प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(28-03-2025)

1. हाल ही में राहुल भावे को किस संगठन के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है?

(a) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)

(b) भारतीय औद्योगिक वित्त निगम (IFCI)

(c) भारतीय स्टेट बैंक (SBI)

(d) सेबी (SEBI)

2. गिफ्ट सिटी ने नवीनतम वैश्विक वित्तीय केंद्र सूचकांक (GFCI 37) में कौन सा स्थान प्राप्त किया है?

(a) 37वां

(b) 46वां

(c) 60वां

(d) 50वां

3. सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2025 में ग्रीको-रोमन 97 किलोग्राम कैटेगरी में भारत के लिए कांस्य पदक किसने जीता?

(a) अनिल कुमार

(b) नितेश सिवाच

(c) जियाक्सिन हुआंग

(d) बजरंग पूनिया

4. ग्रामीण विकास मंत्रालय ने भारत में ग्रामीण महिलाओं और युवाओं को सशक्त बनाने के लिए किसके साथ समझौता किया है.

(a) विश्व बैंक

(b) यूनिसेफ युवाह

(c) नीति आयोग

(d) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

5. वर्ल्ड थिएटर डे हर साल कब मनाया जाता है?

(a) 25 मार्च 

(b) 26 मार्च

(c) 27 मार्च

(d) 28 मार्च

6. राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला (NDTL) का वार्षिक सम्मेलन 2025 किस विषय पर आयोजित किया गया?

(a) खेल में तकनीक का उपयोग

(b) एंटी-डोपिंग विज्ञान: नवाचार और चुनौतियां

(c) खिलाड़ियों का मानसिक स्वास्थ्य

(d) खेल में महिलाओं की भागीदारी

7. UIDAI ने आधार सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए किसके साथ समझौता किया है?

(a) नीति आयोग 

(b) सर्वम AI

(c) चैट जीपीटी

(d) मेटा 

8. किसे हाल ही में 'फिट इंडिया आइकन' नॉमिनेट किया गया है? 

(a) सचिन तेंदुलकर 

(b) विराट कोहली 

(c) विक्की कौशल 

(d) आयुष्मान खुराना

9. कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन किस देश में किया गया?

(a) इंग्लैंड

(b) ईरान 

(c) वियतनाम 

(d) भारत

10. BVFCL के नामरूप परिसर में कितनी वार्षिक यूरिया उत्पादन क्षमता वाले नए अमोनिया-यूरिया कॉम्प्लेक्स को मंजूरी दी गई है?

(a) 10.5 लाख मीट्रिक टन

(b) 12.7 लाख मीट्रिक टन

(c) 15 लाख मीट्रिक टन

(d) 18 लाख मीट्रिक टन

उत्तर:-

1. (b) भारतीय औद्योगिक वित्त निगम

राहुल भावे को तीन साल की अवधि के लिए भारतीय औद्योगिक वित्त निगम (आईएफसीआई) का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एमडी और सीईओ) नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) द्वारा मंजूरी दी गई है.

2. (b) 46वां

गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) ने नवीनतम वैश्विक वित्तीय केंद्र सूचकांक (GFCI 37) में महत्वपूर्ण प्रगति की है, जिससे एक उभरते वैश्विक वित्तीय केंद्र के रूप में इसकी स्थिति मजबूत हुई है. गिफ्ट सिटी ने अपनी समग्र रैंकिंग में सुधार करते हुए 52वें स्थान से 46वें स्थान पर पहुंच गई है, जो मुंबई (52वें स्थान) और दिल्ली (60वें स्थान) जैसे अन्य प्रमुख भारतीय वित्तीय केंद्रों से आगे है.

3. (b) नितेश सिवाच

भारत ने जॉर्डन के अम्मान में सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2025 में ग्रीको-रोमन 97 किलोग्राम कैटेगरी में नितेश सिवाच की बदौलत अपना दूसरा कांस्य पदक हासिल किया. अनिल कुमार ने पुरुषों के 87 किलोग्राम ग्रीको-रोमन वर्ग में चीन के जियाक्सिन हुआंग को 5-1 से हराकर भारत का पहला कांस्य पदक हासिल किया था.

4. (b) यूनिसेफ युवाह

ग्रामीण विकास मंत्रालय (एमओआरडी) और यूनिसेफ युवाह ने भारत में ग्रामीण महिलाओं और युवाओं को सशक्त बनाने के लिए एक आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं. यह साझेदारी कौशल विकास को बढ़ाने, उद्यमशीलता को बढ़ावा देने और ग्रामीण आबादी के लिए सामाजिक-आर्थिक अवसर पैदा करने पर केंद्रित है. 

5. (c) 27 मार्च

वर्ल्ड थिएटर डे 2025 हरसाल 27 मार्च को मनाया जाता है जो रंगमंच की कला और इसके कलाकारों के सम्मान में एक वार्षिक वैश्विक आयोजन है. वर्ल्ड थिएटर डे की शुरुआत 1961 में अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच संस्थान (ITI) द्वारा की गई थी, जिसका पहला आयोजन 1962 में हुआ था.

6. (b) एंटी-डोपिंग विज्ञान: नवाचार और चुनौतियां

केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला (एनडीटीएल) वार्षिक सम्मेलन-2025 का उद्घाटन किया. इस बार का विषय “एंटी-डोपिंग विज्ञान: नवाचार और चुनौतियां” है.

7. (b) सर्वम AI

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने AI-संचालित समाधानों के माध्यम से आधार सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए बेंगलुरु स्थित सर्वम AI, एक फुल-स्टैक जनरेटिव AI (GenAI) कंपनी के साथ साझेदारी की है. इस सहयोग का उद्देश्य आधार से संबंधित सेवाओं के उपयोग अनुभव, सुरक्षा और पहुँच में सुधार करना है.

8. (d) आयुष्मान खुराना

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना को केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने आधिकारिक तौर पर 'फिट इंडिया आइकन' नॉमिनेट किया है. यह सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारतीयों में शारीरिक फिटनेस और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए शुरू किए गए फिट इंडिया मूवमेंट का हिस्सा है. 

9. (a) इंग्लैंड

कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत 17 मार्च 2025 से इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र में हो हुई. यह टूर्नामेंट पुरुष और महिला दोनों वर्गों में खेला जा रहा है और 23 मार्च 2025 तक चला. इस बार कबड्डी वर्ल्ड कप के मैच इंग्लैंड के चार शहरों - बर्मिंघमकोवेंट्रीवालसल और वॉल्वरहैम्प्टन में खेले जा रहे हैं, जहां कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुपों में बांटा गया है. 

10. (b) 12.7 लाख मीट्रिक टन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने आज ब्रह्मपुत्र घाटी उर्वरक निगम लिमिटेड (बीवीएफसीएल), नामरूप असम के मौजूदा परिसर में 12.7 लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) वार्षिक यूरिया उत्पादन क्षमता का एक नया ब्राउनफील्ड अमोनिया-यूरिया कॉम्प्लेक्स स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसकी अनुमानित कुल परियोजना लागत 10,601.40 करोड़ रुपये है.


Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UP PGT HINDI 15 Practice Set 2025-26

UP PGT HINDI 15 Practice Set 2025-26 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts