प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(03-02-2025)

1. ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को किस निजी अंतरिक्ष मिशन के लिए पायलट के रूप में चुना गया है?

(a) गगनयान
(b) एक्सिओम मिशन 4 (एक्स-4)
(c) अपोलो मिशन
(d) आर्टेमिस मिशन

2. हाल ही में हथकरघा सम्मेलन-मंथन का उद्घाटन किसने किया?

(a) अनुराग ठाकुर  

(b) ज्योतिरादित्य सिंधिया  

(c) गिरिराज सिंह

(d) चिराग पासवान

3. ब्रिक्स युवा परिषद उद्यमिता कार्य समूह की बैठक की अध्यक्षता कौन करेगा?

(a) चीन

(b) दक्षिण अफ्रीका

(c) भारत

(d) रूस  

4. हाल ही में किस राज्य ने नियंत्रित भांग की खेती के लिए एक पायलट अध्ययन को मंजूरी दी?

(a) असम

(b) हिमाचल प्रदेश

(c) राजस्थान

(d) मध्य प्रदेश 

5. इसरो ने अपना 100वां मिशन किस रॉकेट से लांच किया?

(a) जीएसएलवी-एफ15
(b) पीएसएलवी-सी59
(c) एसएसएलवी-डी3
(d) पीएसएलवी-सी60

6. ICC विमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 के रूप में किसे चुना गया है?

(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) न्यूज़ीलैंड
(c) इंग्लैंड
(d) दक्षिण अफ्रीका

7. हाल ही में निधन हुए ग्रेग बेल किस देश के प्रसिद्ध लॉन्ग जंपर थे?

(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) जर्मनी
(c) कनाडा
(d) यूएसए

8. हाल ही में हिसाशी टेकुची को किस कंपनी का सीईओ और एमडी फिर से नियुक्त किया गया?

(a) टाटा ग्रुप
(b) मारुति सुजुकी
(c) सैमसंग
(d) टोयोटा इंडिया

9. मिशेल मार्टिन को हाल ही में किस देश का नया प्रधानमंत्री चुना गया है?
(a) बेल्जियम
(b) नॉर्वे
(c) आयरलैंड
(d) फ़िनलैंड

10. T20I क्रिकेट में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है?
(a) सूर्यकुमार यादव
(b) तिलक वर्मा
(c) हैरी ब्रूक
(d) रोहित शर्मा 

उत्तर:-

1. (b) एक्सिओम मिशन 4 (एक्स-4)

भारतीय वायु सेना (आईएएफ) अधिकारी और इसरो अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को एक्सिओम मिशन 4 (एक्स-4) के लिए पायलट के रूप में चुना गया है, जो अंतरिक्ष अन्वेषण में भारत के लिए एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है. नासा ने 30 जनवरी, 2025 को इस चयन की घोषणा की, जिससे शुक्ला एक निजी मिशन पर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) की यात्रा करने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री बन गए.

2. (cगिरिराज सिंह

हाल ही में केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने नई दिल्ली में जनपथ स्थित डॉ. अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में हथकरघा सम्मेलन-मंथन का उद्घाटन किया. केंद्रीय कपड़ा मंत्री ने हथकरघा बुनकर ई-पहचान पोर्टल और हथकरघा पुरस्कारों के लिए ऑनलाइन मॉड्यूल का भी शुभारंभ किया.

3(c) भारत 

भारत सरकार का युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय का युवा मामला विभाग 3 से 7 मार्च 2025 तक ब्रिक्स युवा परिषद उद्यमिता कार्य समूह की बैठक का आयोजन करेगा. बैठक का थीम "सतत विकास के लिए युवा उद्यमिता" है. बैठक में ब्रिक्स देशों के लगभग 45 युवा प्रतिनिधि भाग लेंगे.

4(b) हिमाचल प्रदेश

हाल ही में हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में नियंत्रित भांग की खेती के लिए एक पायलट अध्ययन को मंजूरी दी, जिसका उद्देश्य इसके औषधीय और औद्योगिक अनुप्रयोगों की खोज करना है। यह पहल राज्य में भांग की खेती को वैध बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

 5(a) जीएसएलवी-एफ15

इसरो ने हाल ही में अपना 100वां मिशन सफलतापूर्वक लॉन्च किया. इस मिशन के तहत एनवीएस-02 नेविगेशन उपग्रह को जीएसएलवी-एफ15 रॉकेट से लॉन्च किया गया. इस अवसर पर इसरो के अध्यक्ष वी. नारायणन ने कहा कि हमारा लक्ष्य अगले पांच वर्षों में 100 और मिशन लॉन्च करना है.

6. (b) न्यूज़ीलैंड

न्यूज़ीलैंड की अमेलिया केर को ICC विमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 चुना गया है. उन्होंने 18 टी20 मैचों में 387 रन और 29 विकेट, जबकि 9 वनडे में 264 रन और 14 विकेट हासिल किए. वह यह पुरस्कार जीतने वाली न्यूज़ीलैंड की पहली महिला क्रिकेटर बनीं.

7. (d) यूएसए

प्रसिद्ध अमेरिकी लॉन्ग जम्पर ग्रेग बेल का हाल ही में निधन हो गया. उनका जन्म 7 नवंबर, 1930 को टेरे हाउते, इंडियाना में हुआ था. उन्होंने 1956 के मेलबर्न ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था.

8. (b) मारुति सुजुकी

मारुति सुजुकी ने हिसाशी टेकुची को 1 अप्रैल, 2025 से 31 मार्च, 2028 तक तीन वर्षों के लिए एमडी और सीईओ के रूप में फिर से नियुक्त किया है. वह 1986 से सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन से जुड़े हुए हैं और अप्रैल 2022 में पहली बार इस पद पर नियुक्त हुए थे.

9. (c) आयरलैंड

हाल ही में आयरलैंड के संसदीय मतदान के बाद, मिशेल मार्टिन (Micheál Martin) को दूसरे कार्यकाल के लिए आयरलैंड के ताओसीच (प्रधानमंत्री) के रूप में फिर से चुना गया है. उनके नामांकन के पक्ष में 95 और विपक्ष में 76 वोट मिले. इससे पहले वह 2020 से 2022 तक इस पद पर रह चुके है.

10. (b) तिलक वर्मा

भारत के धाकड़ बल्लेबाज तिलक वर्मा ने T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. उन्होंने बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने का कारनामा कर दिखाया. 25 जनवरी 2025 तक वर्मा ने लगातार चार पारियों में बिना आउट हुए कुल 318 रन बनाए, जो अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड बन गया है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

World Wetlands Day

World Wetlands Day is celebrated every year on the second day of February. This day marks the date of adoption of the Convention on Wetlands...

Popular Posts