प्राणी मित्र और जीव दया पुरस्कार

  • भारतीय पशु कल्याण बोर्ड (एडब्ल्यूबीआइ) ने 27 फरवरी 2025 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में प्राणी मित्र और जीव दया पुरस्कार समारोह आयोजित किया।
  • पुरस्कार समारोह में उन उत्कृष्ट व्यक्तियों और संगठनों को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने पशु कल्याण और संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
  • एडब्ल्यूबीआई ने दो प्रमुख श्रेणियों के तहत पुरस्कार प्रदान किए: प्राणी मित्र पुरस्कार और जीव दया पुरस्कार।
  • प्राणी मित्र पुरस्कार पांच उप-श्रेणियों में प्रदान किए गए अर्थात् रक्षा (व्यक्तिगत), अभिनव विचार (व्यक्तिगत), आजीवन पशु सेवा (व्यक्तिगत), साथ ही पशु कल्याण संगठनों और कॉर्पोरेट, सार्वजनिक उपक्रमों, सरकारी निकायों या सहकारी समितियों के लिए दो-दो पुरस्कार दिए गए।
  • जीव दया पुरस्कार तीन उप-श्रेणियों में प्रदान किए गए: व्यक्तिगत, पशु कल्याण संगठन और विद्यालय, संस्थान, शिक्षक या बच्चे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(12-01-2026)

  1. हाल ही में किस देश के शोधकर्ता भारत के 45वें अंटार्कटिक अभियान के तहत मैत्री अनुसंधान केंद्र में शामिल हुए हैं? A) सऊदी अरब B) कतर C) ई...

Popular Posts