प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(21-04-2025)

 1.. BHIM-UPI प्रोत्साहन योजना के तहत अधिकतम कितनी राशि तक के UPI लेनदेन शामिल किए गए हैं?

(a) ₹5,000
(b) ₹1,000
(c) ₹2,000
(d) ₹10,000

2. हाल ही में इसरो और सेमीकंडक्टर प्रयोगशाला ने अंतरिक्ष के लिए भारत के पहले स्वदेशी 32-बिट माइक्रोप्रोसेसर कौन से विकसित किए हैं?
(a) आकाश 3201 और पृथ्वी 3201
(b) विक्रम 3201 और कल्पना 3201
(c) चंद्रा 3201 और सूर्या 3201
(d) नवगति 3201 और अभिजीत 3201

3. भारत एआई मिशन ने हाल ही में किसके साथ समझौता किया है?

(a) इसरो
(b) नीति आयोग
(c) मेटा
(d) बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन

4. हाल ही में चर्चा में रहा सागरेश्वर वाइल्डलाइफ सेंचुरी किस राज्य में स्थित है?

(a) असम
(b) ओडिशा 
(c) महाराष्ट्र
(d) राजस्थान

5. इंटरनेशनल हैप्पीनेस डे प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है?

(a) 18 मार्च
(b) 19 मार्च
(c) 20 मार्च
(d) 21 मार्च

6. राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला (NDTL) का वार्षिक सम्मेलन 2025 किस विषय पर आयोजित किया गया?

(a) खेल में तकनीक का उपयोग

(b) एंटी-डोपिंग विज्ञान: नवाचार और चुनौतियां

(c) खिलाड़ियों का मानसिक स्वास्थ्य

(d) खेल में महिलाओं की भागीदारी

7. UIDAI ने आधार सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए किसके साथ समझौता किया है?

(a) नीति आयोग 

(b) सर्वम AI

(c) चैट जीपीटी

(d) मेटा 

8. किसे हाल ही में 'फिट इंडिया आइकन' नॉमिनेट किया गया है? 

(a) सचिन तेंदुलकर 

(b) विराट कोहली 

(c) विक्की कौशल 

(d) आयुष्मान खुराना

9. कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन किस देश में किया गया?

(a) इंग्लैंड

(b) ईरान 

(c) वियतनाम 

(d) भारत

10. BVFCL के नामरूप परिसर में कितनी वार्षिक यूरिया उत्पादन क्षमता वाले नए अमोनिया-यूरिया कॉम्प्लेक्स को मंजूरी दी गई है?

(a) 10.5 लाख मीट्रिक टन

(b) 12.7 लाख मीट्रिक टन

(c) 15 लाख मीट्रिक टन

(d) 18 लाख मीट्रिक टन

उत्तर:

1. (c) ₹2,000

केंद्र सरकार ने छोटे व्यापारियों को बढ़ावा देने के लिए 1,500 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी है, जिसका उद्देश्य कम मूल्य के BHIM-UPI लेनदेन को प्रोत्साहित करना है. इस योजना के तहत सिर्फ उन UPI लेनदेन को शामिल किया गया है, जो छोटे व्यापारियों को किए गए हों और जिनकी राशि 2,000 रुपये तक हो. इससे छोटे व्यापारियों को डिजिटल लेनदेन अपनाने में मदद मिलेगी और कैशलेस इकोनॉमी को बढ़ावा मिलेगा.

2. (b) विक्रम 3201 और कल्पना 3201

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और सेमीकंडक्टर प्रयोगशाला (एससीएल) ने अंतरिक्ष अनुप्रयोगों के लिए भारत के पहले स्वदेशी रूप से डिजाइन किए गए 32-बिट माइक्रोप्रोसेसर विक्रम 3201 और कल्पना 3201 विकसित किए हैं. ये प्रोसेसर विशेष रूप से लॉन्च वाहनों में नेविगेशन के साथ अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में भारत की आत्मनिर्भरता को बढ़ाएंगे.

3. (d) बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन

भारत एआई मिशन और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में आर्टिफीसियल इंटेलीजेंस (एआई) समाधान विकसित करने और कार्यान्वित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार हैं.

4. (c) महाराष्ट्र

सांगली जिले में स्थित सागरेश्वर वन्यजीव अभयारण्य में 536 सांभर और 295 चीतल (चित्तीदार हिरण) हैं, जो इस अभयारण्य को हिरणों की सबसे अधिक आबादी वाले अभयारण्यों में से एक बनाता है, खासकर मानव निर्मित वन्यजीव अभयारण्यों में.  यह महाराष्ट्र के सांगली जिले में स्थित है.

5. (c) 20 मार्च

इंटरनेशनल हैप्पीनेस डे हर साल 20 मार्च को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य दुनिया भर में खुशी और कल्याण के महत्व को उजागर करना है. इस वर्ष की थीम "Caring and Sharing" (देखभाल और साझा करना) थी. 

6. (b) एंटी-डोपिंग विज्ञान: नवाचार और चुनौतियां

केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला (एनडीटीएल) वार्षिक सम्मेलन-2025 का उद्घाटन किया. इस बार का विषय “एंटी-डोपिंग विज्ञान: नवाचार और चुनौतियां” है.

7. (b) सर्वम AI

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने AI-संचालित समाधानों के माध्यम से आधार सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए बेंगलुरु स्थित सर्वम AI, एक फुल-स्टैक जनरेटिव AI (GenAI) कंपनी के साथ साझेदारी की है. इस सहयोग का उद्देश्य आधार से संबंधित सेवाओं के उपयोग अनुभव, सुरक्षा और पहुँच में सुधार करना है.

8. (d) आयुष्मान खुराना

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना को केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने आधिकारिक तौर पर 'फिट इंडिया आइकन' नॉमिनेट किया है. यह सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारतीयों में शारीरिक फिटनेस और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए शुरू किए गए फिट इंडिया मूवमेंट का हिस्सा है. 

9. (a) इंग्लैंड

कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत 17-23 मार्च 2025 से इंग्लैंड के चार शहरों बर्मिंघमकोवेंट्रीवालसल और वॉल्वरहैम्प्टन में खेला गया. 

10. (b) 12.7 लाख मीट्रिक टन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने आज ब्रह्मपुत्र घाटी उर्वरक निगम लिमिटेड (बीवीएफसीएल), नामरूप असम के मौजूदा परिसर में 12.7 लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) वार्षिक यूरिया उत्पादन क्षमता का एक नया ब्राउनफील्ड अमोनिया-यूरिया कॉम्प्लेक्स स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसकी अनुमानित कुल परियोजना लागत 10,601.40 करोड़ रुपये है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

The Union Cabinet has approved a budget of ₹11,718 crore for conducting the 2027 census.

The Union Cabinet has approved a budget of ₹11,718 crore for conducting the Census 2027. On December 12, Information and Broadcasting Minist...

Popular Posts