- ग्लोबल पासपोर्ट इंडेक्स में भारत की रैंकिंग इस वर्ष पांच अंक गिरकर 85 हो गई है, तथा सिंगापुर लगातार दूसरे वर्ष शीर्ष पर है।
- 2024 में हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में भारत की रैंकिंग वैश्विक स्तर पर 80वीं थी।
- 2025 सूचकांक के अनुसार, पाकिस्तान और बांग्लादेश क्रमशः 103वें (2024 में 101वें) और 100वें (2024 में 97वें) स्थान पर थे।
- यह डेटा नागरिकता परामर्श फर्म हेनले एंड पार्टनर्स द्वारा 8 जनवरी, 2025 को जारी हेनले पासपोर्ट इंडेक्स से लिया गया है।
Tags:
अतंराष्ट्रीय परिदृश्य