प्राणि मित्र पुरस्कार

  • बड़े पैमाने पर पशु (वन्यजीव) बचाव केंद्र,अनंत अंबानी के ‘वंतारा’ को प्राणि मित्र राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है।
  • 'प्राणि मित्र' राष्ट्रीय पुरस्कार पशु कल्याण के लिए भारत का सर्वोच्च सम्मान है।
  • इस पुरस्कार ने वनतारा के तहत राधे कृष्ण मंदिर हाथी कल्याण ट्रस्ट (RKTEWT) के योगदान को मान्यता दी।
  • वनतारा के अत्याधुनिक हाथी देखभाल केंद्र में 240 से अधिक बचाए गए हाथी हैं। इसमें सर्कस से 30 हाथी और लकड़ी उद्योग से 100 से अधिक हाथी शामिल हैं।
  • हाथी देखभाल केंद्र हाथियों के शारीरिक और मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य दोनों का समर्थन करने के लिए विश्व स्तरीय पशु चिकित्सा उपचार और दयालु देखभाल प्रदान करता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Prani Mitra Award

Anant Ambani's 'Vantara', a large-scale animal (wildlife) rescue centre, has received the Praani Mitra National Award. The '...

Popular Posts