1. पीएम मोदी ने हाल ही में किस राज्य में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) हरियाणा
(d) पंजाब
2. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा घोषित डॉ. भीमराव अंबेडकर वन्यजीव अभयारण्य किस जिले में स्थित है?
(a) भोपाल
(b) सागर
(c) जबलपुर
(d) रीवा
3. हाल ही में किस राज्य के रिंडिया सिल्क और खासी हैंडलूम उत्पादों को GI टैग दिया गया?
(a) असम
(b)नागालैंड
(c) मिजोरम
(d) मेघालय
4. आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय द्वारा अब तक का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर किस खिलाड़ी ने बनाया?
(a) विराट कोहली
(b) केएल राहुल
(c) रोहित शर्मा
(d) अभिषेक शर्मा
5. हाल ही में मोंटे-कार्लो मास्टर्स 2025 टाइटल किसने जीता?
(a) नोवाक जोकोविच
(b) स्टेफ़ानोस सित्सिपास
(c) कार्लोस अल्काराज़
(d) डेनियल मेदवेदेव
6. माउंट कंचनजंगा के संयुक्त भारत-नेपाल अभियान का नेतृत्व कौन कर रहे हैं?
(a) लेफ्टिनेंट कर्नल मनोज जोशी
(b) कर्नल सरफराज सिंह
(c) मेजर राजीव शर्मा
(d) कर्नल दीपक रावत
7. स्टार्टअप महाकुंभ 2025 का उद्घाटन किसने किया?
(a) PM नरेंद्र मोदी
(b) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
(c) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल
(d) केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
8. हाल ही में किसे आईएमएफ की प्रबंध निदेशक की सलाहकार परिषद में नियुक्त किया गया है?
(a) रतन टाटा
(b) साइरस मिस्त्री
(c) एन चंद्रशेखरन
(d) विजय शेखर शर्मा
9. डॉ. पूनम गुप्ता ने भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर के रूप में किसका स्थान लिया है?
(a) माइकल डी. पात्रा
(b) एन. एस. विश्वनाथन
(c) बी. पी. कानूनगो
(d) एस. एस. मूंदड़ा
10. हाल ही में किस उत्पाद को भौगोलिक संकेत (GI) टैग प्रदान किया गया है?
(a) बनारसी साड़ी
(b) कुंभकोणम पान का पत्ता
(c) कांचीपुरम सिल्क
(d) नागपुर संतरा
उत्तर:-
1. (c) हरियाणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में हरियाणा के हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे पर 410 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी और अयोध्या के लिए पहली उड़ान को हरी झंडी भी दिखाई. यह डेवलपमेंट पूरे भारत में विमानन इन्फ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी को बढ़ाने के सरकार के प्रयासों का हिस्सा है. नए टर्मिनल प्रोजेक्ट में एक आधुनिक यात्री टर्मिनल, एक कार्गो सुविधा और एक एयर ट्रैफिक कंट्रोल बिल्डिंग शामिल है.
2. (b) सागर
मध्य प्रदेश सरकार ने सागर जिले में डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर एक नया वन्यजीव अभयारण्य घोषित किया है, जो राज्य का 25वां अभयारण्य होगा. यह अभयारण्य बांदा और शाहगढ़ तहसीलों सहित उत्तरी सागर वन प्रभाग के अंतर्गत 258.64 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है. इसकी घोषणा 14 अप्रैल 2025 से पूर्व, डॉ. अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर की गई.
3. (d) मेघालय
मेघालय के रिंडिया (Ryndia) सिल्क और खासी हैंडलूम उत्पादों को हाल ही में भौगोलिक संकेत (GI) टैग प्रदान किया गया. यह राज्य की पारंपरिक बुनाई कला और समृद्ध कपड़ा विरासत को संरक्षित व बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम है. रिंडिया, हाथ से तैयार एरी रेशम से बुना हुआ वस्त्र है, जो खासी समुदाय की सांस्कृतिक परंपराओं से गहराई से जुड़ा हुआ है.
4. (d) अभिषेक शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने आईपीएल इतिहास में नया कीर्तिमान स्थापित किया है. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ महज़ 55 गेंदों में 141 रन की विस्फोटक पारी खेलते हुए किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर दर्ज किया. इस पारी के साथ उन्होंने केएल राहुल के 132 रन के पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. अभिषेक की इस धमाकेदार पारी में 10 शानदार छक्के और 14 चौके शामिल थे.
5.(c) कार्लोस अल्काराज़
कार्लोस अल्काराज़ ने फाइनल में लोरेंजो मुसेट्टी को 3-6, 6-1, 6-0 के स्कोर से हराकर अपना पहला मोंटे-कार्लो मास्टर्स खिताब जीता. यह अल्काराज़ का छठा एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब है और 2024 में इंडियन वेल्स जीतने के बाद उनका पहला खिताब है.
6. (b) कर्नल सरफराज सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 03 अप्रैल, 2025 को नई दिल्ली स्थित साउथ ब्लॉक से माउंट एवरेस्ट (8,848 मीटर) और माउंट कंचनजंगा (8,586 मीटर) अभियानों को रवाना किया. भारतीय सेना के माउंट एवरेस्ट अभियान में 34 पर्वतारोही शामिल हैं, जो पारंपरिक साउथ कोल रूट से चढ़ाई करेंगे. इस दल का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कर्नल मनोज जोशी कर रहे हैं. वहीं, माउंट कंचनजंगा के लिए संयुक्त भारत-नेपाल अभियान में भारतीय सेना के 12 और नेपाली सेना के 6 पर्वतारोही भाग ले रहे हैं, जिसका नेतृत्व भारतीय सेना के कर्नल सरफराज सिंह कर रहे हैं.
7. (c) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल 3-5 अप्रैल, 2025 तक भारत मंडपम में आयोजित होने वाले स्टार्टअप महाकुंभ के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया. इस आयोजन का उद्देश्य भारत की आर्थिक वृद्धि में और योगदान देना और दुनिया को भारत की उभरती कहानी से परिचित कराना है.
8. (c) एन चंद्रशेखरन
टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को उद्यमिता और विकास पर अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के प्रबंध निदेशक की सलाहकार परिषद में नियुक्त किया गया है. आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा के नेतृत्व वाली इस परिषद का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर नवाचार, उद्यमिता और सतत आर्थिक विकास का समर्थन करने वाली व्यापक आर्थिक और वित्तीय नीतियों को बढ़ावा देना है.
9. (a) माइकल डी. पात्रा
भारत सरकार ने डॉ. पूनम गुप्ता को तीन साल के कार्यकाल के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) का नया डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है. यह नियुक्ति 7-9 अप्रैल, 2025 को होने वाली RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक से पहले की गई है. गुप्ता माइकल डी. पात्रा की जगह लेंगी, जो जनवरी 2025 में सेवानिवृत्त हुए थे.
10. (b) कुंभकोणम पान का पत्ता
हाल ही में, कुंभकोणम पान का पत्ता और थोवलाई मानिक्का माला को प्रतिष्ठित भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग प्रदान किया गया है. कुंभकोणम पान के पत्ते की खेती कावेरी डेल्टा क्षेत्र में की जाती है, विशेष रूप से तिरुवैयारु, पापनासम, तिरुविदाईमरुधुर, कुंभकोणम और तंजावुर और तिरुवरूर जिलों के वलैगामन ब्लॉक जैसे क्षेत्रों में. थोवलाई मानिक्का मलाई (Thovalai maanikka maalai) एक विशेष प्रकार की माला है जो विशेष रूप से कन्याकुमारी जिले में स्थित थोवलाई में बनाई जाती है.