प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(22-03-2025)

1. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 का थीम क्या है?
 (a) 'करें योग रहे निरोग'
(b) 'स्वयं और समाज के लिए योग'
(c) 'योग में युवा योगदान'
(d) 'समाज के लिए योग'

2. पावो नूरमी गेम्स 2024 एथलेटिक्स मीट में पुरुषों के जैवलिन इवेंट में किसने स्वर्ण पदक जीता?
(a) जूलियन वेबर
(b) नीरज चोपड़ा  
(c) एंडरसन पीटर्स
(d) विक्रांत मलिक

3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में नालंदा विश्वविद्यालय परिसर का उद्घाटन किया?
(a) बिहार   
(b) उत्तर प्रदेश 
(c) मध्य प्रदेश 
(d) कर्नाटक 

4. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वधावन बंदरगाह को मंजूरी दे दी, यह किस राज्य में बनाया जायेगा?
(a) गुजरात  
(b) ओडिशा
(c) महाराष्ट्र  
(d) तमिलनाडु 

5. किसे हाल ही में दिल्ली एमसीडी कमिश्नर के तौर पर नियुक्त किया गया है?
(a) अश्विनी कुमार 
(b) अभिषेक सिन्हा 
(c) राजीव सक्स्सेना 
(d) अमित पांडे 

6. टी20 इंटरनेशनल में दूसरे सबसे तेज़ 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ कौन बने है?
(a) अक्षर पटेल 
(b) आदिल रशीद
(c) एडम जम्पा 
(d) संदीप लामिछाने

7. अजीत डोभाल किस पद पर सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले व्यक्ति हैं?
(a) भारत के महाधिवक्ता 
(b) नीति आयोग के उपाध्यक्ष 
(c) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
(d) प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव

8. किसे हाल ही में दोबारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है?
(a) नृपेन्द्र मिश्रा  
(b) डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा 
(c) प्रमोद तिवारी
(d) अभय कुमार सिन्हा  

9. 'डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया' लिमिटेड के अगले एमडी के रूप में किसे चुना गया है?
(a) राजीव कुमार 
(b) अभिषेक सिंह 
(c) प्रवीण कुमार 
(d) अभिमन्यु रामचंद्रन 

10. भारत ने आपदा प्रभावित पापुआ न्यू गिनी को कितने मिलियन अमेरिकी डॉलर की मानवीय सहायता भेजी है?
(a) 1 मिलियन 
(b) 2 मिलियन 
(c) 3 मिलियन 
(d) 4 मिलियन 

उत्तर:-

1. (b) 'स्वयं और समाज के लिए योग'

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाता है. प्रत्येक वर्ष, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस योग के विशेष अवसर पर होने वाले योग आयोजनों और गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक विशिष्ट थीम अपनाया जाता है. साल 2024 का थीम "स्वयं और समाज के लिए योग" (Yoga for Self and Society) है.   

2. (b) नीरज चोपड़ा  

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने हाल ही में फिनलैंड के तुर्कू में पावो नूरमी गेम्स 2024 एथलेटिक्स मीट में पुरुषों की जैवलिन थ्रो इवेंट में स्वर्ण पदक जीता. नीरज ने अपने तीसरे प्रयास में 85.97 मीटर का थ्रो करके स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. वहीं इस इवेंट में फ़िनलैंड के टोनी केरेनन ने रजत पदक जीता. बता दें कि नीरज के नाम 89.94 मीटर थ्रो का भारतीय पुरुष वर्ग का राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है. 

3. (a) बिहार   

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह में 17 देशों के मिशन प्रमुखों सहित कई प्रतिष्ठित अतिथि शामिल हुए. यह परिसर एक 'नेट ज़ीरो' हरित परिसर है. इस परिसर में 40 कक्षाओं वाले दो शैक्षणिक खंड हैं. इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे. 

4. (c) महाराष्ट्र  

पीएम मोदी के नेतृत्व वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने महाराष्ट्र में 76,220 करोड़ रुपये की वधावन बंदरगाह (Vadhavan Port) परियोजना को मंजूरी दे दी. यह भारत के सबसे बड़े पोर्ट प्रोजेक्ट में से एक है. यह आगामी भारत-मध्य पूर्व-यूरोप कॉरिडोर (आईएमईसी) और अंतर्राष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन कॉरिडोर (आईएनएसटीसी) के लिए प्रवेश द्वार बंदरगाह के रूप में कार्य कर सकता है. वधावन बंदरगाह एक ग्रीनफील्ड पोर्ट होगा. 

5. (a) अश्विनी कुमार 

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अश्विनी कुमार को दिल्ली एमसीडी के कमिश्नर के रूप में नियुक्त किया है. कुमार एमसीडी आयुक्त के रूप में ज्ञानेश भारती का स्थान लेंगे. 1992 के आईएएस अधिकारी अश्विनी, वर्तमान में दिल्ली सरकार में राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और मंडलायुक्त के रूप में कार्यरत हैं.    

6. (d) संदीप लामिछाने

नेपाल के स्पिनर संदीप लामिछाने 100 टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए है. संदीप ने 54 टी20 इंटरनेशनल मैच में अपने 100 विकेट पूरे किये. उन्होंने आईसीसी T20 विश्व कप 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए एक मैच में यह उपलब्धि हासिल की. सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के राशिद खान के नाम है, जिन्होंने 53 मैच में अपने 100 विकेट पूरे किये थे. 

7. (c) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार 

भारत सरकार के एक आदेश के अनुसार, अजीत डोभाल को तीसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है. कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 10 जून से डोभाल की नियुक्ति को मंजूरी दे दी. डोभाल सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले एनएसए हैं. डोभाल को पहली बार साल 2014 में इस पद पर नियुक्त किया गया था, उनका दूसरा कार्यकाल 2019 में शुरू हुआ था जो 5 जून को समाप्त हुआ था. 

8. (b) डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा 

पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा को दोबारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से जारी एक आदेश के अनुसार, कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने 6 जून से इस पद पर डॉ. मिश्रा की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. उन्होंने 2014-19 के दौरान प्रधान मंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव के रूप में कार्यरत थे.  

9. (c) प्रवीण कुमार 

प्रवीण कुमार रेल मंत्रालय के तहत एक सार्वजनिक उपक्रम, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) के अगले प्रबंध निदेशक (MD) होंगे. सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) पैनल द्वारा इस पद के लिए उनकी सिफारिश की गई है. वर्तमान में वह DFCCIL में ही कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यरत हैं. 

10. (a) 1 मिलियन 

भारत ने हाल ही में आपदा प्रभावित पापुआ न्यू गिनी को 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मानवीय सहायता भेजी है जो वहां पहुंच गयी है. मानवीय सहायता प्राप्त करने के लिए पोर्ट मोरेस्बी हवाई अड्डे पर पुआ न्यू गिनी के विदेश मंत्री जस्टिन टकाचेंको, और रक्षा मंत्री बिली जोसेफ मौजूद थे. पापुआ न्यू गिनी, ओशिनिया में स्थित एक देश है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UPSSSC Civil Engineering Margdarshika Study Material 2026-27 Hindi Medium

UPSSSC Civil Engineering Margdarshika Study Material 2026-27 Hindi Medium Purchase Book Online Click Here

Popular Posts