प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(11-02-2025)

1. उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग ने लॉजिस्टिक्स और बुनियादी विकास के लिए किसके साथ समझौता किया है?

(a) वर्ड बैंक

(b) आईएमएफ

(c) कोरिया ट्रांसपोर्ट इंस्टीट्यूट 

(d) आईआईटी दिल्ली

2. हाल ही में इस्पात मंत्रालय में निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) मैमुन आलम

(b) राजीव राय

(c) सोनल गोयल

(d) अरुण सिंह

3. 38वें राष्ट्रीय खेलों में मुक्केबाजी के किस वर्ग में लवलीना बोर्गोहेन ने गोल्ड मेडल जीता?

(a) 73 किग्रा वर्ग 

(b) 57 किग्रा वर्ग 

(c) 75 किग्रा वर्ग

(d) 83 किग्रा वर्ग

4. भारत ने हाल ही में किस देश के साथ सैन्य अभ्यास 'साइक्लोन' का आयोजन किया?

(a) श्रीलंका

(b) वियतनाम

(c) सिंगापुर

(d) मिस्र

5. किसे हाल ही में सिटीबैंक के नए भारत उपमहाद्वीप उप-क्लस्टर और बैंकिंग प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है?

(a) अशोक गांगुली

(b) रमेश वर्मा

(c) आशु खुल्लर

(d) के बालासुब्रमण्यम

6. हाल ही में मणिपुर के मुख्यमंत्री पद से किसने इस्तीफा दिया है?

(a) एन. बीरेन सिंह 

(b) हेमन्त सोरेन

(c) के बालासुब्रमण्यम

(d)  भजनलाल शर्मा

7. इसरो ने अपना 100वां मिशन किस रॉकेट से लांच किया?

a) जीएसएलवी-एफ15
b) पीएसएलवी-सी59
c) एसएसएलवी-डी3
d) पीएसएलवी-सी60

8. ICC विमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 के रूप में किसे चुना गया है?

a) ऑस्ट्रेलिया
b) न्यूज़ीलैंड
c) इंग्लैंड
d) दक्षिण अफ्रीका

9. हाल ही में निधन हुए ग्रेग बेल किस देश के प्रसिद्ध लॉन्ग जंपर थे?

a) ऑस्ट्रेलिया
b) जर्मनी
c) कनाडा
d) यूएसए

10. हाल ही में हिसाशी टेकुची को किस कंपनी का सीईओ और एमडी फिर से नियुक्त किया गया?

a) टाटा ग्रुप
b) मारुति सुजुकी
c) सैमसंग
d) टोयोटा इंडिया

उत्तर:-

1. (c) कोरिया ट्रांसपोर्ट इंस्टीट्यूट 

उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) और कोरिया ट्रांसपोर्ट इंस्टीट्यूट (KOTI) ने लॉजिस्टिक्स और बुनियादी ढांचे के विकास में सहयोग बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं. इस सहयोग का उद्देश्य भारत के बुनियादी ढांचे के विकास लक्ष्यों का समर्थन करने के लिए KOTI की विशेषज्ञता का लाभ उठाना है.

2. (a) मैमुन आलम

हाल ही में 2007 बैच के आईआरएस अधिकारी मैमुन आलम को दिल्ली25 में इस्पात मंत्रालय में निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. 7 फरवरी, 2025 से प्रभावी यह नियुक्ति केंद्रीय स्टाफिंग योजना के तहत की गई थी.

3. (c) 75 किग्रा वर्ग

38वें राष्ट्रीय खेलों में लवलीना बोर्गोहेन ने महिलाओं के 75 किग्रा मुक्केबाजी वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. वहीं शिव थापा ने पुरुषों के 63.5 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता. अंकुशिता बोरो ने भी स्वर्ण पदक जीता. साथ ही पुरुषों के मुक्केबाजी डिवीजनों में, एसएससीबी (सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड) ने कई जीत हासिल कीं.

4. (d) मिस्र

भारत और मिस्र के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास "साइक्लोन (Cyclone) 2025" 10 फरवरी, 2025 को राजस्थान में महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में शुरू हुआ. यह 14 दिवसीय अभ्यास का तीसरा संस्करण है और इसका उद्देश्य चुनौतीपूर्ण रेगिस्तानी वातावरण में पेशेवर कौशल साझा करने पर ध्यान केंद्रित करना है.

5. (d) के बालासुब्रमण्यम

हाल ही में के बालासुब्रमण्यम को सिटीबैंक के नए भारत उपमहाद्वीप उप-क्लस्टर और बैंकिंग प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है, उन्होंने आशु खुल्लर का स्थान लिया है. उनकी यह नियुक्ति आरबीआई के अनुमोदन के अधीन की गयी है. इस भूमिका में बालासुब्रमण्यम एशिया साउथ के प्रमुख और बैंकिंग प्रमुख अमोल गुप्ते को रिपोर्ट करेंगे.

6. (a) एन. बीरेन सिंह 

हाल ही में एन. बीरेन सिंह ने मणिपुर के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के कुछ घंटे बाद इस्तीफा दिया. बताते चले कि राज्यपाल ने वैकल्पिक व्यवस्था होने तक उन्हें पद पर बने रहने को कहा है.

7.(a) जीएसएलवी-एफ15

इसरो ने हाल ही में अपना 100वां मिशन सफलतापूर्वक लॉन्च किया। इस मिशन के तहत एनवीएस-02 नेविगेशन उपग्रह को जीएसएलवी-एफ15 रॉकेट से लॉन्च किया गया। इस अवसर पर इसरो के अध्यक्ष वी. नारायणन ने कहा कि हमारा लक्ष्य अगले पांच वर्षों में 100 और मिशन लॉन्च करना है।

8. (b) न्यूज़ीलैंड

न्यूज़ीलैंड की अमेलिया केर को ICC विमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 चुना गया है। उन्होंने 18 टी20 मैचों में 387 रन और 29 विकेट, जबकि 9 वनडे में 264 रन और 14 विकेट हासिल किए। वह यह पुरस्कार जीतने वाली न्यूज़ीलैंड की पहली महिला क्रिकेटर बनीं।

 9. (d) यूएसए

प्रसिद्ध अमेरिकी लॉन्ग जम्पर ग्रेग बेल का हाल ही में निधन हो गया। उनका जन्म 7 नवंबर, 1930 को टेरे हाउते, इंडियाना में हुआ था। उन्होंने 1956 के मेलबर्न ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था।

10. b) मारुति सुजुकी

मारुति सुजुकी ने हिसाशी टेकुची को 1 अप्रैल, 2025 से 31 मार्च, 2028 तक तीन वर्षों के लिए एमडी और सीईओ के रूप में फिर से नियुक्त किया है। वह 1986 से सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन से जुड़े हुए हैं और अप्रैल 2022 में पहली बार इस पद पर नियुक्त हुए थे

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

ICC Men's Player of the Month December 2025

Australian fast bowler Mitchell Starc has capped off a memorable home season with a major individual honor. For his outstanding performance ...

Popular Posts