1. हाल ही में किस देश ने BOBP-IGO की अध्यक्षता संभाली है?
(a) बांग्लादेश
(b) भारत
(c) मालदीव
(d) श्रीलंका
1. (b) भारत
21 फरवरी, 2025 को, भारत ने माले, मालदीव में आयोजित 13वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक के दौरान आधिकारिक तौर पर बंगाल की खाड़ी अंतर-सरकारी संगठन (बीओबीपी-आईजीओ) की अध्यक्षता ग्रहण की. यह संगठन बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में क्षेत्रीय सहयोग और सतत विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर जोर देता है. भारत ने बांग्लादेश से अध्यक्षता हासिल की है.
2. एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में 11,000 रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज़ खिलाड़ी कौन बने है?
(a) विराट कोहली
(b) रोहित शर्मा
(c) बाबर आजम
(d) स्टीव स्मिथ
2. (b) रोहित शर्मा
रोहित शर्मा एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) में 11,000 रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज़ खिलाड़ी बन गए है. उन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के शुरुआती मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की. रोहित ने 261 पारियों में यह मुकाम हासिल किया और वह केवल विराट कोहली से पीछे हैं, जिन्होंने 222 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी.
3. भारत सरकार ने मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का कार्यकाल कितने वर्ष के लिए बढ़ा दिया है?
(a) एक साल
(b) दो साल
(c) तीन साल
(d) 6 महीने
3. (b) दो साल
भारत सरकार ने मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ा दिया है, जो अब 31 मार्च, 2027 तक जारी रहेगा। यह निर्णय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की नियुक्ति समिति द्वारा किया गया था, और आधिकारिक आदेश 20 फरवरी, 2025 को जारी किया गया था.
4. हाल ही में 'वन मैन ऑफिस' पहल किसके द्वारा शुरू की गयी है?
(a) नीति आयोग
(b) एलआईसी
(c) डीआरडीओ
(d) ओएनजीसी
4. (b) एलआईसी
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपनी बिक्री बल को सशक्त बनाने और पॉलिसीधारकों को 24/7 निर्बाध डिजिटल सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए 17 फरवरी, 2025 को "वन मैन ऑफिस" (OMO) ऑनलाइन सेवा शुरू की.
5. पूसा कृषि विज्ञान मेला 2025 का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) नई दिल्ली
(b) जयपुर
(c) पटना
(d) वाराणसी
5. (a) नई दिल्ली
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान 22 फरवरी 2025 को नई दिल्ली में पूसा कृषि विज्ञान मेला 2025 का दौरा करेंगे. श्री चौहान उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (ICAR-IARI) का पूसा कृषि विज्ञान मेला (PKVM) 2025 22-24 फरवरी, 2025 के दौरान आयोजित होने जा रहा है. मेले का विषय उन्नत कृषि - विकसित भारत है.
6. हाल ही में आरबीआई ने रेपो रेट में कटौती कर कितना कर दिया है?
(a) 6.00%
(b) 6.25%
(c) 6.50%
(d) 6.75%
6. (b) 6.25%
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 7 फरवरी को रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट (0.25%) की कटौती कर इसे 6.25% कर दिया. इससे होम, ऑटो और पर्सनल लोन सस्ते होंगे और EMI में राहत मिलेगी. महंगाई नियंत्रण में रही तो आगे और कटौती संभव है, जिससे कर्ज लेना और सस्ता हो सकता है.
7. 38वें राष्ट्रीय खेलों में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन इवेंट में किसने गोल्ड मेडल जीता?
(a) नीरज कुमार
(b) विजय कुमार
(c) सौरभ सिंह
(d) विजय शेखर
7. (a) नीरज कुमार
भारतीय नौसेना के नीरज कुमार ने उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में जीत हासिल की. सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एसएससीबी) का प्रतिनिधित्व करने वाले 25 वर्षीय खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीतने के लिए 464.1 का स्कोर हासिल किया.
8. हाल ही में नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टमेंट रोड शो का उद्घाटन किसने किया?
(a) अमित शाह
(b) एस जयशंकर
(c) ज्योतिरादित्य सिंधिया
(d) अनुराग ठाकुर
8. (c) ज्योतिरादित्य सिंधिया
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय (एमडीओएनईआर) की ओर से आयोजित नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टमेंट रोड शो का उद्घाटन किया. इस रोड शो का उद्देश्य निवेश को आकर्षित करना और उत्तर पूर्व में अप्रयुक्त संभावनाओं को अनलॉक करना और क्षेत्र को एक उभरती हुई आर्थिक शक्ति के रूप में प्रदर्शित करना है.
9. किस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है?
(a) कैमरून ग्रीन
(b) ट्रेविस हेड
(c) पैट कमिंस
(d) मार्कस स्टोइनिस
9. (d) मार्कस स्टोइनिस
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने तत्काल प्रभाव से एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (वनडे) क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की अस्थायी टीम में शामिल 35 वर्षीय स्टोइनिस टूर्नामेंट में भाग नहीं लेंगे क्योंकि उनका ध्यान टी20 क्रिकेट पर है. स्टोइनिस ने 0 साल के वनडे करियर में 71 मैच खेले.
10. दिल्ली इंटरनेशनल लेदर एक्सपो (DILEX) 2025 का आयोजन किसके सहयोग से किया जाता है?
(a) भारत सरकार का वित्त मंत्रालय
(b) भारत सरकार का वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
(c) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
(d) नीति आयोग
10. (b) भारत सरकार का वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
दिल्ली इंटरनेशनल लेदर एक्सपो (DILEX) का छठा संस्करण 20-21 फरवरी, 2025 को इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC), द्वारका, नई दिल्ली में होगा. यह कार्यक्रम भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के सहयोग से चमड़ा निर्यात परिषद (सीएलई) द्वारा आयोजित किया जाता है.