प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(30-04-2025)

15वीं ब्रिक्स कृषि मंत्रियों की बैठक 17 अप्रैल, 2025 को कहाँ आयोजित की जाएगी?

(a) नई दिल्ली, भारत
(b) बीजिंग, चीन
(c) ब्रासीलिया, ब्राजील
(d) केप टाउन, दक्षिण अफ्रीका

2. हाल ही में पश्चिम बंगाल में कालीघाट स्काईवॉक का उद्घाटन किसने किया?

(a) नरेंद्र मोदी
(b) ममता बनर्जी
(c) अभिषेक बनर्जी
(d) अमित शाह

3. खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) 2025 के शुभंकर का नाम क्या है?

(a) शेरवीर
(b) गजराज
(c) गजसिंह
(d) सिंहवीर

4. हाल ही में इक्वाडोर के राष्ट्रपति चुनाव में किसने निर्णायक जीत दर्ज की?

(a) लुइसा गोंजालेज
(b) राफेल कोरिया
(c) डैनियल नोबोआ
(d) गिलर्मो लासो

5. कौन-सा देश AIKEYME 2025 में भाग लेने वाले नौ अफ्रीकी देशों में शामिल नहीं है?

(a) मेडागास्कर
(b) जिबूती
(c) घाना
(d) कोमोरोस

6. हाल ही में छठा बिम्सटेक शिखर सम्मेलन कब और कहां आयोजित किया गया?

(a) काठमांडू
(b) बैंकॉक
(c) ढाका
(d) नई दिल्ली

7. किसे हाल ही में एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?

(a) नजम सेठी
(b) शम्मी सिल्वा
(c) मोहसिन नकवी
(d) इनाम उल हक

8. रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने रेलवे में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं?

(a) आईआईटी दिल्ली और निति आयोग
(b) LTSU पंजाब और NSDC
(c) NSDC और आईआईएम अहमदाबाद
(d) IGNOU और रेल मंत्रालय

9. फीफा महिला विश्व कप 2035 की मेज़बानी कौन-सा देश करेगा?

(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) यूनाइटेड किंगडम
(c) ब्राज़ील
(d) कनाडा

10. शिवसुब्रमण्यम रमन को हाल ही में किस संगठन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?

(a) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
(b) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO)
(c) पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA)
(d) भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI)

उत्तर:-

1. (c) ब्रासीलिया, ब्राजील

केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 17 अप्रैल, 2025 को ब्राजील के ब्रासीलिया में आयोजित होने वाली 15वीं ब्रिक्स कृषि मंत्रियों की बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. इस वर्ष बैठक का प्रमुख विषय है — "ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग, नवाचार और न्यायसंगत व्यापार के माध्यम से समावेशी और टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देना. 

2. (b) ममता बनर्जी

हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के सबसे लंबे स्काईवॉक कालीघाट स्काईवॉक का उद्घाटन किया. यह स्काईवॉक 440 मीटर लंबा और 16 मीटर ऊंचा है, जो इसे शहर का सबसे बड़ा स्काईवॉक बनाता है. 

3. (c) गजसिंह

बिहार राज्य ने पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) 2025 की मेजबानी करते हुए इसके लिए अपना शुभंकर "गजसिंह" (Gajsingh) लॉन्च किया है. इस ऐतिहासिक आयोजन की मेजबानी 4 मई से 15 मई, 2025 तक की जाएगी. शुभंकर का अनावरण 14 अप्रैल, 2025 को पटना स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय में एक विशेष समारोह के दौरान किया गया. 

4. (c) डैनियल नोबोआ

इक्वाडोर के राष्ट्रपति डैनियल नोबोआ (Daniel Noboa) ने हाल ही में देश में हुए चुनावों में दूसरे कार्यकाल के लिए निर्णायक जीत दर्ज की है. उन्होंने लगभग 56% वोट प्राप्त किए और अपनी वामपंथी प्रतिद्वंद्वी लुइसा गोंजालेज को 1 मिलियन से ज्यादा वोटों के अंतर से पराजित किया. इक्वाडोर दक्षिण अमेरिका के पश्चिमी तट पर स्थित एक देश है. 

5. (c) घाना

भारत और नौ अफ्रीकी देशों ने 13 अप्रैल 2025 से तंजानिया के दार एस सलाम तट पर छह दिवसीय नौसैनिक अभ्यास, अफ्रीका-भारत प्रमुख समुद्री जुड़ाव (AIKEYME) की शुरुआत की है. यह AIKEYME का पहला संस्करण है, जिसकी मेज़बानी भारतीय नौसेना और तंजानिया पीपुल्स डिफेंस फोर्स (TPDF) द्वारा की जा रही है. इस एक्सरसाइज में तंजानिया, कोमोरोस, जिबूती, इरिट्रिया, केन्या, मेडागास्कर, मॉरीशस, मोजाम्बिक, सेशेल्स और दक्षिण अफ्रीका जैसी नौ देशों की भागीदारी है.

6. (b) बैंकॉक

छठा बिम्सटेक शिखर सम्मेलन 4 अप्रैल, 2025 को बैंकॉक, थाईलैंड में आयोजित किया गया, जिसका थीम "बिम्सटेक: समृद्ध, लचीला और खुला" था.  शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता बिम्सटेक के वर्तमान अध्यक्ष थाईलैंड ने की. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिखर सम्मेलन में भाग लिया. 

7. (c) मोहसिन नकवी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. उन्होंने 3 अप्रैल, 2025 को श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा की जगह यह पदभार संभाला. नकवी दो साल के कार्यकाल के लिए एसीसी अध्यक्ष के रूप में काम करेंगे. 

8. (b) LTSU पंजाब और NSDC

रेल मंत्रालय के तहत नवरत्न सार्वजनिक उपक्रम रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने रेलवे क्षेत्र में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी (एलटीएसयू), पंजाब और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. 

9. (b) यूनाइटेड किंगडम

यूनाइटेड किंगडम 2035 फीफा महिला विश्व कप की मेज़बानी करने के लिए तैयार है. इस संयुक्त बोली में इंग्लैंड, उत्तरी आयरलैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स के फुटबॉल संघ शामिल हैं. यह घोषणा फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो ने सर्बिया के बेलग्रेड में यूईएफए कांग्रेस के दौरान की.

10. (c) पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA)

शिवसुब्रमण्यम रमन को पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. उनका कार्यकाल पाँच वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक होगा, जो भी पहले हो. वे दीपक मोहंती की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल मई 2025 में समाप्त हो रहा है। रमन वर्तमान में भारत के CAG में उप नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं. 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

CTET VI-VIII Social Science Sampoorn Chapterwise Solved Papers 16200 Objective Question 2026

CTET VI-VIII Social Science Sampoorn Chapterwise Solved Papers 16200 Objective Question 2026 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts