आईआईएससी एशिया रैंकिंग 2025

  • टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) ने अपनी एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 जारी की, जिसमें पूरे महाद्वीप के शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों को मान्यता दी गई।
  • भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) सर्वोच्च रैंक वाला भारतीय विश्वविद्यालय है, जिसने 65.2 के स्कोर के साथ 38वां स्थान हासिल किया है।
  • इस वर्ष कुल 7 भारतीय विश्वविद्यालयों को रैंकिंग में शामिल किया गया है।
  • अन्ना विश्वविद्यालय भारतीय प्रविष्टियों में दूसरे स्थान पर रहा, जिसने 52.3 के स्कोर के साथ 111वां स्थान हासिल किया।
  • आईआईटी इंदौर 131वें स्थान पर है, उसके बाद महात्मा गांधी विश्वविद्यालय 140वें स्थान पर है।
  • शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंसेज और सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज को क्रमशः 146 और 149वां स्थान मिला।
  • जामिया मिलिया इस्लामिया इस सूची में सातवें स्थान पर है, जिसकी रैंकिंग 161 है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

The Union Cabinet has approved a budget of ₹11,718 crore for conducting the 2027 census.

The Union Cabinet has approved a budget of ₹11,718 crore for conducting the Census 2027. On December 12, Information and Broadcasting Minist...

Popular Posts