1. हाल ही में ब्रिक्स की 15वीं कृषि मंत्रियों की बैठक किस देश में आयोजित हुई थी?
(a) भारत
(b) रूस
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) ब्राज़ील
2. BCCI द्वारा जारी नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में A+ ग्रेड में कितने खिलाड़ियों को शामिल किया गया है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
3. डेजर्ट फ्लैग-10 युद्धाभ्यास का आयोजन किस देश में किया जा रहा है?
(a) भारत
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) कतर
4. भारत के 23वें विधि आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) जस्टिस यू.यू. ललित
(b) जस्टिस दीपक मिश्रा
(c) जस्टिस दिनेश माहेश्वरी
(d) जस्टिस अरुण मिश्रा
5. अजय भूषण पांडे को हाल ही में किस अंतरराष्ट्रीय बैंक में उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
(a) विश्व बैंक
(b) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष
(c) एशियाई इन्फ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बैंक
(d) एशियाई विकास बैंक
6. SpaDeX मिशन के तहत हाल ही में किन दो उपग्रहों के बीच सफलतापूर्वक दूसरा डॉकिंग पूरा किया है?
(a) CartoSat-3 और RISAT
(b) GSAT-30 और GSAT-31
(c) SDX01 (Chaser) और SDX02 (Target)
(d) INSAT-4A और INSAT-3D
7. 'गरिया और बोर्शो बोरोन उत्सव 2025' का उद्घाटन किसने किया?
(a) बिप्लब देब
(b) माणिक साहा
(c) रामेश बौद्ध
(d) सुदीप रॉय बर्मन
8. डॉ. मंगी लाल हाल ही में ICAR के महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अजय कुमार सिन्हा
(b) डॉ. मंगी लाल
(d) राजकिशोर सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं
9. मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल का उद्घाटन किस केंद्रीय मंत्री ने 21 अप्रैल 2025 को किया?
(a) नितिन गडकरी
(b) हरदीप सिंह पुरी
(c) सर्बानंद सोनोवाल
(d) ज्योतिरादित्य सिंधिया
10. वर्ल्ड अर्थ डे 2025 किस तारीख को मनाया गया?
(a) 20 अप्रैल
(b) 21 अप्रैल
(c) 22 अप्रैल
(d) 23 अप्रैल
उत्तर:-
1. (d) ब्राज़ील
हाल ही में ब्राज़ील की राजधानी ब्रासीलिया में 15वीं BRICS कृषि मंत्रियों की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में भारत की ओर से केंद्रीय कृषि मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया. बैठक का उद्देश्य BRICS देशों के बीच कृषि सहयोग, खाद्य सुरक्षा, जलवायु-संवेदनशील कृषि रणनीतियों और सतत विकास को बढ़ावा देना था.
2. (c) 4
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है, जहां खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन और टीम में योगदान के आधार पर अलग-अलग ग्रेड में बांटा गया है. जिसमें 34 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. A+ ग्रेड में कुल 4 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा शामिल है.
3. (c) जस्टिस दिनेश माहेश्वरी
भारत सरकार ने अप्रैल 2025 में सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस दिनेश माहेश्वरी को 23वें विधि आयोग (Law Commission of India) का अध्यक्ष नियुक्त किया है. इस आयोग में हितेश जैन (अधिवक्ता) और प्रोफेसर डी.पी. वर्मा (BHU) को पूर्णकालिक सदस्य बनाया गया है. यह आयोग 1 सितंबर 2024 को गठित किया गया था और इसका कार्यकाल 31 अगस्त 2027 तक निर्धारित किया गया है.
4. (c) संयुक्त अरब अमीरात
भारतीय वायु सेना (IAF) ने डेजर्ट फ्लैग 10 (Desert Flag-10) बहुराष्ट्रीय वायु युद्धाभ्यास में हिस्सा लेने के लिए अपने एक दल को तैनात किया है. यह अभ्यास 21 अप्रैल से 8 मई, 2025 तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के Al Dhafra Air Base पर आयोजित किया जा रहा है. इसमें भारत सहित कुल 12 देशों की वायु सेनाएं हिस्सा ले रही हैं.
5. (c) एशियाई इन्फ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बैंक
पूर्व वित्त सचिव और राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (NFRA) के अध्यक्ष रहे अजय भूषण पांडे को हाल ही में एशियाई इन्फ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बैंक (AIIB) में उपाध्यक्ष (Investment Solutions) के रूप में नियुक्त किया गया है. AIIB एक बहुपक्षीय विकास बैंक है, जिसका मुख्यालय बीजिंग, चीन में स्थित है.
6. (c) SDX01 (Chaser) और SDX02 (Target)
हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपने दो उपग्रहों — SDX01 (Chaser) और SDX02 (Target) — के बीच SpaDeX (Space Docking Experiment) मिशन के तहत दूसरे सफल डॉकिंग ऑपरेशन को पूरा किया है. यह मिशन भविष्य में अंतरिक्ष में सैटेलाइट सर्विसिंग, रीफ्यूलिंग, मॉड्यूलर स्पेस स्टेशन और अंतरिक्ष में मानव मिशनों के लिए महत्वपूर्ण है.
7. (b) माणिक साहा
गरिया और बोर्शो बोरोन उत्सव (Garia and Borsho Boron Utsav) 2025 का उद्घाटन त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने अगरतला के स्वामी विवेकानंद मैदान में किया. यह उत्सव त्रिपुरा के पारंपरिक सांस्कृतिक एवं जनजातीय विरासत से जुड़ा उत्सव है.
8. (b) डॉ. मंगी लाल
डॉ. मंगी लाल जाट को हाल ही में कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग (DARE) के सचिव तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के महानिदेशक (DG) के पद पर नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति तीन वर्षों के कार्यकाल के लिए की गई है, जो उनके कार्यभार संभालने की तारीख से प्रभावी होगी.
9. (c) सर्बानंद सोनोवाल
मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल (MICT) का उद्घाटन 21 अप्रैल 2025 को केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने किया. इस अवसर पर उन्होंने क्रूज संचालन को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया. यह टर्मिनल भारत का सबसे बड़ा क्रूज टर्मिनल है, जिसे सालाना 1 मिलियन (10 लाख) यात्रियों को संभालने की क्षमता के साथ तैयार किया गया है। इसकी दैनिक क्षमता लगभग 10,000 यात्रियों की है. इस टर्मिनल की विशेषता यह है कि यह एक साथ पांच क्रूज जहाजों को ठहराने में सक्षम है.
10. (c) 22 अप्रैल
वर्ल्ड अर्थ डे हर साल 22 अप्रैल को मनाया जाता है. इस साल इसकी 55वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. इस वर्ष की थीम "Our Power, Our Planet" रखी गई है, जो स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों को अपनाने की आवश्यकता पर जोर देती है.