1. नया पंबन रेल ब्रिज किस द्वीप को मुख्य भूमि से जोड़ता है?
(a) श्रीहरिकोटा
(b) लक्षद्वीप
(c) रामेश्वरम
(d) अंडमान
2. भारत का 62वां राष्ट्रीय समुद्री दिवस कब मनाया गया?
(a) 6 अप्रैल 2025
(b) 5 अप्रैल 2025
(c) 1 अप्रैल 2025
(d) 15 अप्रैल 2025
3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'मित्र विभूषण' अवॉर्ड किस देश के राष्ट्रपति ने प्रदान किया?
(a) नेपाल
(b) भूटान
(c) श्रीलंका
(d) बांग्लादेश
4. भारत को किस संगठन के विशेषज्ञ समूह के सदस्य के रूप में 2025-2027 कार्यकाल के लिए चुना गया है?
(a) यूनिसेफ
(b) यूनेस्को
(c) ISAR (अंतर्राष्ट्रीय लेखा और रिपोर्टिंग)
(d) डब्ल्यूएचओ
5. विश्व स्वास्थ्य दिवस 2025 का थीम क्या है?
(a) Health is Wealth – स्वास्थ्य ही संपत्ति है
(b) Towards a Better Tomorrow – एक बेहतर कल की ओर
(c) Healthy Start, Hopeful Future – स्वस्थ शुरुआत, आशाजनक भविष्य
(d) Health for All – सबके लिए स्वास्थ्य
6. साल 2025 के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (IDY) की थीम क्या घोषित की गई है?
(a) योग और स्वास्थ्य
(b) एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग
(c) विश्व शांति के लिए योग
(d) योग: मानसिक और शारीरिक संतुलन
7. भारतीय सेना ने म्यांमार में भूकंप के बाद मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए कौन सा ऑपरेशन शुरू किया है?
(a) ऑपरेशन मित्रता
(b) ऑपरेशन ब्रह्मा
(c) ऑपरेशन संजीवनी
(d) ऑपरेशन राहत
8. एशिया के सबसे बड़े इंटरकॉलेजिएट तकनीकी और उद्यमशीलता महोत्सव का उद्घाटन किसने किया?
(a) PM नरेंद्र मोदी
(b) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
(c) CDS जनरल अनिल चौहान
(d) इसरो अध्यक्ष एस. सोमनाथ
9. भारतीय वायु सेना किस देश में आयोजित बहुराष्ट्रीय वायु अभ्यास INIOCHOS-25 में भाग ले रही है?
(a) फ्रांस
(b) ग्रीस
(c) यूएसए
(d) इज़राइल
10. हाल ही में भारतीय बैंक संघ (IBA) का नया चेयरमैन किसे चुना गया है?
(a) दिनेश कुमार खारा
(b) चंदा कोचर
(c) चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी
(d) संजीव चड्ढा
उत्तर:-
1. (c) रामेश्वरम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 अप्रैल 2025 को तमिलनाडु में भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट रेलवे समुद्री पुल – नया पंबन रेल ब्रिज – का उद्घाटन किया. यह आधुनिक पुल पाक जलडमरूमध्य पर 2.08 किलोमीटर लंबा है और रामेश्वरम द्वीप को मुख्य भूमि से जोड़ता है. ₹700 करोड़ से अधिक की लागत से तैयार यह ब्रिज 1914 में बने ब्रिटिश कालीन पुराने पंबन ब्रिज की जगह लेगा, जिसे संरचनात्मक समस्याओं के चलते 2022 में बंद कर दिया गया था.
2. (b) 5 अप्रैल 2025
भारत ने 5 अप्रैल, 2025 को 62वां राष्ट्रीय समुद्री दिवस मनाया. यह दिवस 1919 में एसएस लॉयल्टी की ऐतिहासिक यात्रा की याद में मनाया जाता है, जो पहला भारतीय स्वामित्व वाला व्यापारी जहाज था और मुंबई से लंदन की ओर रवाना हुआ था. यह अवसर देश की समृद्ध समुद्री विरासत को सम्मानित करता है और वैश्विक व्यापार एवं आर्थिक विकास में भारतीय शिपिंग उद्योग की अहम भूमिका को रेखांकित करता है.
