1. हाल ही में आरबीआई ने रेपो रेट में कटौती कर कितना कर दिया है?
(a) 6.00%
(b) 6.25%
(c) 6.50%
(d) 6.75%
2. 38वें राष्ट्रीय खेलों में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन इवेंट में किसने गोल्ड मेडल जीता?
(a) नीरज कुमार
(b) विजय कुमार
(c) सौरभ सिंह
(d) विजय शेखर
3. हाल ही में नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टमेंट रोड शो का उद्घाटन किसने किया?
(a) अमित शाह
(b) एस जयशंकर
(c) ज्योतिरादित्य सिंधिया
(d) अनुराग ठाकुर
4. किस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है?
(a) कैमरून ग्रीन
(b) ट्रेविस हेड
(c) पैट कमिंस
(d) मार्कस स्टोइनिस
5. दिल्ली इंटरनेशनल लेदर एक्सपो (DILEX) 2025 का आयोजन किसके सहयोग से किया जाता है?
(a) भारत सरकार का वित्त मंत्रालय
(b) भारत सरकार का वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
(c) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
(d) नीति आयोग
6. आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरी, आईएनएस वाघशीर का निर्माण कहां किया गया?
(a) कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड
(b) गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स
(c) मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड
(d) हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड
7. हाल ही में चर्चा में रही पवना नदी किस राज्य में बहती है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) केरल
(d) महाराष्ट्र
8. लार्सन एंड टुब्रो ने भारतीय नौसेना के लिए कौन सा बहुउद्देश्यीय पोत (MPV) लॉन्च किया?
(a) आईएनएस समर्थ
(b) आईएनएस उत्कर्ष
(c) आईएनएस सूरत
(d) आईएनएस वाघशीर
9. हाल ही में 'गान-नगाई' 2025 उत्सव का आयोजन किस राज्य में किया गया?
(a) राजस्थान
(b) मणिपुर
(c) असम
(d) मेघालय
10. 'भार्गवास्त्र' माइक्रो-मिसाइल सिस्टम किसके द्वारा विकसित किया गया है?
(a) डीआरडीओ
(b) इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड
(c) भारत डायनामिक्स लिमिटेड
(d) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
उत्तर:-
1. (b) 6.25%
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 7 फरवरी को रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट (0.25%) की कटौती कर इसे 6.25% कर दिया. इससे होम, ऑटो और पर्सनल लोन सस्ते होंगे और EMI में राहत मिलेगी. महंगाई नियंत्रण में रही तो आगे और कटौती संभव है, जिससे कर्ज लेना और सस्ता हो सकता है.
2. (a) नीरज कुमार
भारतीय नौसेना के नीरज कुमार ने उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में जीत हासिल की. सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एसएससीबी) का प्रतिनिधित्व करने वाले 25 वर्षीय खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीतने के लिए 464.1 का स्कोर हासिल किया.
3. (c) ज्योतिरादित्य सिंधिया
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय (एमडीओएनईआर) की ओर से आयोजित नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टमेंट रोड शो का उद्घाटन किया. इस रोड शो का उद्देश्य निवेश को आकर्षित करना और उत्तर पूर्व में अप्रयुक्त संभावनाओं को अनलॉक करना और क्षेत्र को एक उभरती हुई आर्थिक शक्ति के रूप में प्रदर्शित करना है.
4. (d) मार्कस स्टोइनिस
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने तत्काल प्रभाव से एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (वनडे) क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की अस्थायी टीम में शामिल 35 वर्षीय स्टोइनिस टूर्नामेंट में भाग नहीं लेंगे क्योंकि उनका ध्यान टी20 क्रिकेट पर है. स्टोइनिस ने 0 साल के वनडे करियर में 71 मैच खेले.
5. (b) भारत सरकार का वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
दिल्ली इंटरनेशनल लेदर एक्सपो (DILEX) का छठा संस्करण 20-21 फरवरी, 2025 को इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC), द्वारका, नई दिल्ली में होगा. यह कार्यक्रम भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के सहयोग से चमड़ा निर्यात परिषद (सीएलई) द्वारा आयोजित किया जाता है.
6. (c) मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 जनवरी 2025 को मुंबई के नौसेना डॉकयार्ड में भारतीय नौसेना के तीन नए युद्धपोतों INS सूरत, INS नीलगिरी, और INS वाघशीर को राष्ट्र को समर्पित किया. ये सभी युद्धपोत मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) में डिज़ाइन और निर्मित किए गए हैं, जो "मेक इन इंडिया" पहल का एक उत्कृष्ट उदाहरण है.
7. (d) महाराष्ट्र
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने हाल ही में राज्य द्वारा नियुक्त कायाकल्प समिति को पवना नदी (Pavana River) में प्रदूषण से निपटने के लिए कार्य योजना को लागू करने के लिए एक नई समयसीमा निर्धारित करने के लिए हितधारकों की एक बैठक बुलाने का निर्देश दिया. यह महाराष्ट्र के पश्चिम में पुणे जिले में स्थित है.
8. (b) आईएनएस उत्कर्ष
हाल ही में लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ने भारतीय नौसेना के लिए दूसरा बहुउद्देश्यीय पोत (MPV) INS उत्कर्ष (INS Utkarsh) लॉन्च किया. इसकी लॉन्चिंग आईएनएस समर्थ के ठीक बाद हुआ है, जिसे सिर्फ तीन महीने पहले लॉन्च किया गया था. आईएनएस उत्कर्ष की लॉन्चिंग, रक्षा विनिर्माण में आत्मनिर्भरता बढ़ाने और अपनी नौसैनिक क्षमताओं को मजबूत करने की भारत की व्यापक पहल का हिस्सा है.
9. (b) मणिपुर
मणिपुर में ज़ेलियानग्रोंग समुदाय द्वारा मनाया जाने वाला गान-नगाई 2025 उत्सव (Gaan-Ngai 2025 festival)12 जनवरी, 2025 को शुरू हुआ और पांच दिनों तक चला. यह जीवंत त्योहार, समुदाय के फसल कटाई के बाद के सबसे बड़े उत्सव को परिभाषित करता है.
10. (b) इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड
भारत ने समूह में आने वाले ड्रोन का मुकाबला करने के लिए डिज़ाइन की गई अपनी पहली माइक्रो मिसाइल सिस्टम, भार्गवास्त्र (Bhargavastra) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. यह भारत की पहली स्वदेशी माइक्रो-मिसाइल प्रणाली है जिसे ड्रोन के खतरे से निपटने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसे इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया है. यह मोबाइल प्लेटफॉर्म पर तेजी से तैनात हो सकता है और 2.5 किमी से अधिक दूरी तक लक्ष्य को भेद सकता है.