प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(28-02-2025)

1. भारत किस देश के साथ एक्सरसाइज ‘धर्म गार्जियन’ का आयोजन कर रहा है?

(a) दक्षिण कोरिया
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) सिंगापुर
(d) जापान

2. ट्राइफेड ने हाल ही में आदिवासी उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए किन संगठनों के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए हैं?

(a) भारतीय खाद्य निगम और इसरो
(b) निफ्ट और एचपीएमसी
(c) नीति आयोग और भारतीय स्टेट बैंक
(d) एनटीपीसी और ओएनजीसी

3. डीपीआईआईटी ने भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ समझौता किया है?  

(a) पेटीएम
(b) नीति आयोग
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) सेबी

4. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने किस एयरपोर्ट पर उड़ान यात्री कैफे का उद्घाटन किया?

(a) वाराणसी एयरपोर्ट
(b) पटना एयरपोर्ट
(c) चेन्नई एयरपोर्ट
(d) मुंबई एयरपोर्ट

5. हाल ही में डीआरडीओ और भारतीय नौसेना ने किस नई मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया?

(a) ब्रह्मोस एयर लॉन्च्ड मिसाइल
(b) पृथ्वी-III
(c) नौसेना एंटी-शिप मिसाइल (NASM-SR)
(d) अग्नि-V

6. अगला एआई शिखर सम्मेलन किस देश में आयोजित किया जायेगा?

(a) यूके

(b) यूएई

(c) यूएसए

(d) भारत

7. हाल ही में राष्ट्रीय स्नूकर चैंपियनशिप का ख़िताब किसने जीता?

(a) ब्रिजेश दमानी

(b) पंकज आडवाणी

(c) राहुल बनर्जी

(d) इनमें से कोई नहीं

8. हाल ही में चेन्नई ओपन 2025 टेनिस का पुरुष एकल खिताब किसने जीता?

(a) रोहन बोपन्ना

(b) क्यारियन जैक्वेट

(c) एलियास यमेर 

(d) इनमें से कोई नहीं

9. 14वें एशियन फिशरीज एंड एक्वाकल्चर फोरम का आयोजन कहां किया जा रहा है?

(a) नई दिल्ली

(b) ढाका

(c) दुबई

(d) मनीला

10. इंग्लैंड के खिलाफ 4,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले पहले भारतीय कौन बने है?

(a) रोहित शर्मा

(b) विराट कोहली

(c) सूर्यकुमार यादव

(d) ऋषभ पंत

उत्तर:-

1. (d) जापान 

भारत-जापान संयुक्त सैन्य अभ्यास, धर्म गार्जियन (Dharma Guardian) का छठा संस्करण हाल ही में जापान के पूर्वी फ़ूजी प्रशिक्षण क्षेत्र में शुरू हुआ. इस वर्ष का अभ्यास एक महत्वपूर्ण विस्तार का प्रतीक है, जिसमें सेना की भागीदारी इसकी स्थापना के बाद पहली बार कंपनी की ताकत तक पहुंची है. 9 मार्च तक जारी रहने वाला यह अभ्यास दोनों देशों के बीच गहरे होते रक्षा संबंधों को दर्शाता है.

2. (d) एनटीपीसी और ओएनजीसी

ट्राइफेड (ट्राइबल कोऑपरेटिव मार्केटिंग डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया) ने हाल ही में राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) और हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पादन विपणन और प्रसंस्करण निगम लिमिटेड (एचपीएमसी) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. इसका उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में आदिवासी उद्यमिता को बढ़ावा देना  है. 

3. (a) पेटीएम 

डीपीआईआईटी (उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग) और पेटीएम के बीच सहयोग एक महत्वपूर्ण पहल है जिसका उद्देश्य भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देना है, खासकर फिनटेक और विनिर्माण क्षेत्रों में.  स्टार्टअप को पेटीएम के व्यापक मर्चेंट नेटवर्क तक पहुंच प्राप्त होगी, जिससे उन्हें अपने उत्पादों की टेस्टिंग और वेरिफिकेशन से जुड़ी सुविधा मिलेगी. 

4. (c) चेन्नई एयरपोर्ट

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने आज चेन्नई हवाई अड्डे पर उड़ान यात्री कैफे का उद्घाटन किया, जो इस अभूतपूर्व पहल के तहत दूसरी ऐसी सुविधा है. बता दें कि देश के पहले उड़ान यात्री कैफे का उद्घाटन 19 दिसंबर, 2024 को कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर किया गया था.

5. (d) नौसेना एंटी-शिप मिसाइल (NASM-SR)

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) और भारतीय नौसेना ने चांदीपुर में इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) से अपनी तरह की पहली नौसेना एंटी-शिप मिसाइल (एनएएसएम-एसआर) का सफलतापूर्वक फ्लाई टेस्ट किया. रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, भारतीय नौसेना सी किंग हेलीकॉप्टर से लॉन्च की गई मिसाइल ने टारगेट पर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया. 

6. (d) भारत

पेरिस में एआई एक्शन शिखर सम्मेलन के दौरान, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन की सह-अध्यक्षता में पीएम मोदी ने घोषणा की कि भारत अगले एआई शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा. उन्होंने एआई शासन ढांचे की स्थापना में वैश्विक सहयोग के महत्व पर भी जोर दिया.

7. (b) पंकज आडवाणी

भारत के सबसे सफल स्नूकर खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने राष्ट्रीय स्नूकर चैंपियनशिप एक बार फिर जीत ली है जो उनके करियर का कुल मिलाकर 36वां राष्ट्रीय और 10वां पुरुष स्नूकर खिताब है. ओएनजीसी की तरफ से खेल रहे आडवाणी ने फाइनल में ब्रिजेश दमानी को हराया. इस प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर ही एशियाई और विश्व चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का चयन किया जाएगा.

8. (b) क्यारियन जैक्वेट

फ्रांस के क्यारियन जैक्वेट (Kyrian Jacquet) ने हाल ही में तमिलनाडु के नुंगमबक्कम में एसडीएटी टेनिस स्टेडियम में फाइनल में स्वीडन के एलियास यमेर को हराकर चेन्नई ओपन 2025 टेनिस पुरुष एकल खिताब जीता. यह जैक्वेट का पहला एटीपी खिताब है.

9. (a) नई दिल्ली

14वां एशियन फिशरीज एंड एक्वाकल्चर फोरम (14AFAF) 12 से 15 फरवरी के बीच नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है. फोरम का आयोजन एशियन फिशरीज सोसाइटी (AFS) द्वारा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के सहयोग से किया जाता है. इस बार का थीम "एशिया-प्रशांत में नीले विकास को हरित करना" (Greening the Blue Growth in Asia-Pacific) है.

10. (b) विराट कोहली

दिग्गज भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 4,000 रन पूरे किए. कोहली ने सीरीज के तीसरे वनडे के दौरान 52 रन की पारी खेली. वह इंग्लैंड के खिलाफ खेल के सभी प्रारूप को मिलाकर 4,000 रन बनाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने हैं. कोहली अब इंग्लैंड के खिलाफ 4,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले विश्व के कुल छठे बल्लेबाज बन गए हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Prani Mitra Award

Anant Ambani's 'Vantara', a large-scale animal (wildlife) rescue centre, has received the Praani Mitra National Award. The '...

Popular Posts