विश्व वन्यजीव दिवस,2025

  • विश्व वन्यजीव दिवस प्रतिवर्ष 3 मार्च को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य वैश्विक वन्यजीवों और वनस्पतियों के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
  •  यह तिथि 1973 में 'जंगली जीव और वनस्पतियों की लुप्तप्राय प्रजातियों में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पर कन्वेंशन' (CITES) पर हस्ताक्षर के अवसर पर आधारित है।
  • 2025 के विश्व वन्यजीव दिवस की थीम "वन्यजीव संरक्षण वित्त: लोगों और ग्रह में निवेश" (Wildlife Conservation Finance: Investing in People and Planet) है। 
  • यह विषय वन्यजीव संरक्षण के लिए वित्तीय समाधानों की खोज और विकास पर केंद्रित है, जिससे लोगों की आजीविका और पर्यावरण दोनों का संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Chile Open,2025

Indian tennis players Ritwik Bolippalli and Nicolas Barrientos (Colombia) won the doubles final of the $710,735 ATP tennis tournament played...

Popular Posts