वैश्विक वित्तीय केंद्र सूचकांक

  • वैश्विक वित्तीय केंद्र सूचकांक (जीएफसीआई 37) में गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) की रैंकिंग में सुधार हुआ है।
  • गिफ्ट सिटी को 'प्रतिष्ठा लाभ' श्रेणी में पहला स्थान मिला है। इसने अपनी फिनटेक रैंकिंग 45वें से 40वें स्थान पर सुधारी है।
  • गिफ्ट सिटी की समग्र स्थिति 52वें से 46वें स्थान पर सुधारी है।
  • गिफ्ट सिटी एशिया-प्रशांत में शीर्ष 15 वित्तीय केंद्रों में बनी हुई है।
  • जीएफसीआई का निर्माण जेड/येन समूह द्वारा किया जाता है। यह वैश्विक वित्तीय केंद्रों का मूल्यांकन करता है।
  • यह मूल्यांकन विश्व बैंक और ओइसीडी जैसे संगठनों के 140 कारकों पर आधारित है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UPP Constable General Knowledge Solved & Practice Book 2026-27

UPP Constable General Knowledge Solved & Practice Book 2026-27 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts