भारत का पहला यूजी माइनर प्रोग्राम

  • एआईसीटीई और एनक्यूएम ने क्वांटम प्रौद्योगिकियों में भारत का पहला यूजी माइनर प्रोग्राम लॉन्च किया।
  • अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) और राष्ट्रीय क्वांटम मिशन (NQM) ने संयुक्त रूप से क्वांटम प्रौद्योगिकियों में भारत का पहला स्नातक माइनर प्रोग्राम लॉन्च किया।
  • इस पहल का मुख्य उद्देश्य क्वांटम कंप्यूटिंग और संबंधित प्रौद्योगिकियों के तेजी से बढ़ते क्षेत्र के लिए एक कुशल कार्यबल का निर्माण करना है।
  • इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने वाले छात्र क्वांटम प्रौद्योगिकियों में माइनर का विकल्प चुन सकते हैं।
  • इस माइनर प्रोग्राम में क्वांटम मैकेनिक्स, क्वांटम कंप्यूटिंग, क्वांटम एल्गोरिदम और क्वांटम क्रिप्टोग्राफी जैसे विषय शामिल होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Indonesia officially becomes a full member of BRICS

Brazil, the BRICS chair country, announced that Indonesia has been included as a full member of BRICS. Indonesia is the world's fourth m...

Popular Posts