चिली ओपन,2025

  • भारतीय टेनिस खिलाड़ी रित्विक बोलिपल्ली और निकोलस बैरिएंटोस (कोलंबिया) ने चिली के सैंटियागो में क्ले कोर्ट पर खेले गए 710,735 डॉलर के एटीपी टेनिस टूर्नामेंट के युगल फाइनल में जीत हासिल की।
  • उन्होंने अर्जेंटीना के शीर्ष वरीयता प्राप्त मैक्सिमो गोंजालेज और एंड्रेस मोल्टेनी को 6-3, 6-2 से हराया।
  • विश्व रैंकिंग में 74वें स्थान पर काबिज 24 वर्षीय ऋत्विक का यह 14वां युगल खिताब था। पिछले साल उन्होंने चार खिताब जीते थे।
  • चैंपियन टीम को 250 एटीपी अंक और 35,980 डॉलर मिलते हैं। उपविजेता को 150 अंक और 19,330 डॉलर मिलते हैं।
  • एकल खिताब में, सर्बिया के लास्लो जेरे ने फाइनल में अर्जेंटीना के सेबेस्टियन बेज़ को हराकर चिली ओपन (एटीपी 250) का खिताब जीता।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

RRB PRIMARY PRT Assistant Teacher I-V Practice Book 15 Sets 2025

RRB PRIMARY PRT Assistant Teacher I-V Practice Book 15 Sets 2025 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts