प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(02-05-2025)

1. एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी को किस पद पर नियुक्त किया गया है?

(a) वाइस चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ
(b) वाइस चीफ ऑफ द एयर स्टाफ
(c) एयर फोर्स ट्रेनिंग कमांड के प्रमुख
(d) इनमें से कोई नहीं

2. शिलांग-सिलचर ग्रीनफील्ड कॉरिडोर परियोजना किस दो राज्यों के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए बनाई जा रही है?

(a) नागालैंड और त्रिपुरा

(b) मेघालय और असम

(c) मिजोरम और मणिपुर

(d) अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम

3. WAVES 2025 सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था?

(a) प्रगति मैदान, नई दिल्ली
(b) इंडिया एक्सपो सेंटर, ग्रेटर नोएडा
(c) जियो वर्ल्ड सेंटर, मुंबई
(d) विज्ञान भवन, दिल्ली

4. लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा को हाल ही में किस पद का प्रभार सौंपा गया है?

(a) भारतीय सेना प्रमुख

(b) राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज के निदेशक

(c) उत्तरी कमान के जीओसी-इन-सी

(d) रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज के कमांडेंट

5. एयर मार्शल अशुतोष दीक्षित ने 1 मई 2025 को किस पद का कार्यभार संभाला?

(a) वायु सेना प्रमुख
(b) उप वायु सेना प्रमुख
(c) चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (CISC)
(d) सेनाध्यक्ष

6. हाल ही में ब्रिक्स की 15वीं कृषि मंत्रियों की बैठक किस देश में आयोजित हुई थी?

(a) भारत

(b) रूस

(c) दक्षिण अफ्रीका

(d) ब्राज़ील

7. हाल ही में BCCI द्वारा जारी नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में A+ ग्रेड में कितने खिलाड़ियों को शामिल किया गया है?

(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5

8. हाल ही में डेजर्ट फ्लैग-10 युद्धाभ्यास का आयोजन किस देश में किया जा रहा है?

(a) भारत
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) कतर

9. भारत के 23वें विधि आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) जस्टिस यू.यू. ललित

(b) जस्टिस दीपक मिश्रा

(c) जस्टिस दिनेश माहेश्वरी

(d) जस्टिस अरुण मिश्रा

10. अजय भूषण पांडे को हाल ही में किस अंतरराष्ट्रीय बैंक में उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया ?

(a) विश्व बैंक

(b) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष 

(c) एशियाई इन्फ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बैंक

(d) एशियाई विकास बैंक

उत्तर:-

1. (b) वाइस चीफ ऑफ द एयर स्टाफ

एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी को 2 मई 2025 से भारतीय वायु सेना के नए वाइस चीफ ऑफ द एयर स्टाफ (VCOAS) के रूप में नियुक्त किया गया है. वे एयर मार्शल एस पी धाकर का स्थान लेंगे, जो सेवानिवृत्त हो रहे हैं. 

2. (b) मेघालय और असम

शिलांग-सिलचर ग्रीनफील्ड कॉरिडोर परियोजना पूर्वोत्तर भारत की एक महत्वपूर्ण रणनीतिक बुनियादी ढांचा पहल है, जो मेघालय और असम के बीच बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. यह 166.80 किलोमीटर लंबा, 4-लेन एक्सेस-नियंत्रित कॉरिडोर मुख्यतः पहाड़ी इलाकों से होकर गुजरता है। इस परियोजना से क्षेत्र में लॉजिस्टिक्स, पर्यटन, रोजगार के अवसरों में वृद्धि के साथ-साथ अंतर-राज्यीय आर्थिक एकीकरण को भी बल मिलेगा.

3. (c) जियो वर्ल्ड सेंटर, मुंबई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मई 2025 को मुंबई में आयोजित WAVES 2025 सम्मेलन में अपने मुख्य भाषण में भारत की सांस्कृतिक और रचनात्मक अर्थव्यवस्था की क्षमता पर जोर दिया. उन्होंने भारत को एक "ग्लोबल स्टोरीटेलिंग पावरहाउस" बताया और "Orange Economy" का ज़िक्र करते हुए कहा कि कंटेंट, क्रिएटिविटी और कल्चर भारत के आर्थिक विकास का नया आधार बन सकते हैं.

4. (c) उत्तरी कमान के जीओसी-इन-सी

लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने आज उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (GOC-in-C) का कार्यभार संभाला. वे एक अत्यंत अनुभवी और सम्मानित सैन्य अधिकारी हैं. दिसंबर 1987 में उन्हें मद्रास रेजिमेंट में कमीशन प्राप्त हुआ था. उन्होंने एनडीए, आईएमए और डीएसएससी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से प्रशिक्षण प्राप्त किया है और नई दिल्ली स्थित नेशनल डिफेंस कॉलेज से भी उच्च स्तरीय रक्षा अध्ययन किया है. 

5. (c) चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (CISC)

1 मई 2025 को एयर मार्शल अशुतोष दीक्षित ने नई दिल्ली स्थित इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ मुख्यालय में चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (CISC) का पदभार संभाला. उन्होंने लेफ्टिनेंट जनरल जेपी मैथ्यू का स्थान लिया, जो 30 अप्रैल 2025 को सेवानिवृत्त हुए. 

6. (d) ब्राज़ील

हाल ही में ब्राज़ील की राजधानी ब्रासीलिया में 15वीं BRICS कृषि मंत्रियों की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में भारत की ओर से केंद्रीय कृषि मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया. बैठक का उद्देश्य BRICS देशों के बीच कृषि सहयोग, खाद्य सुरक्षा, जलवायु-संवेदनशील कृषि रणनीतियों और सतत विकास को बढ़ावा देना था. 

7. (c) 4

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने  टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है, जहां खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन और टीम में योगदान के आधार पर अलग-अलग ग्रेड में बांटा गया है. जिसमें 34 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. A+ ग्रेड में कुल 4 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा शामिल है. 

8. (c) जस्टिस दिनेश माहेश्वरी

भारत सरकार ने अप्रैल 2025 में सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस दिनेश माहेश्वरी को 23वें विधि आयोग (Law Commission of India) का अध्यक्ष नियुक्त किया है. इस आयोग में हितेश जैन (अधिवक्ता) और प्रोफेसर डी.पी. वर्मा (BHU) को पूर्णकालिक सदस्य बनाया गया है. यह आयोग 1 सितंबर 2024 को गठित किया गया था और इसका कार्यकाल 31 अगस्त 2027 तक निर्धारित किया गया है.

9. (c) संयुक्त अरब अमीरात 

भारतीय वायु सेना (IAF) ने डेजर्ट फ्लैग 10 (Desert Flag-10) बहुराष्ट्रीय वायु युद्धाभ्यास में हिस्सा लेने के लिए अपने एक दल को तैनात किया है. यह अभ्यास 21 अप्रैल से 8 मई, 2025 तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के Al Dhafra Air Base पर आयोजित किया जा रहा है. इसमें भारत सहित कुल 12 देशों की वायु सेनाएं हिस्सा ले रही हैं.

10. (c) एशियाई इन्फ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बैंक

पूर्व वित्त सचिव और राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (NFRA) के अध्यक्ष रहे अजय भूषण पांडे को हाल ही में एशियाई इन्फ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बैंक (AIIB) में उपाध्यक्ष (Investment Solutions) के रूप में नियुक्त किया गया है. AIIB एक बहुपक्षीय विकास बैंक है, जिसका मुख्यालय बीजिंग, चीन में स्थित है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

India's first deep tech startup policy

The Tamil Nadu government has unveiled India's first dedicated Deep Tech Startup Policy to strengthen its innovation-based development a...

Popular Posts