फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के नए निदेशक

  • डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी काश पटेल को संघीय जांच ब्यूरो (FBI) का 9वां निदेशक नियुक्त किया है।

  •  काश पटेल का जन्म 1980 में न्यूयॉर्क के गार्डन सिटी में हुआ था। 
  • उनके माता-पिता का संबंध गुजरात से है, उनकी मां तंजानिया और पिता युगांडा से हैं।
  •  उन्होंने कानून की पढ़ाई की और अपने करियर की शुरुआत ओबामा प्रशासन के दौरान अमेरिकी न्याय विभाग में की। 
  • ट्रंप प्रशासन में, वे रक्षा विभाग के चीफ ऑफ स्टाफ, राष्ट्रीय खुफिया के उप निदेशक और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में आतंकवाद-रोधी विभाग के वरिष्ठ निदेशक के रूप में कार्य कर चुके हैं।
  • वे FBI के निदेशक बनने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी हैं। 
  • 20 फरवरी, 2025 को सीनेट (संयुक्त राज्य कांग्रेस के ऊपरी सदन) ने 51-49 मतों से उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

RBI imposes monetary penalty of Rs 39 lakh on Citibank

The Reserve Bank of India (RBI) has imposed a fine of Rs 39 lakh on Citibank. This fine has been imposed due to non-compliance of the guidel...

Popular Posts