प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(03-04-2025)

1. नाविका सागर परिक्रमा II अभियान के तहत कौन सा नौसैनिक जहाज अपने अभियान पर निकला है?

(a) आईएनएसवी मृगायन
(b) आईएनएसवी महादेई
(c) आईएनएसवी तारिणी
(d) आईएनएस विक्रांत

2. हाल ही में इसरो के किस सैटेलाइट ने 28 मार्च, 2025 को म्यांमार में आए भूकंप के बाद की तस्वीरें लीं?

(a) RISAT-2B

(b) CARTOSAT-3

(c) EOS-01

(d) INSAT-3D

3."नीति NCAER स्टेट्स इकोनॉमिक फोरम" पोर्टल किसने लॉन्च किया?

(a) PM नरेंद्र मोदी

(b) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

(c) नीति आयोग के उपाध्यक्ष

(d) RBI गवर्नर

4. केंद्र सरकार ने देशभर में कितने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय खोलने का लक्ष्य रखा है?

(a) 500

(b) 650

(c) 728

(d) 800

5. हाल ही में स्वामीनाथन एस. अय्यर को IRDAI में किस पद पर नियुक्त किया गया?

(a) चेयरमैन

(b) पूर्णकालिक सदस्य (जीवन)

(c) पूर्णकालिक सदस्य (सामान्य बीमा)

(d) कार्यकारी निदेशक

6. डीपीआईआईटी ने भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ समझौता किया है?  

(a) पेटीएम

(b) नीति आयोग

(c) भारतीय स्टेट बैंक

(d) सेबी

7. गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब जी रोपवे प्रोजेक्ट को केंद्र ने मंजूरी दे दी, यह किस राज्य में है?

(a) हिमाचल प्रदेश

(b) उत्तराखंड

(c) सिक्किम

(d) अरुणाचल प्रदेश

8. हाल ही में किस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है?

(a) ट्रेविस हेड

(b) पैट कमिंस

(c) ग्लेन मैक्सवेल

(d) स्टीव स्मिथ

9. हाल ही में किसे ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) का CEO नियुक्त किया गया है?

(a) सोनल गोयल

(b) अजय खन्ना

(c) अजय भादू

(d) राजीव कुमार

10. हाल ही में 'विविधता का अमृत महोत्सव' के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किसने किया?

(a) द्रौपदी मुर्मू

(b) नरेंद्र मोदी

(c) एस जयशंकर

(d) राजनाथ सिंह

उत्तर:-

1. (c) आईएनएसवी तारिणी

आईएनएसवी तारिणी ने नाविका सागर परिक्रमा II अभियान के चौथे चरण को सफलतापूर्वक पूरा करते हुए दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में प्रवेश किया. वहां, भारत की महावाणिज्य दूत सुश्री रूबी जसप्रीत, दक्षिण अफ्रीकी नौसेना बेड़े की चीफ ऑफ स्टाफ, रियर एडमिरल (जेजी) लिसा हेंड्रिक्स, और प्रिटोरिया में भारत के रक्षा सलाहकार, कैप्टन अतुल सपहिया ने जहाज और उसके चालक दल का गर्मजोशी से स्वागत किया. 

2. (b) CARTOSAT-3

इसरो के अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट, कार्टोसैट-3 (CARTOSAT-3) ने 28 मार्च, 2025 को म्यांमार में आए भूकंप के बाद की हाई-रिज़ॉल्यूशन तस्वीरें कैप्चर कीं. इन तस्वीरों की मदद से मांडले और सागाइंग क्षेत्रों में हुई क्षति का विश्लेषण किया गया. आपदा के प्रभाव का आकलन करने के लिए 29 मार्च को ली गई तस्वीरों की तुलना 18 मार्च के पूर्व-आपदा डेटा से की गई.

3. (b) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने हाल ही में नई दिल्ली में "नीति NCAER स्टेट्स इकोनॉमिक फोरम" पोर्टल का शुभारंभ किया। इस पोर्टल को नीति आयोग ने नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लायड इकोनॉमिक रिसर्च (NCAER) के सहयोग से विकसित किया है. यह लगभग 30 वर्षों (1990-91 से 2022-23) की अवधि में सामाजिक, आर्थिक और राजकोषीय मापदंडों, शोध रिपोर्टों, शोधपत्रों और राज्य वित्त पर विशेषज्ञ टिप्पणियों से जुड़े डेटा का व्यापक भंडार प्रदान करता है.

4. (c) 728

केंद्र सरकार ने देशभर में 728 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय स्थापित करने का लक्ष्य रखा है, जिससे लगभग 3.5 लाख अनुसूचित जनजाति के छात्रों को लाभ मिलेगा. अब तक कुल 721 विद्यालयों को मंजूरी दी जा चुकी है, जिनमें से 477 पहले ही संचालित हो रहे हैं. राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में जनजातीय मामलों के राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने इसकी जानकारी दी. 2018-19 में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय की केंद्रीय क्षेत्र योजना शुरू की गई थी.

5. (b) पूर्णकालिक सदस्य (जीवन)

हाल ही में स्वामीनाथन एस. अय्यर को भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) में पूर्णकालिक सदस्य (जीवन) के रूप में नियुक्त किया गया है. कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने 25 मार्च, 2025 को उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी. यह नियुक्ति इसलिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि अय्यर इस पद को संभालने वाले पहले निजी क्षेत्र के पेशेवर है.

6. (a) पेटीएम 

डीपीआईआईटी (उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग) और पेटीएम के बीच सहयोग एक महत्वपूर्ण पहल है जिसका उद्देश्य भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देना है, खासकर फिनटेक और विनिर्माण क्षेत्रों में.  स्टार्टअप को पेटीएम के व्यापक मर्चेंट नेटवर्क तक पहुंच प्राप्त होगी, जिससे उन्हें अपने उत्पादों की टेस्टिंग और वेरिफिकेशन से जुड़ी सुविधा मिलेगी. 

7. (b) उत्तराखंड

गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब जी रोपवे परियोजना को हाल ही में केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. जिसका उद्देश्य तीर्थयात्रा की सुगमता को बढ़ाना और भारत के उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देना है. यह रोपवे 12.4 किलोमीटर लंबा होगा और इसकी अनुमानित लागत लगभग 2,730.13 करोड़ रुपये है.

8. (d) स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत से ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद वन-डे इंटरनेशनल (ODI) क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. बता दें कि स्मिथ को 2015 और 2021 में ऑस्ट्रेलिया का पुरुष वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया था और वह 2015 में ICC पुरुष वनडे टीम ऑफ द ईयर का हिस्सा थे.

9. (c) अजय भादू

1999 बैच के आईएएस अधिकारी अजय भादू को 3 मार्च, 2025 से प्रभावी सरकारी ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है. वे वाणिज्य विभाग में अतिरिक्त सचिव के रूप में काम करना जारी रखेंगे.

10. (a) द्रौपदी मुर्मू

5 मार्च, 2025 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में विविधता का अमृत महोत्सव (VIVIDHTA KA AMRIT MAHOTSAV) के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया.  यह आयोजन भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता और विरासत का एक महत्वपूर्ण उत्सव है, जो भारत की जीवंत सांस्कृतिक गौरव और एकता की भावना को बढ़ावा देता है.  

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

REET L1 & L2 Mains 999+ Exam Pointer Rapid Fire 2025-26 Hindi Medium

REET L1 & L2 Mains 999+ Exam Pointer Rapid Fire 2025-26 Hindi Medium Purchase Book Online Click Here

Popular Posts