प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(30-01-2025)

1. राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का लोगो कहां लांच किया गया?

(a) नई दिल्ली

(b) अहमदाबाद 

(c) कोलकाता 

(d) चेन्नई 

2. असम के मुख्यमंत्री ने किस शहर को राज्य की दूसरी राजधानी बनाये जाने की घोषणा की है?

(a) डिब्रूगढ़

(b) जोरहाट

(c) तेजपुर 

(d) तिनसुकिया

3. राष्ट्रीय महत्वपूर्ण खनिज मिशनके लिए सरकार ने कितने करोड़ आवंटित किये है?

(a) 13,300 करोड़

(b) 14,300 करोड़

(c) 16,300 करोड़

(d) 19,300 करोड़

4. अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव का आयोजन किस राज्य में किया जा रहा है?

(a) असम

(b) राजस्थान 

(c) हरियाणा

(d) बिहार

5. सीनियर नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2025 का आयोजन कहां किया गया?

(a) पटना

(b) लखनऊ 

(c) जयपुर

(d) सूरत

6. ‘लापता लेडीजको किस पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है? 

(a) गोल्डन ग्लोब्स

(b) जापान अकादमी फिल्म पुरस्कार

(c) कान फिल्म फेस्टिवल

(d) ऑस्कर अवार्ड्स

7. सीआरपीएफ के नए महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) राजीव कुमार
(b) ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह
(c) अजय कुमार शर्मा
(d) अभिनव कुमार

8. हाल ही में फ्लेमिंगो फेस्टिवल 2025 का आयोजन कहां किया गया?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) असम
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) राजस्थान

9. 27वीं अंतर्राष्ट्रीय कांच कांग्रेस 2025 का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) मुंबई
(b) जयपुर
(c) वाराणसी
(d) कोलकाता

10. गेट्स-कैम्ब्रिज इम्पैक्ट पुरस्कार 2025 की 25वीं वर्षगांठ में कितने विजेताओं को सम्मानित किया गया?
(a) 5
(b) 8
(c) 10
(d) 12


उत्तर:-

1. (d) चेन्नई

23वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के आधिकारिक लोगो और शुभंकर का अनावरण 28 जनवरी, 2025 को चेन्नई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया गया. यह आयोजन इस साल के अंत में होने वाला है, जिसमें देश भर के पैरा एथलीटों की प्रतिभा का प्रदर्शन किया जाएगा.

2. (aडिब्रूगढ़

26 जनवरी, 2025 को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने घोषणा की कि डिब्रूगढ़ को अगले तीन वर्षों के भीतर असम की दूसरी राजधानी के रूप में विकसित किया जाएगा. शहर में नए स्थायी विधानसभा भवन सहित बुनियादी ढाचों का विकास किया जायेगा.

3. (c) 16,300 करोड़

29 जनवरी, 2025 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 16,300 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ राष्ट्रीय महत्वपूर्ण खनिज मिशन (एनसीएमएम) को मंजूरी दी. इस पहल का उद्देश्य इलेक्ट्रॉनिक्स, नवीकरणीय ऊर्जा और रक्षा सहित विभिन्न उच्च तकनीक उद्योगों के लिए आवश्यक 24 महत्वपूर्ण खनिजों की खोज और उपयोग को बढ़ाना है.

4. (c) हरियाणा

अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव 29 जनवरी से 4 फरवरी, 2025 तक हरियाणा के पिहोवा में हो रहा है. इस सात दिवसीय महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सरस्वती नदी से जुड़ी विरासत का जश्न मनाने वाले कार्यक्रमों की एक समृद्ध श्रृंखला होगी. उद्घाटन 29 जनवरी को आदि बद्री स्थल पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में किया गया.

5. (d) सूरत

मानुष शाह और दीया चितले ने गुजरात के सूरत में पंडित दिनदयाल उपाध्याय इंडोर स्टेडियम में आयोजित 2025 सीनियर नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप का ख़िताब अपने नाम किया.

6. (bजापान अकादमी फिल्म पुरस्कार

किरण राव की फिल्म लापता लेडीज को जापान अकादमी फिल्म पुरस्कार 2024 में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म श्रेणी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. जापान में फिल्म के सफल प्रदर्शन के बाद इसे शॉर्टलिस्ट किया गया है, इसका प्रीमियर 4 अक्टूबर, 2024 को हुआ था. क्रिस्टोफर नोलन की ओपेनहाइमर, पुअर थिंग्स और अन्य फ़िल्में भी शॉर्टलिस्ट हुई है. विजेता की घोषणा 14 मार्च, 2025 को की जाएगी.

 7. (b) ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह

ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह को 19 जनवरी, 2025 से प्रभावी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति 18 जनवरी, 2025 को कैबिनेट की नियुक्ति समिति द्वारा जारी किया गया. सिंह, एक वरिष्ठ 1991 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी और असम-मेघालय कैडर का हिस्सा है. वह पहले असम में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में कार्यरत थे.

8 (a) आंध्र प्रदेश

फ्लेमिंगो फेस्टिवल 2025 20 जनवरी, 2025 को आंध्र प्रदेश के नेलापट्टू पक्षी अभयारण्य में संपन्न हुआ, जो चार साल के अंतराल के बाद इस आयोजन के सफल पुनरुद्धार का प्रतीक है. इस उत्सव में हजारों प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें तिरूपति और नेल्लोर जैसे आसपास के जिलों के 3,000 से अधिक छात्र शामिल थे, जिन्हें आयोजकों द्वारा मुफ्त परिवहन और भोजन प्रदान किया गया था.

9. (d) कोलकाता

केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), डॉ. जितेंद्र सिंह ने कोलकाता के विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में “27वीं अंतर्राष्ट्रीय कांच कांग्रेस (International Congress on Glass), 2025" का उद्घाटन किया. इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय कांच आयोग के अध्यक्ष और टोक्यो विश्वविद्यालय के प्रोफेसर हिरोयुकी इनौए सहित वैश्विक कांच समुदाय की प्रतिष्ठित हस्तियाँ मौजूद थीं. आईसीजी 2025 का आयोजन 20 से 24 जनवरी 2025 तक किया जा रहा है.

10. (b) 8

रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट (आरआरआई) में प्रकाश और पदार्थ भौतिकी विषय की संकाय सदस्य प्रोफेसर उर्वशी सिन्हा को ब्रिटेन के कैम्ब्रिज स्थित बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा गेट्स-कैम्ब्रिज इम्पैक्ट पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया. प्रोफेसर सिन्हा गेट्स-कैम्ब्रिज इम्पैक्ट प्राइज की 25वीं वर्षगांठ मनाने वाले आठ विजेताओं में से एक हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UPP Constable General Knowledge Solved & Practice Book 2026-27

UPP Constable General Knowledge Solved & Practice Book 2026-27 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts