलन कहाँ आयोजित किया?
(a) विज्ञान भवन, नई दिल्ली
(b) भारत मंडपम, नई दिल्ली
(c) लाल किला, नई दिल्ली
(d) इंदिरा गांधी स्टेडियम, नई दिल्ली

5. हाल ही में चर्चा में रही प्रलय मिसाइल किस तरह की मिसाइल है?
(a) सतह से हवा
(b) सतह से सतह
(c) हवा से सतह
(d) इनमें से कोई नहीं

6. पहले इंटरनेशनल ओलंपिक रिसर्च कांफ्रेंस का आयोजन कहां किया जायेगा?
(a) भोपाल
(b) जयपुर
(c) नई दिल्ली
(d) गांधीनगर

7. भारत के पहले ग्लास सी ब्रिज का अनावरण किस राज्य में किया गया?
(a) तमिलनाडु
(b) ओडिशा
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र

8. वर्ल्ड ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन कहां किया गया?
(a) चेन्नई
(b) पेरिस
(c) न्यूयॉर्क
(d) रोम

9. हाल ही में सीआरपीएफ का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
(a) रमेश कुमार सिन्हा
(b) अनुराग कालरा
(c) वितुल कुमार
(d) अजय कुमार अग्निहोत्रि

10. संतोष ट्रॉफी के 78वें संस्करण का टाइटल किस टीम ने जीता?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) मोहन बागान
(c) केरल
(d) सिक्किम

उत्तर:-

1. (b) ओडिशा

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने जाजपुर जिले के ऐतिहासिक रत्नागिरी स्थल पर नए सिरे से खुदाई के दौरान महत्वपूर्ण बौद्ध अवशेषों की खोज की है, जो इसकी 1,200 साल पुरानी विरासत में एक और अध्याय जोड़ते हैं.  यह ओडिशा के भुवनेश्वर से 100 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित है. यह स्थल बिरुपा और ब्राह्मणी नदियों के बीच एक पहाड़ी पर स्थित है और यह ओडिशा का सबसे प्रसिद्ध बौद्ध स्थल है.

2. (a) हैवी व्हीकल्स फैक्ट्री

भारतीय रक्षा मंत्रालय (MoD) ने हाल ही में चेन्नई के अवाडी में स्थित हैवी व्हीकल्स फैक्ट्री (HVF) के साथ ₹1,561 करोड़ (लगभग $188 मिलियन) मूल्य के एक महत्वपूर्ण अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं. 21 जनवरी, 2025 को अंतिम रूप दिए गए इस अनुबंध का उद्देश्य भारतीय सेना के लिए 47 टी-72 ब्रिज लेइंग टैंक (BLT) खरीदना है.

3. (c) ₹6.25 लाख करोड़

दावोस में विश्व आर्थिक मंच (WEF) 2025 में, महाराष्ट्र सरकार ने दो दिनों में ₹6.25 लाख करोड़ (लगभग $750 बिलियन) के समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किये है. इस पहल का उद्देश्य राज्य के आर्थिक परिदृश्य को बढ़ाना और वैश्विक निवेश को राज्य में आकर्षित करना है.

4. (b) भारत मंडपम, नई दिल्ली

जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने हाल ही में भारत मंडपम, नई दिल्ली में प्रधानमंत्री जनमन पर जिलाधिकारियों (DM) का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया. इस सम्मेलन का उद्देश्य विशेष रूप से कमज़ोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) के सामने आने वाली अनूठी चुनौतियों का समाधान करना और राष्ट्र के सामाजिक-आर्थिक ताने-बाने में उनके एकीकरण को बढ़ावा देना था.

5. (b) सतह से सतह

रक्षा सचिव ने हाल ही में बताया कि पहली बार गणतंत्र दिवस परेड के दौरान स्वदेशी रूप से विकसित प्रलय मिसाइल (Pralay Missile ) का प्रदर्शन किया जाएगा. यह स्वदेशी रूप से विकसित कम दूरी की, अर्ध-बैलिस्टिक सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है. इसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने भारतीय बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के पृथ्वी रक्षा वाहन के आधार पर विकसित किया है.

6. (d) गांधीनगर

पहले इंटरनेशनल ओलंपिक रिसर्च कांफ्रेंस (International Olympic Research Conference) का आयोजन 27 से 30 जनवरी, 2025 तक गुजरात के गांधीनगर में किउअ जायेगा. इस कार्यक्रम का उद्देश्य ओलंपिक अध्ययन के शोधकर्ताओं और विशेषज्ञों को एक साथ लाना है ताकि इस क्षेत्र में समकालीन रुझानों, चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा की जा सके.   

7. (a) तमिलनाडु

तमिलनाडु ने आधिकारिक तौर पर भारत के पहले ग्लास सी ब्रिज का अनावरण किया है, जिसका उद्घाटन 30 दिसंबर, 2024 को मुख्यमंत्री एमके स्टालिन द्वारा किया गया. यह ब्रिज विवेकानंद रॉक मेमोरियल और कन्याकुमारी में 133 फुट की तिरुवल्लुवर प्रतिमा को जोड़ती है, जो इस क्षेत्र के पर्यटन बुनियादी ढांचे में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.

8. (c) न्यूयॉर्क

मैग्नस कार्लसन और इयान नेपोमनियाचची (Magnus Carlsen and Ian Nepomniachtchi) ने 2024 FIDE वर्ल्ड ब्लिट्ज शतरंज चैंपियन का खिताब साझा करने पर सहमति जताकर इतिहास रच दिया है. यह निर्णय उनके फाइनल मैच के लगातार तीन ड्रॉ के बाद आया. इस टूर्नामेंट का आयोजन ऑल स्ट्रीट, न्यूयॉर्क में किया गया.

9. (c) वितुल कुमार

वितुल कुमार को 31 दिसंबर, 2024 से प्रभावी रूप से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति मौजूदा महानिदेशक अनीश दयाल सिंह की सेवानिवृत्ति के बाद की गई है. कुमार उत्तर प्रदेश कैडर के 1993 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं. इससे पहले सीआरपीएफ के विशेष महानिदेशक के रूप में कार्यरत थे.

10. (a) पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल ने संतोष ट्रॉफी के 78वें संस्करण में जीत हासिल की है, 31 दिसंबर, 2024 को हैदराबाद के जीएमसी बालयोगी स्टेडियम में आयोजित फाइनल में केरल को 1-0 से हराकर रिकॉर्ड 33वीं बार खिताब जीता. यह जीत 2016-17 सत्र में अपनी आखिरी जीत के बाद आठ साल के अंतराल के बाद पश्चिम बंगाल की शानदार वापसी को दर्शाता है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Asian Women's Kabaddi Championship 2025

India retained the Asian Women's Kabaddi Championship 2025 title by defeating Iran in the final. India defeated Iran 32-25 in the final....

Popular Posts