1. हाल ही में राहुल भावे को किस संगठन के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
(b) भारतीय औद्योगिक वित्त निगम (IFCI)
(c) भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
(d) सेबी (SEBI)
2. गिफ्ट सिटी ने नवीनतम वैश्विक वित्तीय केंद्र सूचकांक (GFCI 37) में कौन सा स्थान प्राप्त किया है?
(a) 37वां
(b) 46वां
(c) 60वां
(d) 50वां
3. सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2025 में ग्रीको-रोमन 97 किलोग्राम कैटेगरी में भारत के लिए कांस्य पदक किसने जीता?
(a) अनिल कुमार
(b) नितेश सिवाच
(c) जियाक्सिन हुआंग
(d) बजरंग पूनिया
4. ग्रामीण विकास मंत्रालय ने भारत में ग्रामीण महिलाओं और युवाओं को सशक्त बनाने के लिए किसके साथ समझौता किया है.
(a) विश्व बैंक
(b) यूनिसेफ युवाह
(c) नीति आयोग
(d) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
5. UIDAI ने आधार सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) नीति आयोग
(b) सर्वम AI
(c) चैट जीपीटी
(d) मेटा
6. उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग ने लॉजिस्टिक्स और बुनियादी विकास के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) वर्ड बैंक
(b) आईएमएफ
(c) कोरिया ट्रांसपोर्ट इंस्टीट्यूट
(d) आईआईटी दिल्ली
7. हाल ही में इस्पात मंत्रालय में निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) मैमुन आलम
(b) राजीव राय
(c) सोनल गोयल
(d) अरुण सिंह
8. 38वें राष्ट्रीय खेलों में मुक्केबाजी के किस वर्ग में लवलीना बोर्गोहेन ने गोल्ड मेडल जीता?
(a) 73 किग्रा वर्ग
(b) 57 किग्रा वर्ग
(c) 75 किग्रा वर्ग
(d) 83 किग्रा वर्ग
9. भारत ने हाल ही में किस देश के साथ सैन्य अभ्यास 'साइक्लोन' का आयोजन किया?
(a) श्रीलंका
(b) वियतनाम
(c) सिंगापुर
(d) मिस्र
10. किसे हाल ही में सिटीबैंक के नए भारत उपमहाद्वीप उप-क्लस्टर और बैंकिंग प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) अशोक गांगुली
(b) रमेश वर्मा
(c) आशु खुल्लर
(d) के बालासुब्रमण्यम
उत्तर:-
1. (b) भारतीय औद्योगिक वित्त निगम
राहुल भावे को तीन साल की अवधि के लिए भारतीय औद्योगिक वित्त निगम (आईएफसीआई) का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एमडी और सीईओ) नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) द्वारा मंजूरी दी गई है.
2. (b) 46वां
गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) ने नवीनतम वैश्विक वित्तीय केंद्र सूचकांक (GFCI 37) में महत्वपूर्ण प्रगति की है, जिससे एक उभरते वैश्विक वित्तीय केंद्र के रूप में इसकी स्थिति मजबूत हुई है. गिफ्ट सिटी ने अपनी समग्र रैंकिंग में सुधार करते हुए 52वें स्थान से 46वें स्थान पर पहुंच गई है, जो मुंबई (52वें स्थान) और दिल्ली (60वें स्थान) जैसे अन्य प्रमुख भारतीय वित्तीय केंद्रों से आगे है.
3. (b) नितेश सिवाच
भारत ने जॉर्डन के अम्मान में सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2025 में ग्रीको-रोमन 97 किलोग्राम कैटेगरी में नितेश सिवाच की बदौलत अपना दूसरा कांस्य पदक हासिल किया. अनिल कुमार ने पुरुषों के 87 किलोग्राम ग्रीको-रोमन वर्ग में चीन के जियाक्सिन हुआंग को 5-1 से हराकर भारत का पहला कांस्य पदक हासिल किया था.
4. (b) यूनिसेफ युवाह
ग्रामीण विकास मंत्रालय (एमओआरडी) और यूनिसेफ युवाह ने भारत में ग्रामीण महिलाओं और युवाओं को सशक्त बनाने के लिए एक आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं. यह साझेदारी कौशल विकास को बढ़ाने, उद्यमशीलता को बढ़ावा देने और ग्रामीण आबादी के लिए सामाजिक-आर्थिक अवसर पैदा करने पर केंद्रित है.
5. (b) सर्वम AI
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने AI-संचालित समाधानों के माध्यम से आधार सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए बेंगलुरु स्थित सर्वम AI, एक फुल-स्टैक जनरेटिव AI (GenAI) कंपनी के साथ साझेदारी की है. इस सहयोग का उद्देश्य आधार से संबंधित सेवाओं के उपयोग अनुभव, सुरक्षा और पहुँच में सुधार करना है.
6. (c) कोरिया ट्रांसपोर्ट इंस्टीट्यूट
उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) और कोरिया ट्रांसपोर्ट इंस्टीट्यूट (KOTI) ने लॉजिस्टिक्स और बुनियादी ढांचे के विकास में सहयोग बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं. इस सहयोग का उद्देश्य भारत के बुनियादी ढांचे के विकास लक्ष्यों का समर्थन करने के लिए KOTI की विशेषज्ञता का लाभ उठाना है.
7. (a) मैमुन आलम
हाल ही में 2007 बैच के आईआरएस अधिकारी मैमुन आलम को दिल्ली25 में इस्पात मंत्रालय में निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. 7 फरवरी, 2025 से प्रभावी यह नियुक्ति केंद्रीय स्टाफिंग योजना के तहत की गई थी.
8. (c) 75 किग्रा वर्ग
38वें राष्ट्रीय खेलों में लवलीना बोर्गोहेन ने महिलाओं के 75 किग्रा मुक्केबाजी वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. वहीं शिव थापा ने पुरुषों के 63.5 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता. अंकुशिता बोरो ने भी स्वर्ण पदक जीता. साथ ही पुरुषों के मुक्केबाजी डिवीजनों में, एसएससीबी (सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड) ने कई जीत हासिल कीं.
9. (d) मिस्र
भारत और मिस्र के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास "साइक्लोन (Cyclone) 2025" 10 फरवरी, 2025 को राजस्थान में महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में शुरू हुआ. यह 14 दिवसीय अभ्यास का तीसरा संस्करण है और इसका उद्देश्य चुनौतीपूर्ण रेगिस्तानी वातावरण में पेशेवर कौशल साझा करने पर ध्यान केंद्रित करना है.
10. (d) के बालासुब्रमण्यम
हाल ही में के बालासुब्रमण्यम को सिटीबैंक के नए भारत उपमहाद्वीप उप-क्लस्टर और बैंकिंग प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है, उन्होंने आशु खुल्लर का स्थान लिया है. उनकी यह नियुक्ति आरबीआई के अनुमोदन के अधीन की गयी है. इस भूमिका में बालासुब्रमण्यम एशिया साउथ के प्रमुख और बैंकिंग प्रमुख अमोल गुप्ते को रिपोर्ट करेंगे.