1. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को "सिटी की ऑफ ऑनर" से किस देश की राजधानी में सम्मानित किया गया?
(a) पेरिस
(b) लिस्बन
(c) रोम
(d) बर्लिन
2. हाल ही में ओमान इंडिया ज्वाइंट इन्वेस्टमेंट फंड (OIJIF) का नया CEO किसे नियुक्त किया गया है?
(a) संजय मेहता
(b) रजनीश कुमार
(c) सतीश चाव्वा
(d) अरविंद सुब्रमण्यम
3. पेयजल और स्वच्छता विभाग (DDWS) द्वारा मनाए जा रहे पोषण पखवाड़ा 2025 की थीम क्या है?
(a) पोषण से समृद्ध भारत
(b) स्वच्छ जल, स्वस्थ भारत
(c) शुद्ध जल और स्वच्छता से स्वस्थ बचपन
(d) हर घर जल, हर घर पोषण
4. टी20 क्रिकेट में 13,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर कौन बने हैं?
(a) रोहित शर्मा
(b) विराट कोहली
(c) सूर्यकुमार यादव
(d) केएल राहुल
5. पद्मश्री राम सहाय पांडे का हाल ही में निधन हो गया, वह किस पारंपरिक लोक नृत्य से जुड़े थे?
(a) घूमर
(b) राई
(c) गरबा
(d) इनमें से कोई नहीं
6. एशिया कप हॉकी 2025 की मेजबानी कौन सा राज्य करेगा?
(a) बिहार
(b) असम
(c) उत्तर प्रदेश
(d) हरियाणा
7. जेएसडब्ल्यू इंडियन ओपन 2025 स्क्वैश टूर्नामेंट के महिला एकल फाइनल में अनाहत सिंह ने किस खिलाड़ी को हराया?
(a) सारा जॉनसन
(b) हेलेन टैंग
(c) जोनाह पॉल
(d) निकोल डेविड
8. भारत किस देश के साथ मिलकर एक्सरसाइज ‘टाइगर ट्रायम्फ’ का आयोजन कर रहा है?
(a) फ्रांस
(b) रूस
(c) यूएसए
(d) जर्मनी
9. पंजाब सरकार ने झज्जर-बचौली वन्यजीव अभयारण्य परियोजना के लिए कितने करोड़ रुपये का आवंटन किया?
(a) ₹300 करोड़
(b) ₹324 करोड़
(c) ₹250 करोड़
(d) ₹350 करोड़
10. हाल ही में साल 2025 एबल पुरस्कार से किस जापानी गणितज्ञ को सम्मानित किया गया?
(a) हियोशी ताकेगावा
(b) मसाकी काशीवारा
(c) शिंची मोचिजुकी
(d) कोशी मात्सुमोतो
उत्तर:-
1. (b) लिस्बन
7 अप्रैल, 2025 को पुर्तगाल की राजकीय यात्रा के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिस्बन शहर के सर्वोच्च सम्मान "सिटी की ऑफ ऑनर" से नवाजा गया. यह सम्मान उन्हें ऐतिहासिक कैमारा म्युनिसिपल डे लिस्बोआ (सिटी हॉल) में एक भव्य समारोह के दौरान प्रदान किया गया. लिस्बन के मेयर कार्लोस मोएदास ने उन्हें इस सम्मान के प्रतीक स्वरूप शहर की चाबी भेंट की, जिससे राष्ट्रपति मुर्मू को मानद नागरिक के रूप में मान्यता दी गई.
2. (c) सतीश चाव्वा
सतीश चाव्वा को ओमान इंडिया ज्वाइंट इन्वेस्टमेंट फंड (OIJIF) का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है. यह फंड एक निजी इक्विटी पहल है, जिसे ओमान इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (OIA) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा मिलकर शुरू किया गया है. 8 अप्रैल, 2025 को की गई इस नियुक्ति की घोषणा, फंड की रणनीतिक वृद्धि और इसके पोर्टफोलियो के बेहतर प्रदर्शन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.
3. (c) शुद्ध जल और स्वच्छता से स्वस्थ बचपन
जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत पेयजल और स्वच्छता विभाग (DDWS) 8 से 23 अप्रैल 2025 तक पोषण पखवाड़ा के 7वें संस्करण में सक्रिय रूप से भाग ले रहा है. यह पहल महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की सक्षम आंगनवाड़ी योजना के अनुरूप है। इस अभियान की थीम है — "शुद्ध जल और स्वच्छता से स्वस्थ बचपन" (Shuddh Jal aur Swachhta Se SwasthBachpan), जबकि इसकी टैगलाइन है — "पूर्ण पोषण की शुरुआत, शुद्ध जल और स्वच्छता के साथ"। यह अभियान विशेष रूप से बच्चों के पोषण और समग्र स्वास्थ्य के लिए स्वच्छ जल एवं स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करता है.
4. (b) विराट कोहली
विराट कोहली ने 7 अप्रैल, 2025 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के एक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मैच के दौरान टी20 क्रिकेट में 13,000 रन पूरे कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम की. वे यह आंकड़ा छूने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं, जिससे उन्होंने टी20 प्रारूप में अपनी निरंतरता और श्रेष्ठता को एक बार फिर साबित किया है.
5. (b) राई
प्रसिद्ध राई लोक नर्तक और पद्मश्री से सम्मानित राम सहाय पांडे का 8 अप्रैल, 2025 को मध्य प्रदेश के सागर जिले में 92 वर्ष की आयु में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन बुंदेलखंड के पारंपरिक राई लोक नृत्य को समर्पित किया और उसे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई. पांडे जी लोक कला के क्षेत्र में एक प्रेरणास्रोत व्यक्तित्व माने जाते हैं.
6. (a) बिहार
बिहार का ऐतिहासिक शहर राजगीर एशिया कप 2025 की मेजबानी करेगा, जो हॉकी इंडिया और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के बीच हुए समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत तय किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे राज्य के लिए गर्व और सम्मान का क्षण बताया, जिससे बिहार के खेल जगत को नई पहचान मिलेगी.
7. (b) हेलेन टैंग
मुंबई के बॉम्बे जिमखाना में आयोजित जेएसडब्ल्यू इंडियन ओपन 2025 स्क्वैश टूर्नामेंट के फाइनल में अनाहत सिंह और करीम एल टॉर्की विजयी हुए. अनाहत सिंह की जीत: 17 वर्षीय भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी ने महिला एकल फाइनल में हांगकांग की हेलेन टैंग को 3-0 (11-9, 11-5, 11-8) से हराया.
8. (c) यूएसए
भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका ने 1 अप्रैल, 2025 को 13 दिवसीय द्विपक्षीय त्रि-सेवा मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) अभ्यास टाइगर ट्रायम्फ का चौथा संस्करण शुरू किया है. इस अभ्यास का उद्देश्य प्रभावी संकट प्रतिक्रिया और आपदा प्रबंधन के लिए दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच अंतर-संचालन को मजबूत करना है.
9. (b) ₹324 करोड़
पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब स्थित झज्जर-बचौली वन्यजीव अभयारण्य में राज्य की पहली तेंदुआ सफारी शुरू होने जा रही है. इस पहल का लक्ष्य अभयारण्य को एक इको-पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना है, जिससे पर्यटकों को तेंदुओं और अन्य वन्यजीवों को उनके प्राकृतिक आवास में देखने का अवसर मिले. पंजाब सरकार ने 2025-26 के बजट के तहत इस परियोजना के विकास के लिए ₹324 करोड़ का आवंटन किया है.
10. (b) मसाकी काशीवारा
हाल ही में जापानी गणितज्ञ मसाकी काशीवारा को 2025 एबल पुरस्कार (Abel Prize) से सम्मानित किया गया है, जो इस प्रतिष्ठित सम्मान को पाने वाले पहले जापानी हैं. क्योटो विश्वविद्यालय के प्रोफेसर काशीवारा (Masaki Kashiwara) को बीजगणितीय विश्लेषण और प्रतिनिधित्व सिद्धांत में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए सम्मानित किया गया.