3. (c) श्रीलंका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने ‘मित्र विभूषण’ सम्मान से नवाज़ा. यह सम्मान प्राप्त करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह सम्मान व्यक्तिगत नहीं, बल्कि भारत के 140 करोड़ नागरिकों का गौरव है. कोलंबो पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी प्रदान किया गया.
4. (c) ISAR (अंतर्राष्ट्रीय लेखा और रिपोर्टिंग)
भारत को 2025-2027 के कार्यकाल के लिए संयुक्त राष्ट्र के अंतर-सरकारी कार्यकारी समूह आईएसएआर (अंतर्राष्ट्रीय लेखा और रिपोर्टिंग) के विशेषज्ञों का सदस्य सर्वसम्मति से चुना गया है. यह चयन वैश्विक लेखा मानकों के निर्माण और वित्तीय रिपोर्टिंग में पारदर्शिता को बढ़ावा देने में भारत की सक्रिय भूमिका और प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
5. (c) Healthy Start, Hopeful Future – स्वस्थ शुरुआत, आशाजनक भविष्य
विश्व स्वास्थ्य दिवस 2025 को 7 अप्रैल को मनाया जा रहा है, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की 1948 में हुई स्थापना की वर्षगांठ का प्रतीक है. इस वर्ष का थीम है "स्वस्थ शुरुआत, आशाजनक भविष्य" (Healthy Beginnings, Hopeful Futures), जो विशेष रूप से मातृ और नवजात शिशु स्वास्थ्य पर केंद्रित है. इसका उद्देश्य दुनिया भर के परिवारों और समुदायों के लिए एक बेहतर और सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करना है.
6. (b) एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो प्रसारण मन की बात के दौरान 2025 के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (IDY) की थीम "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग" (Yoga for One Earth, One Health) घोषित की. यह थीम वैश्विक स्वास्थ्य लक्ष्यों के साथ संरेखित करते हुए मानव स्वास्थ्य और पर्यावरणीय स्थिरता दोनों पर योग के समग्र प्रभाव पर जोर देती है.
7. (b) ऑपरेशन ब्रह्मा
हाल ही में म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप के बाद त्वरित प्रतिक्रिया में, भारतीय सेना ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ (Operation Brahma) के तहत तत्काल मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए एक विशेष चिकित्सा कार्य बल तैनात कर रही है. लेफ्टिनेंट कर्नल जगनीत गिल के नेतृत्व में कुलीन शत्रुजीत ब्रिगेड मेडिकल रिस्पॉन्डर्स की 118 सदस्यीय टीम आवश्यक चिकित्सा उपकरणों और आपूर्ति के साथ शीघ्र ही म्यांमार के लिए रवाना हुई है.
8. (c) CDS जनरल अनिल चौहान
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने 28 मार्च, 2025 को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर में एशिया के सबसे बड़े इंटरकॉलेजिएट तकनीकी और उद्यमशीलता महोत्सव टेककृति (Techkriti) 2025 का उद्घाटन किया गया. इस कार्यक्रम का थीम "पंटा रेई" (सब कुछ बहता है) है, जो प्रौद्योगिकी और नवाचार के निरंतर विकास का प्रतीक है.
9. (b) ग्रीस
भारतीय वायु सेना (IAF) ग्रीस में हेलेनिक वायु सेना द्वारा आयोजित एक प्रतिष्ठित द्विवार्षिक बहुराष्ट्रीय वायु अभ्यास INIOCHOS-25 में भाग ले रही है. यह अभ्यास 31 मार्च से 11 अप्रैल, 2025 तक एंड्राविडा एयर बेस पर आयोजित किया जा रहा है. इस अभ्यास में यूएसए, इज़राइल, फ्रांस, इटली, पोलैंड, कतर और यूएई सहित 15 देश भाग ले रहे है.
10. (c) चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के चेयरमैन चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी को भारतीय बैंक संघ (आईबीए) का नया चेयरमैन चुना गया है.