प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(24-01-2025)

1. गणतंत्र दिवस 2025 के मुख्य अतिथि प्रबावो सुबियांतो किस देश के राष्ट्रपति है?
(a) श्रीलंका
(b) मलेशिया
(c) सिंगापुर
(d) इंडोनेशिया  

2. जस्टिस आलोक अराधे ने हाल ही में किस उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है?
(a) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
(b) बॉम्बे उच्च न्यायालय
(c) दिल्ली उच्च न्यायालय
(d) इनमें से कोई नहीं

3. दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसने शपथ ली?
(a) जस्टिस देवेन्द्र कुमार उपाध्याय
(b) जस्टिस आलोक अराधे
(c) जस्टिस अजय कुमार सिन्हा
(d) जस्टिस दीपक मिश्रा

4. शतरंज विश्व कप 2025 की मेजबानी कौन सा देश करेगा?
(a) भारत
(b) जर्मनी
(c) यूएसए
(d) नॉर्वे

5. हाल ही में भारत के शीर्ष शतरंज खिलाड़ी कौन बने है?
(a) अर्जुन एरिगैसी
(b) परिमार्जन नेगी
(c) डी गुकेश
(d) इनमें से कोई नही

6. हाल ही में किस शहर के वर्जिन नारियल तेल को भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग से सम्मानित किया गया है?
(a) लक्षद्वीप
(b) अंडमान
(c) निकोबार
(d) पुदुचेरी

7. जॉन ड्रामानी महामा ने हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली है?
(a) केन्या
(b) अर्जेंटीना
(c)  घाना
(d) दक्षिण अफ्रीका

8. वित्त मंत्रालय के तहत नए राजस्व सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अरुणीश चावला
(b) अजय कुमार शर्मा
(c)  तुहिन कांता पांडे
(d) राजीव रंजन

9. विश्व हिंदी दिवस 2025 का थीम क्या है?
(a) हिंदी भाषा के लिए वैश्विक पहल
(b) हिंदी एकता और वैश्विक भागीदारी  
(c)  हिंदी एकता और सांस्कृतिक गौरव की वैश्विक आवाज
(d) हिंदी एकता विश्व एकता

10. एयरो इंडिया 2025 का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) श्रीनगर
(b) मुंबई
(c)  हैदराबाद
(d) बेंगलुरु

उत्तर:-

1. (d) इंडोनेशिया

इस साल गणतंत्र दिवस 2025 के मुख्य अतिथि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबावो सुबियांतो (Prabowo Subianto) होंगे. यह भारत और इंडोनेशिया के बीच कूटनीतिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने का एक महत्वपूर्ण अवसर है. बता दें कि साल 2025 में भारत 76वां गणतंत्र दिवस मनाएगा.

2. (b) बॉम्बे उच्च न्यायालय

न्यायमूर्ति आलोक अराधे ने हाल ही में आधिकारिक तौर पर बॉम्बे उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है. शपथ महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने मुंबई के राजभवन में आयोजित एक समारोह के दौरान दिलाई. न्यायमूर्ति अराधे बॉम्बे उच्च न्यायालय के 48वें मुख्य न्यायाधीश हैं और उन्होंने इस भूमिका में न्यायमूर्ति देवेन्द्र कुमार उपाध्याय का स्थान लिया.

3. (a) जस्टिस देवेन्द्र कुमार उपाध्याय

जस्टिस देवेन्द्र कुमार उपाध्याय ने हाल ही में दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह राज निवास में हुआ, जहाँ शपथ दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिलाई. इस कार्यक्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया.

4. (a) भारत

भारत 31 अक्टूबर से 27 नवंबर, 2025 तक FIDE शतरंज विश्व कप 2025 की मेजबानी करने के लिए तैयार है. इसकी घोषणा अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने की थी. हालाँकि, एआईसीएफ ने कहा है कि मेजबानी के अधिकारों की अनौपचारिक रूप से पुष्टि जनवरी या फरवरी 2024 में ही कर दी गई थी.

5. (c) डी गुकेश

23 जनवरी, 2025 तक, डी गुकेश नवीनतम FIDE रैंकिंग में अपने हमवतन अर्जुन एरिगैसी को पछाड़कर भारत के शीर्ष शतरंज खिलाड़ी के रूप में उभरे हैं. 18 वर्षीय शतरंज प्रतिभाशाली गुकेश अब 2784 अंकों की रेटिंग के साथ विश्व स्तर पर चौथे स्थान पर हैं. बता दें कि गुकेश ने नीदरलैंड के विज्क आन ज़ी में टाटा स्टील टूर्नामेंट में अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद जर्मनी के विंसेंट कीमर को हराया था.

6. (c) निकोबार

हाल ही में निकोबार जिले के वर्जिन नारियल तेल (Virgin Coconut Oil ) को हाल ही में भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग से सम्मानित किया गया है. बता दें कि इसे पूरी तरह से हाथ से तैयार किया जाता है जो स्थानीय समुदायों की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है. PM नरेंद्र मोदी ने अपने "मन की बात" संबोधन के दौरान इस उपलब्धि की चर्चा की थी.

7. (c)  घाना

दिसंबर 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद जॉन ड्रामानी महामा ने आधिकारिक तौर पर दूसरे कार्यकाल के लिए घाना के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है. उनका शपथ ग्रहण समारोह 7 जनवरी, 2025 को अकरा के ब्लैक स्टार स्क्वायर में हुआ, जिसमें लगभग 20 अफ्रीकी राष्ट्राध्यक्षों और हजारों समर्थकों सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए.

8. (c)  तुहिन कांता पांडे

भारत सरकार ने वित्त मंत्रालय के भीतर महत्वपूर्ण नियुक्तियाँ की हैं, तुहिन कांता पांडे को नए राजस्व सचिव के रूप में और अरुणीश चावला को निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) के सचिव के रूप में नियुक्त किया है. बता दें कि यह फेरबदल 1 फरवरी, 2025 को पेश होने वाले केंद्रीय बजट से कुछ हफ्ते पहले हुआ है.     

9. (c)  हिंदी एकता और सांस्कृतिक गौरव की वैश्विक आवाज

विश्व हिंदी दिवस 2025 की थीम "हिंदी एकता और सांस्कृतिक गौरव की वैश्विक आवाज" (A Global Voice of Unity and Cultural Pride) है. यह  दिवस हर साल 10 जनवरी को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य हिंदी भाषा का प्रचार-प्रसार करना और उसकी सांस्कृतिक महत्वता को उजागर करना है.

10. (d) बेंगलुरु

एयरो इंडिया 2025 का आयोजन 10 से 14 फरवरी 2025 तक बेंगलुरु के येलहंका एयर फोर्स स्टेशन में किया जाएगा. यह एशिया का सबसे बड़ा एयरोस्पेस शो है और इसका 15वां संस्करण है. इस वर्ष का थीम "द रनवे टू ए बिलियन ऑपॉर्चुनिटीज" है, जो भारत के एयरोस्पेस क्षेत्र में नवाचार और वैश्विक साझेदारी को बढ़ावा देने पर केंद्रित है. पहले तीन दिन व्यावसायिक गतिविधियों के लिए निर्धारित हैं, जबकि 13 और 14 फरवरी को आम जनता के लिए कार्यक्रम होंगे.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

RRB NTPC CBT Stage I & II Vol-3 General Awareness English Medium 2025

RRB NTPC CBT Stage I & II Vol-3 General Awareness English Medium 2025 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts