ग्लोबल फायरपावर रैंकिंग,2025

  • 2025 के लिए ग्लोबल फायरपावर सैन्य शक्ति रैंकिंग में 60 से अधिक अलग-अलग कारकों के आधार पर 145 देशों की सैन्य ताकत का विश्लेषण किया गया है।
  • संयुक्त राज्य अमेरिका ने 2005 से अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। इसका पावर इंडेक्स स्कोर 0.0744 बना हुआ है।
  • 0.0788 के पावर इंडेक्स स्कोर के साथ रूस दूसरे स्थान पर है। रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष के बावजूद रूस की सैन्य ताकत बरकरार है।
  • चीन 0.0788 स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर है। इसने रक्षा और विकास में पर्याप्त निवेश के माध्यम से अपनी सैन्य क्षमताओं का विस्तार जारी रखा।
  • भारत ने 0.1184 अंक के साथ चौथा स्थान हासिल किया। भारत की सैन्य शक्ति वृद्धि मुख्य रूप से लगातार खर्च, आधुनिकीकरण और जनशक्ति से प्रेरित है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UPP Constable General Knowledge Solved & Practice Book 2026-27

UPP Constable General Knowledge Solved & Practice Book 2026-27 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts