प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(11-04-2025)

1. हाल ही में केन्द्रीय कैबिनेट ने सिंचाई आधुनिकीकरण के लिए कितने करोड़ आवंटित किये है?

(a) 1000 करोड़ रुपये
(b) 1200 करोड़ रुपये
(c) 1500 करोड़ रुपये
(d) 1600 करोड़ रुपये

2. पंचायती राज मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया पंचायत उन्नति सूचकांक (PAI) किसका मूल्यांकन करता है?

(a) राज्य सरकारों की डिजिटल प्रगति
(b) शहरी क्षेत्रों की बुनियादी सुविधाएं
(c) ग्राम पंचायतों की प्रगति
(d) संसद सदस्यों की कार्यप्रणाली

3. भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने रेपो दर को कितने प्रतिशत पर निर्धारित किया है?

(a) 6.25%
(b) 6.0%
(c) 6.5%
(d) 5.75%

4. हाल ही में चर्चा में रहा माउंट कनलाओन किस देश में स्थित है?

(a) वियतनाम
(b) थाईलैंड
(c) चिली
(d) फिलीपींस

5. विश्व होम्योपैथी दिवस किसकी जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है?

(a) डॉ. विलियम ओस्लर
(b) डॉ. सैमुअल हैनीमैन
(c) डॉ. एडवर्ड जेनर
(d) डॉ. होरेस डॉबिन्स

6. एशिया कप हॉकी 2025 की मेजबानी कौन सा राज्य करेगा?

(a) बिहार 

(b) असम 

(c) उत्तर प्रदेश 

(d) हरियाणा

7. जेएसडब्ल्यू इंडियन ओपन 2025 स्क्वैश टूर्नामेंट के महिला एकल फाइनल में अनाहत सिंह ने किस खिलाड़ी को हराया?

(a) सारा जॉनसन

(b) हेलेन टैंग

(c) जोनाह पॉल

(d) निकोल डेविड

8. भारत किस देश के साथ मिलकर एक्सरसाइज ‘टाइगर ट्रायम्फ’ का आयोजन कर रहा है?

(a) फ्रांस 

(b) रूस 

(c) यूएसए 

(d) जर्मनी

9. पंजाब सरकार ने झज्जर-बचौली वन्यजीव अभयारण्य परियोजना के लिए कितने करोड़ रुपये का आवंटन किया?

(a) ₹300 करोड़

(b) ₹324 करोड़

(c) ₹250 करोड़

(d) ₹350 करोड़

10. हाल ही में साल 2025 एबल पुरस्कार से किस जापानी गणितज्ञ को सम्मानित किया गया?

(a) हियोशी ताकेगावा

(b) मसाकी काशीवारा

(c) शिंची मोचिजुकी

(d) कोशी मात्सुमोतो

उत्तर:-

1. (d) 1600 करोड़ रुपये

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) के तहत कमांड क्षेत्र विकास एवं जल प्रबंधन (M-CA-DWM) उप-योजना के आधुनिकीकरण को 2025-26 की अवधि के लिए मंजूरी दे दी है। इस योजना के लिए प्रारंभिक कुल बजट 1600 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है.

2. (c) ग्राम पंचायतों की प्रगति

पंचायती राज मंत्रालय ने हाल ही में पहला पंचायत उन्नति सूचकांक (PAI) लॉन्च किया है, जिसे देश की 2.5 लाख से अधिक ग्राम पंचायतों की प्रगति को मापने के लिए एक समग्र टूल के रूप में विकसित किया गया है. यह सूचकांक नौ स्थानीय सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) के अनुरूप तैयार किया गया है. इसका प्रमुख उद्देश्य ग्राम स्तर पर सुशासन को सुदृढ़ करना और सतत ग्रामीण विकास को गति देना है.

3. (b) 6.0%

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने वैश्विक स्तर पर जारी व्यापार युद्धों और बढ़ती अनिश्चितताओं को ध्यान में रखते हुए रेपो दर में 25 आधार अंकों की कटौती करते हुए इसे 6% कर दिया है. साथ ही, वित्त वर्ष 2026 के लिए विकास दर का पूर्वानुमान 6.7% से घटाकर 6.5% कर दिया गया है. आरबीआई गवर्नर ने आगाह किया कि नए टैरिफ उपायों से देश की आर्थिक वृद्धि और निर्यात प्रभावित हो सकते हैं, हालांकि कमोडिटी और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण मुद्रास्फीति का जोखिम सीमित रहने की संभावना जताई गई है.

4. (d) फिलीपींस 

फिलीपींस के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में शामिल माउंट कनलाओन ने हाल ही में एक शक्तिशाली विस्फोट के दौरान 4,000 मीटर (लगभग 2.5 मील) ऊँचाई तक राख का गुबार आसमान में भेजा. यह स्ट्रैटोवोलकैनो देश के नीग्रोस द्वीप के उत्तर-मध्य क्षेत्र में स्थित है और फिलीपींस के सक्रिय ज्वालामुखीय क्षेत्रों में प्रमुख स्थान रखता है. माउंट कनलाओन, प्रशांत रिंग ऑफ फायर का हिस्सा है, जो पृथ्वी की सबसे अधिक भूगर्भीय सक्रियता वाला क्षेत्र माना जाता है. 

5. (b) डॉ. सैमुअल हैनीमैन

विश्व होम्योपैथी दिवस 2025 हर साल 10 अप्रैल को होम्योपैथी के संस्थापक डॉ. सैमुअल हैनीमैन की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. इस दिवस का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा में होम्योपैथी की भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाना और अधिक लोगों को इसके लाभों के बारे में जानने के लिए प्रोत्साहित करना है. 10 अप्रैल को मनाया जाने वाला यह दिवस स्वास्थ्य सेवा में डॉ. सैमुअल हैनीमैन के योगदान का सम्मान करता है और उनकी जयंती को चिह्नित करता है.

6. (a) बिहार 

बिहार का ऐतिहासिक शहर राजगीर एशिया कप 2025 की मेजबानी करेगा, जो हॉकी इंडिया और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के बीच हुए समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत तय किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे राज्य के लिए गर्व और सम्मान का क्षण बताया, जिससे बिहार के खेल जगत को नई पहचान मिलेगी.

7. (b) हेलेन टैंग

मुंबई के बॉम्बे जिमखाना में आयोजित जेएसडब्ल्यू इंडियन ओपन 2025 स्क्वैश टूर्नामेंट के फाइनल में अनाहत सिंह और करीम एल टॉर्की विजयी हुए. अनाहत सिंह की जीत: 17 वर्षीय भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी ने महिला एकल फाइनल में हांगकांग की हेलेन टैंग को 3-0 (11-9, 11-5, 11-8) से हराया. 

8. (c) यूएसए 

भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका ने 1 अप्रैल, 2025 को 13 दिवसीय द्विपक्षीय त्रि-सेवा मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) अभ्यास टाइगर ट्रायम्फ का चौथा संस्करण शुरू किया है. इस अभ्यास का उद्देश्य प्रभावी संकट प्रतिक्रिया और आपदा प्रबंधन के लिए दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच अंतर-संचालन को मजबूत करना है. 

9. (b) ₹324 करोड़

पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब स्थित झज्जर-बचौली वन्यजीव अभयारण्य में राज्य की पहली तेंदुआ सफारी शुरू होने जा रही है. इस पहल का लक्ष्य अभयारण्य को एक इको-पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना है, जिससे पर्यटकों को तेंदुओं और अन्य वन्यजीवों को उनके प्राकृतिक आवास में देखने का अवसर मिले. पंजाब सरकार ने 2025-26 के बजट के तहत इस परियोजना के विकास के लिए ₹324 करोड़ का आवंटन किया है.

10. (b) मसाकी काशीवारा

हाल ही में जापानी गणितज्ञ मसाकी काशीवारा को 2025 एबल पुरस्कार (Abel Prize) से सम्मानित किया गया है, जो इस प्रतिष्ठित सम्मान को पाने वाले पहले जापानी हैं. क्योटो विश्वविद्यालय के प्रोफेसर काशीवारा (Masaki Kashiwara) को बीजगणितीय विश्लेषण और प्रतिनिधित्व सिद्धांत में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए सम्मानित किया गया.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

GS Planner Vol-1 Indian Constitution & Polity History of India 2025-26 Hindi Medium

GS Planner Vol-1 Indian Constitution & Polity History of India 2025-26 Hindi Medium Purchase Book Online Click Here

Popular Posts