नौसैनिक अभ्यास वरुण

  • फ्रांसीसी नौसेना द्वारा संचालित परमाणु ऊर्जा चालित विमानवाहक पोत चार्ल्स डी गॉल, द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास वरुण में भाग लेने के लिए गोवा पहुंचा।
  • राफेल समुद्री लड़ाकू विमान सहित फ्रांसीसी विमानवाहक स्ट्राइक समूह, भारतीय नौसेना के जहाजों के साथ 42वें वार्षिक द्विपक्षीय अभ्यास वरुण में भाग लेगा।
  • फ्रांस और भारत हिंद महासागर क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा में योगदान देने के लिए नियमित रूप से सहयोग करते हैं।
  • वर्ष 2008 से फ्रांस हिंद महासागर नौसैनिक संगोष्ठी (आईओएनएस) का सदस्य रहा है, जिसकी पहल भारत द्वारा की गई थी और जो 25 नौसेनाओं को एक साथ लाती है।
  • इस मंच का उद्देश्य अवैध तस्करी, अवैध मछली पकड़ने, समुद्र में खोज और बचाव तथा प्रदूषण सहित अनेक समुद्री मुद्दों से निपटने में सामूहिक प्रभावशीलता को बढ़ाना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

India's first organic fish cluster

Union Minister for Animal Husbandry and Fisheries Ranjan Singh inaugurated India's first organic fisheries cluster in Sikkim. The organi...

Popular Posts